1. बालाघाट जिले के ग्रामिण क्षेत्रो को आवागमन से जोडने के लिये जहां सडक और पुल पुलियो का विभिन्न निर्माण एंजेसियो के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वही अनेक क्षेत्र ऐसे है कि अभी भी सडक और पुल पुलियो के ना होने से वंहा के लोग आवागमन से वंचित है। इस तरह की जानकारी जिले के ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रो से मिल रही है। इसी तरह जिले के परसवाडा, बैहर, बिरसा, किरनापुर एवं लांजी विकासखंड में निर्माण कार्य बंद होने की वजह से अनेक गांव के लोग आवागमन से वंचित हो रहे है। साथ ही वर्तमान में कुछ कार्य अधूरे में पडे हुए है। यही स्थिति बैहर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली बिठली-उकवा से दुगलई दूरी १६ किलोमीटर की है जंहा करीब ३ करोड रूपया खर्च हो चुका है। फिर भी लोगो को सडक की सुविधा नही मिल पा रही है। 2 नगरपालिका द्वारा नगर में स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं व कालीपुतली चौक में लगी प्रतिमा की सफाई कर उसका रंग रोगन कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण २०२१ प्रारंभ हो गया है जिससे नपा के प्रशासक कलेक्टर दीपक आर्य व नपा सीएमओ के निर्देश पर स्वच्छता के तहत नगर में लगाई गई शहीदों की प्रतिमाओं सहित अन्य प्रतिमाओं की सफाई कर उसको पेंट कराया जा रहा है। क्योंकि प्रतिमाओ पर धूल बैठ गई थी और प्रतिमाओं पर सालों से पेंट नहीं हुआ था। 3 कृषि कानून बिल के विरोध में दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के नेतृत्व में डॉ. राम मनोहर लोहिया चौक से किसान क्रांति रैली निकाली गई। रैली नगर के कालीपुतली चौक में पहुंच धरना आंदोलन में तब्दील हुई। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा लागू तीनों कृषि बिल की होली जलाकर कृषि कानून का विरोध करते हुये इस बिल को वापस लेने की मांग की गई। 4 बालाघाट जिले में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने शासकीय स्कूलों में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटरों की मांगों को लेकर २६ दिसम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुुंच जिला शिक्षा अधिकारी आरके लटारे को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन ने बताया कि आउटसोर्सिग के माध्यम से मध्यप्रदेश में सहायक ग्रेड ३ के पद के विरूद्ध डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन उन्हें २ माह से वेतन नहीं मिल पाया है। अल्प वेतन में काम करने के बावजूद नहीं मिलने से डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। 5 बालाघाट में नगर पालिका क्षेत्र के आज भी कई वार्ड एैसे है जहां की सडक़ भूमिपूजन का इंतजार कर रही है। यदि भूमिपूजन हो भी गया है तो ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। लेकिन अब नगरीय निकाय चुनाव की अधिसुचना जारी होने वाली है जिसके चलते शनिवार को वार्ड न ३२ मेें सडक़ का भूमिपूजन किया गया। 6. स्थायी रूप से मकान एंव दुकान पी डब्लु डी से लगभग १० वर्गफीट पर बने आवासो को प्रशासन के द्वार हटाया जा रहा है। जबकि रहवासियो के द्वारा ५०-६० वर्ष से इस जगह पर रहकर अपना जीवन व्यापन कर रहे है जिसके चलतेे आवासो को नही हटाने की मांग को लेकर कटंगी तिरोड़ी के ग्रामीणजन जिला मुख्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। 7. तिरोड़ी-तिरोड़ी मॉयल लिमिटेड में माईन मेट के पद पर कार्यरत तिलक चंद बागड़े के पुत्र प्रतीक बागड़े ने नीट की परीक्षा में 720 में से 580 अंक हासिल कर स्टेट लेवल पर 1907 वी रैंक प्राप्त कर प्रतीक को शासकीय गाँधी मेडिकल कालेज भोपाल में एम बी बी एस के लिए प्रवेश मिला है पिता तिलक चंद बागड़े ने बताया कि प्रतीक बचपन से ही होशियार है और उसका सपना डॉक्टर बनने का था जिसके लिए वे हमेशा प्रोत्साहित करते रहे है प्रतीक की इस उपलब्धि पर उसके ईष्ट मित्रो और चाहने वालों ने बधाई प्रेषित की प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एव गुरुजनों को दिया है 8. जनता को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिले में भी मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं अपर कलेक्टर श्री नोबेल फ्रैंक ए के निर्देशानुसार चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा सतत रूप से मिलावट की मौके पर जांच की जा रही है। इसी कड़ी में २५ दिसंबर को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के बच्चूमल कंवर मल किराना, आनंद किराना, अप्सरा एजेंसी, श्रीराम अनाज भंडार, पल्सेस हाउस, बागरेचा किराना भंडार, संतोष एजेंसी, एसके ट्रेडर्स, साजनदास किराना भंडार, पूजा ट्रेडर्स से विभिन्न चावल, दाल, तेल, मसाले, वनस्पति चाय, खड़े मसाले, ड्राय फ्रूट इत्यादि खाद्य पदार्थों के १२२ नमूने जांच के लिए एकत्र किये गए 9. प्रदेश में चल रहे हैं मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को लालबर्रा की खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब द्वारा की गई, जिसमें जैन दूध, डेरी दिनशा डेरी, साधु राम किराना, बुधराम हटवार चावल वाले चंदूमल किशनचंद किराना ,राजेश कर्मेले किराना, वनवाड़ी किराना एवं अशोक किराना से दूध ,बेसन , दालें अनाज, गरम मसाले ,खाद्य तेल तिलहन, ड्राई फ्रूट आदि के 159 नमूने जांच हेतु लिए गए , जबकि जुर्माने की राशि जमा नहीं किए जाने पर गुजरी चौक स्थित नरेश किराना एवं मानपुर स्थित महेंद्र किराना को सील किया गया । अनियमितता के कारण 8 खाद्य प्रतिष्ठानों को धारा 32 का सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया अनुपालन नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। 10. जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार एवं अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिये एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (ए.आई.सी.) को अधिकृत किया गया है । रबी 2020-21 में बीमा पंजीयन एवं प्रचार के लिए कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रचार वाहन को शनिवार को झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, शिवगोविंद मरकाम, उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग शसी. आर. गौर एवं ए.आई.सी जिला प्रतिनिधि राकेश पटले मौजूद थे। 11. आदिवासी वर्ग के 22 छात्रों को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रखने एवं सीएम हेल्पलाईन के छात्रवृत्ति से संबंधित प्रकरणों का निराकरण नहीं करने के कारण कलेक्टर दीपक आर्य ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैहर के प्राचार्य श्री बी आर कुर्वेती के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं निलंबन का प्रस्ताव जबलपुर संभाग के आयुक्त को भेजा है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैहर के प्राचार्य श्री बी आर कुर्वेती की लापरवाही के कारण संस्थान के आदिवासी वर्ग के 22 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत होने के बाद भी उनका भुगतान नहीं हो सका है, क्योंकि उनका बैक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं किया जा सका है।