3 महीने बाद नवविवाहित दंपतियों को मिला चेक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 13 मार्च को 1365 जोड़ों का विवाह स्थानीय दशहरा मैदान में हुआ था. जहां पर उपहार सामग्री में घटिया क्वालिटी कि शिकायत मिलने के बाद प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा इसकी जांच के निर्देश दिए गए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद अब गुणवत्ताहीन सामग्री होने के कारण नवविवाहित दंपतियों को नगर पालिक निगम के द्वारा चेक के जरिए राशि का भुगतान किया गया. टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर विक्रम अहके नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित अन्य भाजपा कांग्रेसी पार्षद मौजूद थे. मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल विद्यार्थियों का हंगामा 3 साल से परीक्षा नहीं होने से नाराज पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने आज मेडिकल कॉलेज पहुंच कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की डीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की. पैरामेडिकल विद्यार्थियों को कहना था कि उनके द्वारा वर्ष 2020 में एडमिशन लिया गया था। लेकिन पिछले 3 सालों से अब तक परीक्षाएं नहीं हुई है जबकि इस सत्र में फिर से नए विद्यार्थियों को प्रवेश दे दिया गया है। कक्षाएं नहीं लगने के कारण पैरामेडिकल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पाई है। महिला खिलाड़ियों को दी गई प्रताड़ना के विरुद्ध होगा उग्र आंदोलन भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा देश की गौरव महिला पलहवानों के साथ की गई ज्यादती एवं लगातार दी जा रही प्रताड़ना से आज जिला प्रदेश व देश की सम्पूर्ण नारी शक्ति आहत हैं। अपने दम और श्रम से भारत के लिये स्वर्ण रजत और कांस्य पद जीतने वाली यह महिला खिलाड़ी आज अपने हक के लिये आंसू बहा रही है। उक्त उदगार आज भोपाल से छिन्दवाड़ा आई मप्र कांग्रेस महिला उत्पीडुन निवारण प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका किरार ने राजीव भवन में आयोजित एक जिला स्तरीय बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मप्र महिला उत्पीड़न में प्रदेश में नंबर वन है और प्रताड़ना का यह क्रम जारी है। उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ ने प्रदेश स्तर पर महिला पहलवानों के पक्ष में आवाज उठाई है और यह लड़ाई जारी रहेगी। बैठक में प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष व पार्षद शिवानी सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थी आरटीओ और यातायात पुलिस की चेकिंग सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद एक बार फिर जिले में आरटीओ और यातायात पुलिस की चेकिंग की कार्यवाही तेज हो गई है। देर रात आरटीओ और यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें बिना परमिट चलने वाले वाहनों शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही हुई। मलेरिया रोकने निकला जागरूकता रथ शासन के निर्देशानुसार मलेरिया नियंत्रण विभाग के द्वारा आज एक जागरूकता रथ अपने कार्यालय से रवाना किया गया. जून के महीने को मलेरिया माह के रूप में मनाया जाता हैं बरसात के दिनों में इन्हीं समय मच्छरों से मलेरिया का खतरा बढ़ता है. नागरिकों को मच्छरों से बचाने का संदेश देने और साफ-सफाई की व्यवस्था बनाने जागरूकता रथ रवाना किया गया. एमएलबी स्कूल में प्रशिक्षण एमएलबी स्कूल में 31 मई से 3 जून तक 21वीं सदी के कौशलो पर आधारित सीसीएलई कार्यक्रम का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें अमरवाड़ा चौरईमोहखेड़सौंसर और पांढुर्ना के प्राचार्य और शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल सहायक संचालक आई एम भीमनवार एडीपीसी गिरीश शर्मा और उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य अवधूत काले विशेष रूप से मौजूद थे. फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुआ परिवार थावरी ग्राम निवासी एक परिवार फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि परिवार के पांच सदस्यों के द्वारा दोपहर में भोजन किया गया था जिसके बाद सभी को उल्टी और दस्त चालू हो गए ग्रामीणों के द्वारा डायल 108 को सूचना देकर परिवार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. कलेक्ट्रेट में एनएसयूआई का प्रदर्शन पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की मांगों के समर्थन में आज एनएसयूआई द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया गया. एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना था कि पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों की 3 साल से परीक्षा नहीं हुई है जिसके कारण उनका भविष्य अधर में लटक गया है एनएसयूआई ने इस बीच अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया. पाल समाज के भवन के लिए मिलेगी 10 लाख की राशि लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती समारोह में राज्यसभा सांसद एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मिकी भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू पहुंचे. जिनका पाल समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मिकी ने अपने सांसद निधि से पाल समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की । पाल समाज के बंधुओं ने राशि स्वीकृत करने पर खुशी जाहिर की । 31 मई को कर्मचारी सेवानिवृत्त 31 मई को शासकीय सेवा में कार्यरत कुछ अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं. जिनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन में सभी विभागीय कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे. इसी प्रकार जिला क्रीड़ा अधिकारी एचआर झिरवार भी सेवानिवृत्त हुए जिनकी सेवानिवृत्ति पर शिक्षा विभाग की टीम के द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई जबकि कलेक्ट्रेट में भी सहायक ग्रेड 3 दुर्गादास गजभिए सेवानिवृत्त हुए. नौतपा में नौ कुंड के बीच आग जलाकर साधना नौतपा में नौ कुंड के बीच आग जलाकर पिछले 14 वर्षों से लगातार दादाजी धूनीवाले के भक्त टीकाराम पाल छिंदवाड़ा के रोहना कला में साधना करते हैं. उन्होंने बताया कि दादा भक्तों और जिले की सुख समृद्धि और शांति के लिए उनके द्वारा यहां साधना प्रतिवर्ष नौतपा में 9 दिन की जाती है.