पूर्व विधायक किशेार समरीते की जमानत निरस्त, भोपाल की विशेष अदालत मे होगी सुनवाई वनविभाग ने स्पेक्टिकल कोबरा का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जिला अधिवक्ता संघ कार्य से विरत रहकर करेगा हड़ताल 1 पूर्व विधायक किशेार समरीते द्वारा प्रस्तुत जमानत के आवेदन को जिला सत्र न्यायालय के प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत ने यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि यह मामला उनके क्षेत्राधिकार क्षेत्र मे नही आता। अब इस पूरे मामले की सुनवाई भोपाल विशेष न्यायालय में 21 वे एडीजे की कोर्ट मे होगी। गौरतलब है कि पूर्व विधायक किशोर समरिते को बालाघाट पुलिस ने भोपाल से शनिवार को गिरफ्तार किया था। 13 जून को पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए समरीते को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष प्रस्तुत किया। समरीते की ओर से वकील ने रिमांड का विरोध करतेे हुए जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। मजिस्ट्रेट ने दोनेा आवेदनो को निरस्त करते हुए समरीते को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। 2 बुधवार को उकवा निवासी दीपक पटले के निवास में एक स्पेक्टीकल कोबरा दिखाई दिया, जिसकी सूचना वन विभाग उत्तर सामान्य को दी गई, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची, जहां रेस्क्यू टीम द्वारा स्पेक्टीकल कोबरा को सुरक्षित पकड़ा गया और उसे सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया। रेस्क्यू कार्यवाही में पी.आर. मदनकर वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा सा., कन्हैयालाल मडावी, सचिन पदमे वनरक्षक आदि शामिल रहे। 3 अधिवक्ता संघ बैहर के अधिवक्ताओं के विरूद्ध धनंजय चैधरी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अभद्र एवं अशोभनीय टिप्पणी करने के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने गुरुवार को कार्य से विरत रहकर एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को अवगत कराया है। इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष दिनेन्द्र सोनवाने और सचिव विकास श्रीवास्तव ने बताया कि परसाटोला भंडेरी निवासी धनंजय चैधरी के द्वारा 11 जून को फेसबुक सोशल मीडिया पर बैहर के अधिवक्ताओं के खिलाफ अशोभनीय, अभद्र एवं अपमानजनक लेख पोस्ट किया गया था, जिससे अधिवक्तागण अत्यधिक आहत हुए हैं। 4 पूर्व विधायक किशोर समरिते की रिहाई और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर साहू समाज बालाघाट संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा , इस दौरान उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो साहू समाज आंदोलन करने बाध्य होगा। 5 थाना किरनापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जामडी मे पड़ोस की 5 महिलाओं द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करने से वह घायल हो गई, जिससे उनको समुदायिक स्वास्थ केंद्र किरनापुर लाया गया था । भिवराम सरवरे ने अपनी पत्नि की घायल स्थिति की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनकी स्थिति गम्भीर होनेपर जिला बालाघाट समुदायक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया, जिससे उपचार के वक्त महिला मीरा बाई की मृत्यु हो गई। 6 आज बालाघाट जिले के वार्ड नं 24 में वैक्सीन केम्प आयोजित किया गया.. जिसमें वार्ड वासियो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमें दोपहर के 12 बजे तक 400लोगों ने वेक्सीन लगवाई .. कार्यक्रम में बालाघाट जिले के तहसीलदार ,स्वस्थ प्रभारी अंकित असाटी एवं वेक्सीनेशन कैंप के आयोजक दयाल वासनिक एवं उनकी टीम सम्मिलित रही....!!