मैदान में उतरे , CM के पुत्र कार्तिकेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से अपनी विधानसभा के नसरुल्लागंज में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु 20 विस्तरों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान नसरुल्लागंज के कोविड हेल्थ सेंटर पर मौजूद थे । कार्तिकेय ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली । कार्तिकेय ने अपने दादा दादी की स्मृति में बनाये गए प्रेम सुंदर ट्रस्ट की ओर से बुधनी विधानसभा के संक्रमित परिवारो के लिए 1000 आक्सीमीटर ओर 2000 थर्मामीटर प्रशासन को सौपे। इस दौरान अधिकारियों के साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, मंडल अध्यक्ष धीरज पंवार, विधायक प्रतिनिधि राजेश लखेरा, भाजपा नेता चंद्रकांत खंडेलवाल, शेष नारायण पंवार, राजेश पंवार, कपिल खंडेलवाल राजेंद्र सोनी, राजेंद्र पंवार मौजूद थे। नसरुल्लागंज से नितिन ठाकुर