क्षेत्रीय
28-May-2021

1 कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमज़ोर पड़ती जा रही है,जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार आज भी 7 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,आज 25 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है,वही 110 लोगो का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।साथ ही 6 लोगो का अन्तिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ में कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी से गुजर रहे छिंदवाड़ा जिले के जरूरतमंदों के लिए 25 हजार राशन के किट उपलब्ध करवाए हैं जिन्हें छिंदवाड़ा के कांग्रेसी कार्यकर्ता जरूरतमंदों को चिन्हित कर वितरित करेंगे छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के लिए भी 6000 राशन किट अलग से उपलब्ध कराए गए है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथऑक्टे ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के दौर में पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा सांसद ने छिंदवाड़ा के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर दवाइयां और जरूरतमंद लोगों को राशन किट उपलब्ध कराए हैं.राशन किट वितरण का कार्यक्रम सुंदर देवरे नगर में हुआ संपन्न. 3 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज प्रदेश के सहकारिता एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने जिला आपदा प्रबंधन समूह की वर्चुअली बैठक ली,इस दौरान मंत्रीभदोरिया ने जिला आपदा प्रबंधन समूह के सभी सदस्यों से सुझाव मांगे ..जिस पर सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव भी बैठक के दौरान दिए,इन सुझावों के मद्देनजर ही आगामी एक-दो दिनों में जिले में लॉकडाउन रहेगा या नहीं इस पर फैसला आ सकता है,इसके अलावा बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य रमेश पोपली,कांता ठाकुर,कलेक्टर सौरभ सुमन,एसपी विवेक अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व सदस्य मौजूद थे। 4 ग्राम सांजपानी में 1500 घनमीटर एवं ग्राम टॉप तहसील चांद में 180 घनमीटर कुल 1680 घनमीटर लगभग 560 ट्राली का अवैध भण्डारण का केस बनाया है तथा ग्राम बाँसखेड़ा एवं लालगांव में नदी के रास्ते को तहसीलदार व थाना प्रभारी चांद के साथ कटवाया है। ऋषि वैष्णव की शिकायत पर ठेकेदार के विरुद्ध अवैध खनन का केस बाड़ीबाड़ा में बनाया है। 5 हम फाउंडेशन भारत के सदस्य सोनू साहू की बेटी वाणी साहू का जन्मदिन मनाया गया एवं सोनू साहू के सहयोग से एक बेसहारा बिटिया वार्ड 17 निवासी 17 वर्षीय अंकिता यादव साइकिल प्रदान की , गौरतलब है कि अंकिता यादव के माता पिता का देहांत हो चुका है उसे साइकिल की बहुत आवश्यकता थी आज उसे इस कार्यक्रम में हम फाउंडेशन भारत के महाकौशल प्रांत के सेवा प्रमुख सत्येंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर ,महिला संस्कृति इकाई अध्यक्ष अंजना त्रिपाठी ,सचिव श्रद्धा नेमा, नितेश गुप्ता, आदि की उपस्थिति में साइकिल भेंट की गई । 6 सरकार बड़े गर्व से यह दावा कर रही है कि राज्य में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों के लिए पक्का मकान मुहैया कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर पर ग्राम पंचायत शिकारपुर के सामने फूटे घर में रह रहे माहोरे समुदाय के एक परिवार के 2 लोगो की स्थिति को देख कर यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार के दावे में कितनी सच्चाई है। शिकारपुर पंचायत एक बुजूर्ग जगगूलाल यादव अपनी पत्नी नान्ही के साथ एक टूटे फूटे घर में किसी तरह अपना सिर छिपाने को विवश है.पीड़ित ने अपनी लाचारी बताते हुए कहा कि घर पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बरसात के पूर्व घर नहीं बना तो पीड़ित के समक्ष और भी विकट समस्या उत्पन्न होगी। सरकार की ओर न ही अब तक घर मिल सका है नहीं शौचालय। गांव में सभी को सरकारी सुविधा मिल रही है पर हम गरीब परिवार को पूछने वाला कोई नहीं है।वह एक सप्ताह से पंचायत़ मे अपनी समस्या लेकर पहुच रही है,किंतु पंचायत़ मे सचिव और पटवारी न मिलने परेशान है. 7 कोंग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी कि लॉक डाउन से आम जनता के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है इसको देखते हुए प्राइवेट सेक्टर और सरकारी सेक्टर के लोन माफ कर दिए जाए एवम 3 माह का बिजली का बिल माफ किया जाए। 8 दिव्यांगों के लिए कोरोना से बचाव हेतु वेक्सीनेशन स्पेशल केम्प का आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया जंहा गणराज वेलफेयर सोसाइटी छिंदवाड़ा के महाराजा परिवार द्वारा दिव्यांग जनों को शुद्ध सात्विक भोजन एवं पानी दिव्यांग जनों को प्रदान किया गया।जंहा महाराजा परिवार की श्रीमती अंजना आशीष त्रिपाठी श्रीमती शंपा राय निशा यादव , निशांत यदुवंशी, करण मालवीय , तनु डेहरिया एवं महाराजा परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। 9 कीर्तिश केअर फाउंडेशन यूनिकॉर्न क्लब द्वारा पुनर्वास केन्द्र प्रताप शाला में यूनिकॉर्न क्लब की सी एस ओ श्रीमती अंजना त्रिपाठी के जन्मदिन पर पौधरोपण किया गया जिसमें विशेष रूप से यूनिकॉर्न क्लब अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नेमा एवम प्रशासनिक अधिकारी पंचलाल चंद्रवंशी ,हर्षा वनोदे,संदीप जैन,पायल त्रिपाठी उपस्थित रहीयूनिकॉर्न क्लब द्वारा प्रत्येक माह पौधा रोपण का कार्य किया जायेगा। 10 जुन्नारदेव के शासकीय नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय वैक्सीन सेंटर में युवाओं की लंबी कतारें देखी जा रही है |युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है |वैक्सीनेशन सेंटर में शासकीय सामुदायिक केंद्रर जुन्नारदेव के सुभाष चौरासेे, अनिल भोंडेकर ,पल्लवी जयसवाल, जीनत सिद्दकी द्वारा किया जा रहा वैक्सीनेशन | 11 छिन्दवाड़ा शहर में श्री विद्यार्थी रामायण मंडल संकीर्तन समिति के द्वारा प्रति शनिवार साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में श्री रामचरितमानस का शास्त्रीय संगीत की धुन में आधारित सहभजन होने वाला पाठ जो कि विगत 56 वर्षों से लगातार होते आ रहा हैं विगत 2 माह से वर्तमान परिस्थितियों के कारण मण्डल परिवार के सभी सदस्यो के द्वारा अपने अपने घरों में करते हुए मण्डल परम्परा का निरंतर निर्वहन किया जा रहा हैं जो कि अब बदलते समय के साथ आने वाले समय मे परिस्थितियों के अनुकूल होते तक अनिश्चित समय तक प्रत्येक शनिवार को मडंल के सभी सदस्य ज़ूम एप के माध्यम से सामूहिक रूप से कार्यक्रम में सम्मिलत होते हुए, आज हुई मीटिंग में मंडल के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यो ने सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए वर्चयुल रूप से ही प्रति शनिवार को रामचरितमानस का पाठ करने का निर्णय लिया। 12 नगर निगम कर्मचारी संघ की मांग पर , प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया गया जिसमें निगम कर्मचारियों के परिजनों को वैक्सीन लगाई गई 27 एवं 28 मई को चले इस विशेष अभियान में करीब 300 से अधिक कर्मचारियों के परिजनों ने इसका लाभ लिया 13 जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से वार्ड क्रमांक 16 में पुलिया निर्माणा कराया जा रहा है | जहां आज शुक्रवार की सुबह अज्ञात चोरों द्वारा ठेकेदार के स्टोर रूम से 2 एचपी की मोटर चोरी कर ली गई |जिसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज की गई है सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया | उल्लेखनीय है कि यह पुलिया 22 लाख रुपए की लागत से पिछले वर्ष से बनाई जा रही है , जिसका निर्माण कार्य जारी है 14 जंहा केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेंत्रों को विकास करने की सोच रखते हुए गांव-गांव पक्की सड़कों का निर्माण कराने के लिए प्रधानमंत्री सड़क से लेकर मुख्यमंत्री सड़क योजना चलाते हुए करोड़ो रूपए खर्च किए जा रहे है। लेकिन इस योजना की आड़ में उनके ही नुमाइंदे पलीता लगा रहे है। मोहखेड विकासखंड अंतर्गत पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के ग्रहग्राम रजोलारैयत से रजोलामाल तक पीडब्ल्यूडी सड़क योजना के तहत हाल ही में रोड का निर्माण किया गया है, लेकिन इस निर्माण में अधिकारियों और ठेकेदार ने किस तरह निर्माण को अंजाम दिया है.वह चंद दिनो में ही पोल खुल गई। खास बात यह है कि इस पूरे निर्माण कार्यो में अधिकारियों से लेकर नेताओं की कमीषनखोरी का शिकार यह मार्ग हो गया। जिसके कारण अभी से ही जगह दरारें व कई जगह धंस चुकी है। जिसकी मरम्मत भी किया जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर इतनी गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण होने तक विभाग के जिम्मेदारी अधिकारी कहा छुपे रहते है। या यू कहे कि निर्माण के दौरान केवल अधिकारी मॉनिटरींग के नाम पर खानापूर्ति करते है। इसका बड़ा उदाहरण इस मार्ग है जो हाल ही में बने है। 15 शुक्रवार को नगर निगम के राजस्व अमले ने पुलिस अधिकारियो ने शहर में पैदल भ्रमन कर कर्फ्यू उल्लंघन करने वाले दुकान संचालको पर कार्यवाही की, इस दौरान तीन दुकानदारो पर चालानी कार्यवाही करते हुए अमले ने 3500 रुपए एवं 100 बिना मास्क घूम रहे लोगो पर 10,000 रूपये का जुर्माना वसूल किया, कार्यवाही करने वाले दल में डीएसपी चंद्रशेखर पांडे कोतवाली टीआई मनिषराज भदौरिया सहित पुलिस बल एव अन्य अधिकारी शामिल थे, 16 शिवसेना नेता नितिन राय द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुये स्थानीय गुलाबरा में बारह ज्योर्तिलिंग पूजन किया गया ताकि संपूर्ण जिले में सुख शांति समृद्धि बनी रहे और इस कोरोना महामारी से जिलेवासियों को राहत मिले । इन्ही भावनाओं को देखते हुये शिवसेना द्वारा 12 ज्येर्तिलिग पूजन किया गया है और इस कोरोना महामारी से राहत दिलाने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है जिले में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे एवं सभी 12 ज्योर्तिलिंग का विर्सजन माॅ नर्मदा में किया जायेगा ।


खबरें और भी हैं