क्षेत्रीय
नरसिंहपुर जिले में प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाबजूद कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। जिसके कारण जिले में चारों और हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना लोगों की जिंदगी में कहर बनकर टूट रहा है। कोई अपनों को लेकर अस्पताल जा रहा है तो कोई श्मशान। हालत ऐसे है कि लोगों के दिल और दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। ईएमएस टीवी हालातो का जायजा लेने अस्पताल पहुंचा तो यहाँ का मंजर भयावह था। जगह - जगह मरीजों की कतार, जमीन पर लेटे हुये मरीज ,आक्सीजन के लिए जद्दोजहद कर्मचारी कोरोना की डरावनी तस्वीर बया कर रहे थे।