क्षेत्रीय
13-Nov-2020

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में अवैध उत्खनन लगातार जारी है चाहे वह रेत का हो या फिर मुरम का , छीपानेर में मुरम का पोकलेन के माध्यम से बड़े स्तर का खनन हो रहा हैं। और प्रशासन को इसकी जरा भी भनक नहीं , मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन करने बालों के हौसले इतने बुलंद है की मानो तमाम सरकार के कायदे कानून बोने साबित नजर आ रहे है।


खबरें और भी हैं