1 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होने कहा कि यह शर्मनाक है। देश की आन-बान-शान पर हमला है। यह देश प्रेमी और किसान की हरकत नहीं हो सकती है। यह किसी बड़ी साजिश का रिहर्सल था। मुद्दा विहीन विपक्ष दूसरे के आंदोलन में अवसर तलाश रहा है। दूसरे के ललना को पलना में झुलाना कांग्रेस की आदत बनती जा रही है। एमपी में किसान का बेटा सीएम है। यहां किसान हितैषी योजनाएं संचालित है। ऐसे में यहां कोई आंदोलन सफल होने वाला नहीं है। उपाध्यक्ष पद अपने पास रखने की परंपरा कांग्रेस ने शुरू की है, जिसे बीजेपी भी अब बरकार रखेगी। गृहमंत्री बुधवार को जबलपुर प्रवास पर थे। उन्होंने कहा कि यहां भ्रम के द्वारा निर्मित आंदोलन चलाए जा रहे हैं। कृषि कानून को काला कानून बताने वाले आज तक नहीं बता पाए कि इसमें काला क्या है। संभावनाओं पर आंदोलन हो रहे हैं। पहले सीएए-एनआरसी में भी टुकड़े गैंग ऐसा कर चुकी है। अब कृषि कानून पर भी ऐसा किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर पर जो कुछ हुआ, उससे देश शर्मसार है। किसान आंदोलन के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। 2 प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने जिले की कानून व्यवस्था के साथ वर्ष 2020 में हुए अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गुंडे-बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। खासकर ठगी और चिटफंड माफिया की संपत्तियों को नीलाम कर पीड़ितों की रकम वापस दिलाने के निर्देश दिए। गृहमंत्री ने महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।कंट्रोल रूम में क्राइम समीक्षा करने पहुंचे गृहमंत्री मिश्र ने कहा कि माफिया के विरुद्ध सख्ती लगातार बढ़ानी होगी। चिटफंड कम्पनियों को लेकर मिलने वाली शिकायतों पर भी और कठोर कार्रवाई करें। आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर उनकी गाड़ी कमाई लूटने वाली चिटफंड कंपनियों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनकी चल-अचल सम्पत्तियों को नीलाम कर निवेशकों को जमा राशि वापस कराएं। 3 गणतंत्र दिवस पर शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी महकमे ने चाबुक चलाया। दरअसल शराब दुकानें बंद होने के कारण गोरखपुर के अवैध शराब विक्रेताओं ने स्टॉक मंगवा लिया। आबकारी अधिकारी जीएल मरावी ने बताया कि महकमे को जब इसकी खबर मिली तो मौके पर जाकर दबिश दी गई। यहां दो घरों की तलाशी ली गई जहां करीब 21 पेटी देशी शराब बरामद की गई है। बरामद हुई शराब की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है। 4 रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में दीक्षा समारोह तीन फरवरी को तय हो गया है। इस संबंध में राजभवन से स्वीकृति मिल चुकी है जिसके बाद प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुट गया है। वर्चुअल अंदाज में पहली दफा यूनिवर्सिटी में दीक्षा समारोह होगा। समारोह में इस बार राष्ट्रपति भी संभवतरू शामिल नहीं होंगे। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी अपना 31वां दीक्षा समारोह डिजिटल करने जा रही है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है। इससे पहले मार्च 2020 में दीक्षांत समारोह आयोजित होना था लेकिन कोरोना संकमण फैलने की वजह से इसे टाला गया। अब लगातार हो रही देरी के बाद प्रशासन ने डिजिटल दीक्षा समारोह करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। जनवरी 2021 में ये कार्यक्रम आनलाइन किया जाना है। 5 टी-20 आस्ट्रेलिया में चल रहा है और हर गेंद पर सटटा जबलपुर में लग रहा था। क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने मंगलवार शाम को कमानिया के पास एक कपड़े की दुकान की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर इसका खुलासा किया। यहां एक कम्युनिकेटर में 29 की-पेड मोबाइल लगाकर 26 अलग-अलग लोगों को क्रिकेट सट्टे की लाइन दी गई थी। मौके पर 20 लाख रुपए का हिसाब मिला है, जो आरोपी कार्रवाई से पहले लगा चुके थे। टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि मास्टरमाइंड भागने में सफल रहा। 6 जिले के बरगी क्षेत्र में एक युवती को रेप की एफआईआर दर्ज कराने के लिए डायल-100 पर सुसाइड की धमकी देना पड़ा। तब पुलिस सक्रिय हुई। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 7 बालिका दिवस के अवसर पर शहर के बाल कलाकारों को जिलाध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों का शहर के बाल कलाकारों को बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि बालश्री पुरस्कारों की घोषणा वर्ष 2015-16 में की गई थी। इसके साथ ही कला उत्सव के लिए भी चयनित प्रतिभागियों के चयन की घोषणा भी पूर्व में हो चुकी थी। घोषणा के बाद किन्हीं कारणों से दिल्ली, भोपाल में कार्यक्रमों का आयोजन ही नहीं हुआ। बीते साल तो कोरोना के कारण आयोजन नहीं हो पाए। इसलिए अब इन पुरस्कारों को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष कर्मवीर शर्मा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में प्रदान किया गया। 8 हाईकोर्ट में आयेाजित गणतंत्र दिवस समाोह में नगर की उभरती स्केटर आराध्या तिवारी का सम्मान किया गया। आराध्या तिवारी ने गत वर्ष कोरोना से मुकाबले के लिये लोगों का उत्साहवर्धन करने आयोजित की गई स्केटिंग रैली में भाग लेकर नगर का नाम रोशन किया था। आराध्या तिवारी के कोच ने आराध्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 9 कोरोना से स्वस्थ होने पर 24 जनवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 3सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 13 नये मरीज सामने आये हैं । 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 663 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.71 प्रतिशत हो गया है ।