क्षेत्रीय
27-Mar-2021

1 संक्रमण से होने वाली मौतों का ग्राफ नहीं थमा। हर दिन लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है शनिवार का दिन तो संक्रमण शहर के लिए और भी भयावह साबित हुआ। शनिवार को जानकारी के अनुसार 10 मौतें संक्रमण के कारण अथवा उसके वजह से उत्पन्न हुई समस्याओं के कारण हुई हालांकि जिला एवं स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में अभी भी मौतों की संख्या में कोई भी अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई बता दें कि जिले में आज भी कोरोना के22 पॉजिटिव मिले हैं जबकि कोरोना के नमूनों की रिपोर्ट अब भी करीब 780 से अधिक आनी बाकी है । बता दें कि जिले में 272 से अधिक कोरोनॉ पेशेंट आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं। 2 रविवार को लॉकडाउन और होली में बंद को देखते हुए आज शाम शहर में खासा भीड़ देखी गई फव्वारा चौक में कई बार जाम जैसी स्थिति बनी जिसे देखते हुए पुलिस विभाग ने रूट की भी डायवर्ट किया इस दौरान नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। 3 मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि, और राशन सहित कई समस्याओं को लेकर आज नगर निगम कांग्रेश पूर्व पार्षद दल के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान नगर निगम नेता पूर्व प्रतिपक्ष असगर अली वासु ने मांग की है कि जिले में लगातार कई मौतें हर दिन हो रही है जिसको देखते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज कराया जाना चाहिए 4 कोरोना के चलते होली का त्यौहार दुकानदारों के लिए खास फायदे का त्यौहार बनकर नहीं आया । इस बार लाभ डाउन एवं होली के दिन बंद के चलते दुकानदारों में खासा मायूसी है रंग गुलाल पिचकारी के लिए ग्राहक का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही इन दुकानदारों में होली के दिन दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच दुकान खोलने को लेकर कुछ अफवाह भी चल रही है हालांकि इन अफवाहों को प्रशासन ने सिरे से खारिज कर दिया है। 5 रोजगार कार्यालय एवं जिला प्रशासन के द्वारा एमएलबी स्कूल में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 26 मार्च एवम 27 मार्च को आई 10 कम्पनियों ने युवाओं का चयन किया। जिला रोजगार अधिकारी माधुरी भलावी ने बताया कि दो दिनो में करीब 100 लोगो का रजिस्ट्रेशन हुआ है। 6 गर्मी के दस्तक देते ही जुन्नारदेव नगर में पेयजल संकट गहराने लगा है| वार्ड क्रमांक 16 मे विगत 5 दिनों से नपा के द्वारा पेयजल की आपूर्ति नही किये जाने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगो को पानी के लिए घर से बाहर सैकड़ो मीटर दूर पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। 7 कोरोना महामारी की चैन तोड़ने में लिए नगर के समस्त चौराहों पर फिजिकल डिस्टेंस, फेस मास्क सेनीटाइजर का उपयोग करने की मुनादी जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा की जा रही हैl सीएमओ सत्येंद्र सालेवार के आदेश पर नगर पालिका कर्मचरियो द्वारा संपूर्ण नगर एवं मार्केट में कोविड-19 से सुरक्षा की समझाइए दी जा रही है| 8 शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्थानीय टेलेण्ट राईजिंग किड्स वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थिंयों, अभिभावकों एवं समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल के सिटी ऑफिस बड़वन प्रांगण से ईएलसी चौक शिवाजी स्मारक तक विद्यार्थिंयों द्वारा समाज में फैली नशे की आदतों पर रोक लगाने हेतु जन-जन के बीच जागरूकता संदेश प्रेषित किया गया। 9 होली पर गुदगुदाने वाले अखबार हास्य बुलेटिन का विमोचन एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अतुल सिंह द्वारा किया गया। प्रतिवर्ष दशहरा मैदान में में होने वाले हास्य कवि सम्मेलन को इस बार कोरोना के कारण रद्द किया गया है। जिसके बाद कवि सम्मेलन आयोजको ने यह बुलेटिन ही जारी कर दिया। 10 इधर से आलू डाला और उधर से चिप्स निकल गया, जिसको सुखाने के बाद आलू से 5 गुना अधिक कीमत मिलती है । ग्राम जमुनियाँ के युवा समाजसेवी अरविंद पटेल की पहल पर दर्पण व सूरज स्व सहायता समूह की महिलाओं को चिप्स मशीन व उसे चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। 11 कोविड 19 के अंतर्गत जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुए किरदार संस्थान ने सादगी के साथ विश्व रंगमंच दिवस को मनाया। विश्व रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में किरदार संस्थान के द्वारा दोपहर में शहर के प्रमुख चौराहों एवं बस स्टैंड में मास्क का वितरण किया एवं लोगो को कोरोना से जागरूक किया। संस्थान द्वारा वर्चुअल रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हरिशंकर परसाई जी द्वारा लिखित "एक लड़की पाँच दीवाने" का पाठन किया गया। 12 भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने होली की शुभकामनाएं देते हुए जनता से अपील की है कि होली अपने घरों में ही मनाए।कोरोना से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करे। 13 भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर नाट्य विधाओं की विशेषता बताते हुए सभी को रँगप्रेमियो को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है। 14 विपणन सहकारी समिति छिंदवाड़ा के द्वारा चना खरीदी की तैयारियों का जायजा लेने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एनएस वरकडे द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने बोरे बारदाना की जांच भी की। 15 जुन्नारदेव नगर के मुख्य सड़क मार्ग की पुलिया के उपर सडक पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आए हैं । पुलिया से लेकर बन्धे के अंतिम छोर तक मुख्य सडक जर्जर स्थिति में पहुंच गई है । संबधित विभाग के व्दारा कई बार मरम्मत भी कराया गया ।लेकिन बारिश के कारण पुलिया से लेकर रेलवे गेट तक सड़क बडी ही गंभीर स्थिति में पहुँच चुकी हैं । जिससे वाहन चालको को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 16 श्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क सुंदरकाण्ड पाठ किया जाता है इसी क्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के घर मे संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया।


खबरें और भी हैं