क्षेत्रीय
07-Jun-2022

सीहोर जिले के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले कौनाझिर तलाब से अवैध तरीके से खनन कर मिट्टी बेची जा रही है, खनन माफियाओं द्वारा किसानों के नाम पर जल संसाधन विभाग से अप्रैल महीने में परमिशन ली गई थी, उक्त परमिशन को विभाग द्वारा परमिशन दिनांक से मात्र 15 दिन बाद निरस्त कर दिया गया था, इसके बाद भी लगभग 1 माह से मिट्टी का उत्खनन लगातार जारी है, और मिट्टी को किसानों के खेत में डालने की बजाय बेचा जा रहा है और मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है , खनन माफियाओं द्वारा किसानों के नाम पर ली गई पुरानी परमिशन दिखाकर खनिज विभाग और प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है उक्त मामले पर जब जल संसाधन विभाग के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब देकर उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


खबरें और भी हैं