क्षेत्रीय
06-Apr-2022

जबलपुर में लगी भीषण आग पाटन शाहपुरा मार्ग पर स्थित ग्राम धनेटा के पास शुभा जंगल में भीषण आग लग गई आग इतनी विकराल थी कि कुछ ही घंटों में देखते ही देखते पूरा जंगल चपेट में आ गया 4 से 5 किलोमीटर के एरिया में फैले जंगल मैं आग फैल गई ग्रामीणों द्वारा सुबह लगभग 9:00 बजे फायर बिग्रेड को आग की सूचना दी तब तक आप पूरी तरह से विकराल रूप ले चुकी थी दोपहर तक कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया था । जबलपुर बरगी थाना अंतर्गत क्राइम ब्रांच व खाद्य विभाग की टीम ने नमकीन फैक्ट्री में छापा मारा सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि घटिया क्वालिटी का रिफाइंड तेल इस्तेमाल कर रहे थे। भाजपा ने अपने 42वें स्थापना दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम हुए सुबह बाइक रैली निकाली गई, जो निर्धारित मार्गो से होती हुई दीनदयाल चौक पहुंची, जहां पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्याप्रण किया गया। इसके साथ पार्टी का ध्वज लहराया गया। नगरीय स्तर पर 954 बूथ और ग्रामीण स्तर पर 1175 बूथ पर आयोजन हुए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद देश में सकारात्मक परिवर्तन नजर आया है। 1951 से लेकर जनसंघ और उसके बाद बनी भाजपा जिसके दो सांसद थे, वो आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। ये हमारी राष्ट्रवादी सोच, राष्ट्रवादी नीति, भारत की मजबूती संबंधी लक्ष्य के कारण हुआ है। जबलपुर के कुछ शातिर जालसाजों ने लाखों रु की ठगी जिसका खुलासा किया है ईओडब्ल्यू ने,ईओडब्लू के मुताबिक जालसाजो ने कार खरीद कर बैंक से पहले 16 लाख रुपए फाइनेंस कराए और फिर उस कार को बेच दिया ,इतना ही नही आरोपीयो ने फाइनेंस के पैसे बैंक में जमा ना करते हुए 1600000 रुपए की धोखाधड़ी करते हुए दूसरे बैंक के नाम से फर्जी एन.ओ.सी बनाकर आरटीओ कार्यालय में जमा भी करवा दी,फिर कार को दूसरे के नाम ट्रांसफर भी करवा दी,इसकी शिकायत मिलने पर ईओडब्ल्यू ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है जबलपुर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यक्रम के संबंध में मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया दिनेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संघ का चुनाव कार्यक्रम संपन्न किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं वही मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव लिए मतदाता सूची आज दी गई है वही 11 अप्रैल 12 अप्रैल की शाम तक इस चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे वही 13 अप्रैल को फॉर्म का सत्यापन एवं जिन्हें अपने नाम चुनाव से वापस लेने हैं ऐसे प्रत्याशी अपने फॉर्म को 13 अप्रैल को वापस ले सकते हैं वही चुनाव 25 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक संपन्न कराए जाएंगे और अगर समय बचा तो उसी दिन मतों की गिनती की जाएगी नहीं तो अगले दिन 26 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी जिसको लेकर एक समिति का गठन किया गया है जो कि पूरी चुनाव प्रक्रिया पर अपनी निगरानी रखेगी


खबरें और भी हैं