क्षेत्रीय
29-Nov-2020

चार पहिया, ट्रेक्टर, ट्रक-डंपरों के पीछे रेडियम की पट्टी लगाना वैसे सामान्य बात है लेकिन इसके लगने के बाद कई कीमती जाने बच जाती हैं क्योंकि पीछे से आने वाले वाहनों को चमकते रेडियम के नजर आने के बाद वे अपने वाहन धीमे कर लेते हैं पिछले दिनों श्रीराम सेवा समिति ने सडक़ पर खड़े होकर भारी वाहनों के पीछे साईड रेडियम पट्टी लगाया और शहर से गुजरने वाले अन्य सभी वाहनों में रेडियम पट्टी लगाने की मांग का ज्ञापन यातायात डीएसपी सुदेश सिंह को भी दिया। जुन्नारदेव के नेहरू स्टेडियम के उन्नयन की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव द्वारा रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है। आज विधायक सुनील उईके सहित पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ने खेल विशेषज्ञों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि स्टेडियम का कायाकल्प करीब 50 लाख रुपए से किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, पार्षद शरद कुरोलिया, रूपेश विश्वकर्मा, आर के बेग, रमेश साहू, घनश्याम तिवारी, आदि मौजूद रहे। शहर के अलग अलग दिनों में साप्ताहिक अवकाश को बदलकर व्यापारियेां की मांग पर रविवार कर दिया गया। लेकिन अब उसका भी पालन नहीं किया जा रहा है। त्यौहारों के लिए मिली छूट अब दुकानदारों की आदत बन चुकी है जिसके कारण रविवार को साप्ताहिक बंदी के नियम को भुला दिया गया है। वहीं रविवार होने के कारण श्रम विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी रविवार को निरीक्षण पर निकलने से बचते हैं। जिले में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं जिन्हे आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। करीब दो दर्जन संक्रमित ठीक होकर घर भी गए हैं जिसके बाद जिले में कुल सक्रिय मामले105ही हैं। मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 2108 पाजिटिव दर्ज किए जा चुके हैं जबकि 272 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अब तक सरकारी आंकड़ों में 38 संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 1965 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। असम सीआरपीएफ 136 बटालियन में पदस्थ तामिया के ग्राम बाशडोंगरी के जवान जीएस धुर्वे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर तामिया के बास डोंगरी लाया गया। जहा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर बटालियन के जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी ।


खबरें और भी हैं