पेंशनर्स एसोसिएशन ने लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन डाककर्मियों की दो दिवसीय काम बंद हड़ताल प्रारंभ पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर. सीसी टीवी में कैद हुई बालाघाट. मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी लंबित मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि गत कई वर्षो से उनकी मांगे लंबित हैं, लेकिन सरकार द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है जिससे पेंशनरों में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि शीघ्र मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। बालाघाट. कर्मचारी विरोधी दमनकारी नीतियों के विरोध में डाक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बालाघाट द्वारा राष्ट्रीय आव्हान पर दो दिवसीय धरना आंदोलन २८ मार्च से किया गया। जिसमें दोनों महासंघ एनएफपीई एवं एफएनपीओ से संबंध सभी कर्मचारी संगठनों के आवाज पर नि न मांगों के लिए हड़ताल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख मांगों में एनपीएस वापस लिया जाए एवं पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए। फे्रचाइजी आउटलेट एवं डाक वितरण योजना को रदद् किया जाए। हड़ताल में बड़ी सं या में डाक कर्मी शामिल रहे। पिछले कई महीनो से मुख्यालय किरनापुर में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं हो रही थीं. किंतु रात्रि को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पिछे आंबेडकर वार्ड में अज्ञात चोरो द्वारा चार मोटर साईकिल चुराई गई. जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग द्वारा सीसी टीवी की मदत से तस्वीर खंगाली गई.परिणाम स्वरूप पुलिस विभाग के द्वारा मनीष वानखेड़े के घर से चारो मोटर साइकिल को जप्त कर लिया गया है पुलिस थाने में आरोपी की गिरफतारी हेतु संद्दीघ्द व्यक्तियों को थाने में बुलाकर जांच कया है एवं बहुत जल्दी ही आरोपी पकड़ लिया जायेगा. भारतीय संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष साहेबलाल माहुले ने बताया कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड युनियन के नेतृत्व में २८-२९ मार्च को दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष २०१९ से ४ जी नेटवर्क की मांग की जा रही है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा मांगों पर अब तक अमल नहीं किया गया है। बीएसएनएल कर्मियों ने नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन का विरोध किया है मप्र यूनाटेड फोरम पावर इंप्लाईज एंव इंजीनियर्स के तत्वावधान में विद्युत विभाग संगठन के द्वारा अपनी मांगो को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमेें बताया गया कि निजीकरण हेतु जारी किए गए इलेक्ट्रीसिटी बिल २०२१ और स्टेण्डर्स बिडिंग डाक्यूमेंट के मसौदे को वापस लिया जाए और केरल के केएसईबी लिमिटेड की तरह मप्र मे भी सभी विद्युत कम्पनियों का एकीकरण कर एमपीएसईबी लिमिटेड का गठन किया जाने की मांग की है। गर्मी का मौसम आ जाने की वजह से जिले के जंगलों में अचानक आग लगना शुरू हो गई है। जिससे वन विभाग का काफी नुकसान होने से विभागीय अधिकारी चिंतित है इसी तरह का एक मामला परसवाड़ा के उत्तर वन सामान्य परिक्षेत्र अंतर्गत परसवाड़ा लामता मार्ग पर जंगल में भीषण आग लगी हुई है जबकि प्रतिवर्ष इस प्रकार की भीषण आग जंगलों में लगती है और हजारो की तादाद में पेड़-पौधे जलकर खाक हो जाते है।