क्षेत्रीय
27-Nov-2020

1. जबलपुर जिले में पिछली रात 15 वर्षीय किशोरी की बहादुरी ने बुरी नीयत के साथ झाडिय़ों में खींच ले गए मनचले को भागने पर मजबूर कर दिया। किशोरी ने पूरी ताकत से मुंह दबाए आरोपी से खुद को छुड़ाया और फिर दांतों को उसके हाथ में जोर से गड़ा दिया। चीख के साथ आरोपी को मौके से भागना पड़ा। हड़बड़ी में उसका मोबाइल भी मौके पर छूट गया। किशोरी के शोर मचाने पर राहगीर भी पहुंच गए। किशोरी ने खुद को तो बचा लिया, लेकिन धनवंतरी नगर चैकी पहुंची के स्टाफ का रवैया शर्मसार कर देने वाला निकला। महिला स्टाफ न होने का हवाला देते हुए वे ढाई घंटे तक एफआईआर दर्ज करने से टालते रहे। 2. कान्हा के जंगल से भटक कर जबलपुर पहुंचे दो हाथियों में एक आज सुबह नौ बजे बरगी के मोहास में कैनाल के पास मृत मिला। दूसरे हाथी का भी पता नहीं चल रहा है। हाथी की मौत की खबर मिलते ही डीएफओ सहित वन अमला मौके पर पहुंच गया। हाथी की मौत की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं। बरगी पुलिस ग्रामीणों को दूर रखने के प्रयास में जुटी है। हाथी की मौत कैसे हुई, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। उसके शरीर पर कहीं कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। वेटरनरी के चिकित्सकों से हाथी का पीएम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। दोनों हाथी मंगेली से बरगी कैनाल के रास्ते आगे नरसिंहपुर की ओर बढ़ रहे थे। 3 भोपाल के इकबाल मैदान पर प्रदर्शन कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में फंसे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। उन्हें आज सुबह हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत दे दी। उनके वकील अजय गुप्ता ने बताया कि हाई कोर्ट ने आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही आदेश की कापी भी मिल जाएगी। तलैया पुलिस ने उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में छह लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। सिर्फ मसूद की गिरफ्तारी होना शेष रह गई थी। 4 रेलवे ने आगामी 1 दिसम्बर से जहां कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है तो वहीं कुछ अन्य ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली कई गाडिय़ों का 1 दिसम्बर 2020 से समय में बदलाव हो रहा है तो मुंबई-हावड़ा-मुंबई मेल भी इसी तारीख से प्रारंभ हो रही है. रेलवे बोर्ड द्वारा हावड़ा- सीएसएमटी - हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी. 5 दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर मंडल के डीआरएम मनेंद्र उप्पल नैनपुर से गढ़ा तक रेल ट्रैक और प्लेटफॉर्म की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जबलपुर पहुंचे। डीआरएम के साथ रेलवे के आला अधिकारी भी आए। रेलवे की टीम ने ग्वारीघाट और गढ़ा रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के बाद गढ़ा स्टेशन में मालगाडिय़ों में लोडिंग- अनलोडिंग की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। साइडिंग में फैली अव्यवस्था पर डीआरएम ने रोष व्यक्त किया। डीआरएम की टीम गढ़ा से ग्वारीघाट स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन से लौटीं। इस दौरान डीआरएम ने विंडो इंस्पेक्शन किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्टेशन में प्लेटफॉर्म का रखरखाव सही तरीके से नहीं होने पर अधिकारियों को डांट लगाई। 6 रेल कर्मचारियों को उचित इलाज देना रेलवे की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इस जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। रेलवे लगातार रेल कर्मचारियों के विरोध में तुगलकी फरमान निकाल रहा है, जिससे बीमार कर्मचारियों की परेशानी बढऩे लगी है। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 23 नवंबर को एक तुगलकी फरमान निकाला था, जिसमें कहा गया था कि रेल कर्मचारियों को निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा पर रोक लगा दी। इसके तहत रेलवे अस्पताल से केवल सरकारी अस्पताल या आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले अस्पताल में ही रेल कर्मचारी और उनके स्वजन रेफर किए जाएंगे। 7 जबलपुर कैंट बोर्ड द्वारा सदर चैथे पुल आने वाली रास्ता खराब हो गई है में है जो कि 2 साल पहले रोड का इस का टेंडर हो चुका है लेकिन अभी तक रोड नहीं बने हैं जिससे आज वहां के रहवासी आम नागरिकों ने चक्का जाम करके यह उन नगर निगम को चेतावनी दी है कि अगर रूट नहीं तो टैक्स नहीं। सड़क के लिये नागरिकों द्वारा किय चक्काजाम करीब दो घंटे तक चला। 8 जबलपुर के गंगा नगर इलाके में गुरुवार को भू माफिया की एक ऐसी करतूत सामने आई जिससे दर्जनों लोगों की ज़िंदगी भर की गाढ़ी कमाई तो डूब गई वही प्रशासन भी हैरत में पड़ गया।दरअसल इलाके में एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला यहां अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचा।प्रशासन ने जब जांच पूरी की तो पता चला कि कुछ भू माफियाओं ने सीलिंग की ज़मीन को अपना बताकर लोगो को बेच दी। लोगों ने वहां अपने मकान भी बनवा लिए। इनमे कई ऐसे थे जिन्होंने रिटायर होने पर अपना सारा पैसा इसमें लगा दिया था तो कई ऐसे थे जिन्होंने इसके लिए लाखों का लोन लिया था। प्रशासन का कहना है कि करीब 5 एकड़ की ज़मीन भू माफियाओं ने बेच दी है।हालांकि प्रशासन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कह रहा है वही भू माफियाओं के शिकार लोगो को भी एफआईआर दर्ज करवाने की नसीहत दे रहा है पर सवाल यह उठता है कि जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई लगाकर आशियाना बनाया उन्हें सिर्फ एफआईआर से क्या वापस मिलेगा। 9 विशेषज्ञों ने जिले में कोरोना की दूसरी लहर में नवंबर के आखिर में संक्रमण बढऩे की संभावना जताई थी। गुरुवार 26 नवंबर को यह संभावना सच होती सी नजर आ रही है, बीते दिनों में नए मरीजों की कम संख्या के बाद अब बुधवार की तुलना में इसमें दोगुना उछाल आया है। एक दिन में 85 नए संक्रमित मिलना चिंता की बात है, लोगों की लापरवाही अब घातक साबित हो सकती है। निजी अस्पतालों में कई ऐसे मरीज हैं जो गंभीर स्थिति में हैं, जानकार मानते हैं कि गर्मी की तुलना में इस मौसम में वायरस का असर ज्यादा घातक होगा।


खबरें और भी हैं