दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia की कारों में बड़ी तकनीकी खराबी सामने आई है, कंपनी ने अमेरिकी बाजार में 4,40,000 से ज्यादा वाहनों को रिकॉल किया है। इन वाहनों में कुछ तकनीकी खामियां सामने आई हैं, जिससे वाहन में आग लगने का खतरा है। कंपनी के इस रिकॉल में साल 2013 से लेकर 2015 के बीच मैन्युफैक्चर हुई Optima सेडान और साल 2014 से 2015 के बीच बनी हुई Sorento एसयूवी शामिल हैँ। Kia ने इन वाहनों के मालिकों से अपील की है कि वो अपने गाड़ियों को घरों के बाहर पार्क करें और वाहनों से दूर रहें। ऐसा माना जा रहा है कि इन गाड़ियों में उस वक्त भी आग लगने का खतरा है जब इनका इंजन बंद होगा। यानी कि पार्किंग में खड़ी कार में भी आग लग सकती है, इसके लिए वाहन का चलना जरूरी नहीं है। Kia का दावा है कि अब तक वाहनों में आग लगने की 6 घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें से 4 मामले Optima सेडान और 2 मामले Sorento एसयूवी में देखने को मिले हैं। हालांकि इन हादसों में किसी के जान जाने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि ये वाहन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हैं और इंडियन मार्केट से इसका कोई सरोकार नहीं है।