अवैध शराब के खिलाफ कब होगी कार्यवाही ग्रामीण क्षेत्र मे गांव गांव बिक रही अबैध शराब बाढ़ से निपटने और राहत प्रदान के लिए कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक सीएम चौहान ने कुएँ में गैस रिसाव से हुई पांच लोगो की मौतों पर जताया दुख बालाघाट जिले के बिरसा तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके संचालित हैं जिन पर शाम होते ही दारूबाजों का जमघट लग जाता है। बेमुल्क नबाब इन नशाखोरो से गांव की शांति भंग हो रही है। परंतु पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग से शिकायत के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाया गया है जिससे अवैध रूप से दारू बेचने वाले एवं पीने वालों के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की अनदेखी के कारण जहां नशाखोर लोग गांव में आने जाने वाले बुजुर्गो व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार शुरू करते हैं। वहीं घर परिवार से भी आपसी कलह पैदा होने की खबरे भी अक्सर सामने आती रहती है। जिससे ना सिर्फ गांव की शांतिभंग हो रही है अपितु इन नशाखोरो और अवैध रूप से शराब बेचने वालो के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी पनपता दिखाई दे रहा है। अधिक एवं अति वर्षा की स्थिति में जिले में बहने वाली नदियों में बाढ़ आ जाने से किनारे बसे ग्रामों में पानी भरने लगता है। ऐसी स्थिति में बचाव एवं राहत के इंतजाम समय से पहले करने के मकसद से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई और उन्हें महत्वपूर्ण दिशा.निर्देश दिये गये। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों की सूची तैयार कर लें और नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा के अनुसार कौन से गांव कितने प्रभावित होंगे इसकी सूची पृथक से बनायें। बाढ़ से प्रभावित होने वाली ग्राम पंचातयों में ग्राम आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर बाढ़ की स्थिति में विस्थापित होने वाले लोगों के लिए स्थान एवं भवन चिन्हित कर लें। सभी तहसीलदारों एवं थानेदारों को अपने क्षेत्र के गोताखोंरों को चिन्हित कर उन्हें बाढ़ की स्थिति में मदद के लिए तैयार रखने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले की बिरसा तहसील के ग्राम कुदान में कुएँ में जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुई पाँच लोगो के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जहां सीएम चौहान ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने घटना में घायल बालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वही जिला प्रशासन बालाघाट को प्रभावित परिवारों को तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता देते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत प्रकरण तैयार कर राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं। जहां कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस दुर्घटना में प्रत्येक मृतकों के परिवारों को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से २०-२० हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होते ही आरबीसी-६-४ के तहत राहत राशि के प्रकरण भी तैयार किये जायेंगें। भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश और प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन, ग्राम बोरी लालबर्रा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित २० दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन बघेली बोली के पहले नाटककार, रंग निर्देशक हीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में २५ मई से शुरू हुई थी। जहां स्थानीय बच्चे और बैगा आदिवासी कलाकारों ने इस नाट्य कार्यशाला के आयोजत में लोक परंपराओं की उदारता को रेखांकित किया है। ईट राइट चैलेंज पार्ट-२ के अंतर्गत बालाघाट जिले के विभिन्न रिसोर्ट, होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी, डेयरी इत्यादि की हाइजीन रेटिंग किया जाना है। हाइजीन रेटिंग में कंपनी द्वारा ऑडिट किया जाता है एवं स्वच्छता के मापदंड तय किए जाते हैं और स्वच्छता के गुणवत्ता के आधार पर खाद्य प्रतिष्ठानों को हाइजीन रेटिंग दी जाती है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे ने बताया कि इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा कान्हा से लगे समस्त रिसॉर्ट संचालकों की मीटिंग ली गई एवं हाइजीन रेटिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगाटोला से एकोड़ी के बीच कार के सामने अचानक गाय आ जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ी व नाली में उतर जाने से दो युवक घायल हो गये। घायल दोनों युवकों को १०८ ए बुलेंस वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मामला संबंध में घायल विनोद पिता नारायण बिसेन २८ वर्ष निवासी आलेझरी ने बताया कि गुरूवार की दोपहर करीब २ बजे अपने गांव से बालाघाट किसी काम से गांव के ही दीपक पिता कोमल प्रसाद बिसेन २७ वर्ष के साथ कार से आ रहे थे, तभी यह हादसा घटित हुआ। घायल दोनों युवकों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बॉम्बे कार श्रृंगार में बुलेट को टक्कर मारने वाला पुलिस कर्मी का वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है मौके में उपस्थित लोगों का कहना था कि वो पुलिस का जवान शराब के नशे में था दोनो पक्षों के बीच जमकर वादविवाद हुआ जिसके बाद कोतवाली बालाघाट में रिपोर्ट दोनो ओर से की गई है मामला की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी ऐसा टीआई कोतवाली गहलोद साहब ने कहा है