भाजपा सांसद का दर्द, अपने ही कर रहे बदनाम बालाघाट में पूरे मई रहेगी लॉकडाउन जिला चिकित्सालय में शुरू की जाए प्लाज्मा थेरेपी, विधायक गौरीशंकर बिसेन ने की सीएस से चर्चा 1 कोरोना महामारी में जिले के जनप्रतिनधियों में बालाघाट सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार हुए है। यहां तक कि बिसेन को अपने जन्म दिन पर भी आलोचना का सामना करना पड़ा। ईएमएसटीवी और जबलपुर एक्सप्रेस से चर्चा करते हुए सांसद ढालसिंह बिसेन की व्यथा सामने आई तो उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए अपनों को भी लपेटे में ले लिया । उसमें ज्यादातर उनके पार्टी के लोग शामिल है। कोरोना काल के दौरान सासंद बिसेन कहीं भी नजर नही आए। इस पर सासंद ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि कोरोना काल में मेरे करीबी लोग संक्रमित हुए। उन्होंने कहा कि मेरे चाहने वालों ने सलाह दी कि अपने को सुरक्षित रखते हुए लोगो की सेवा करे। इसी को ध्यान इ रखते हुए मैंने लोगों की सेवा की और मैने इस कार्य मे कभी अपने को पीछे नही रखा। उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो कांफ्रेसिंग और टेलिफोन के माध्यम से हमेशा अधिकारियो को निर्देशित किया। सांसद बिसेन ने कहा कि आज मीडिया में मेरी आलोचना हो रही है। लेकिन मुझे इस बात का अहसास हो गया है कि मेरी कथित निष्क्रियता को जानबुझ कर मुद्दा बनाया जा रहा है ताकि हमारे पार्टी के कुछ नेता अपने परिजनो के लिए अगले चुनाव में रास्ता निकाल सके। मुझे राजनीतिक अनुभव काफी ज्यादा है और मै समझ रहा हूं। सासंद ढालसिंह बिसेन का कहना है कि आज बालाघाट जिला चिकित्सालय में जो सिटी स्केन मशीन लगी है यह मेरे ही प्रयासो का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि बैठके आयोजित कर निर्देश और समीक्षा करना सभी को आता है। लेकिन काम कैसे किया जाता है यह सबको नही आता है। उन्होंने कहा कि यदि जिले के नेता इतने ही समक्ष होते तो पहले ही सिटी स्केन मशीन क्यों नही लगवा दी। 2 कोरोना संक्रमण की लहर को देखते हुए 9 अप्रैल 17 मई तक के लिए लाकडाउन लगाया था। लेकिन हालात को देखकर एैसा लग रहा है कि यह लाकडाउन पूरे मई माह तक जारी रह सकता है। आज जिला मुख्यालय मे आपदा प्रबधंन समिति की बैठक हुई। संभवत इस बैठक मे लाकडाउन को बढ़ाने के लिए मुहुृर लग जाएगी। लाकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रीचैहान ने पहले कहा था कि जिन जिलो में पाजीटिव रेट 5प्रतिशत से कम रहेंगी। वहां पर लाकडाउन हटाने पर विचार किया जाएगा। लेकिन कल उन्होने इन जिलो मे भी लाकडाउन हटाने से भी इंकार कर दिया 3 कोरोना मरीजों के ईलाज में कारगर मानी जाने वाली प्लाज्मा थेरेपी को लेकर बालाघाट जिला चिकित्सालय में इसका प्रबंध किये जाने के निर्देश सिविल सर्जन को पूर्व मंत्री एवं विधायक ने दिये है, ताकि वर्तमान में कोविड मरीजो को प्लाज्मा थेरेपी के लिए गोंदिया और नागपुर जाने में होने वाली समस्या से निजात मिल सकें और अनावश्यक परिवहन का बोझ न पड़े। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन की सिविल सर्जन से चर्चा के बाद अस्पताल प्रबंधन जिला चिकित्सालय में प्लाज्मा थेरेपी को करवाने की प्रक्रिया में जुट गया है और आगामी एक माह में इसकी पूरी व्यवस्था हो जाने के बाद बालाघाट जिला चिकित्सालय में प्लाज्मा थेरेपी प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी। जिससे जिले के कोविड मरीजो को प्लाज्मा थेरेपी के लिए गोंदिया और नागपुर नहीं जाना पड़ेगा। 4 किरनापुर तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम पानगांव में ट्रांसफार्मर जलने से विगत कुछ दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीण जन हो रहे थे परेशान । मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पानगांव में के ट्रांसफार्मर के जलने से कुछ दिनों से बिजली सप्लाई बंद होने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे थे,जिसे कनिष्ठ अभियंता ललित मार्को के निर्देशन में विभाग के लाइनमेन मुकेश कश्यप,सतीश राहंगडाले,रत्नेश मेश्राम,चंदेल,रवि अमाडारे व यसोराम जाम्बरे की टीम द्वारा बिजली सप्लाई ठीक की गई। 5 कोरोना महामारी से चारों ओर निराशा का वातावरण व्याप्त है ऐसे में परिवार समाज और जगत में सकारात्मकता का संचार करने आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनि राज के निर्देश से प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के प्रथम पारणा दिवस अक्षय तृतीया के पावन दिवस से श्री १००८ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अनावृत मंत्रों की गूंज के साथ शांति विधान का आयोजन किया जा रहा है। इस विधान में समाज के प्रत्येक परिवार के दो सदस्यों को शामिल किया जा रहा है।