भोपाल एक्सप्रेस 1.गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दंगाइयों को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने दंगाइयों द्वारा धमकी दिए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कोई गोली मारने की बात कर रहे या फिर आतंकवादी बताएं लेकिन वह इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं और लगातार समाज सेवा करते रहेंगे इतना ही नहीं उन्होंने कड़े लिहाज में दंगाइयों को जवाब देते हुए कहा कि वे सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे 2.हनुमान जयंती के चल समारोह पर दिल्ली में हुए दंगे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान सामने आया है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि दिल्ली और खरगोन में दंगा हुआ है इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है यह बीजेपी की साजिश है भाजपा बेरोजगारी महंगाई से ध्यान हटाना चाहती है । इसलिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है । 3.पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं बयानों के बाद पिछले कुछ दिनों से वे पोस्टर लगाने को लेकर चर्चाओं में हैं इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को दोबारा चालू करने को लेकर पोस्टर लगाया है । उन्होंने पोस्टर के जरिए कांग्रेस पर निशाना भी साधा है उनके पोस्टर पर लिखा है तीर्थ दर्शन यात्रा पुनः शुरू , जिन्होंने बंद कराई थी वो भी जा सकते हैं । इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर लिखा है मां रेवा का दुलारा , तीर्थ कराए शिवराज हमारा । इस स्लोगन के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए हैं गौरतलब है कि इसके पहले उन्होंने बुलडोजर मामा का पोस्टर लगाया था । जो खासा चर्चाओं में रहा था । 4.19 अप्रैल को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की पहली ट्रेन रवाना होगी । यह यात्रा भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगी । गौरतलब है कि कॉविड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर तीर्थ दर्शन योजना को शुरू करने का ऐलान किया था जिसके तहत यह यात्रा 19 अप्रैल को काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी काशी विश्वनाथ जाने वाले यात्रियों को चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने उनके क्षेत्र के लोगों को यात्री कार्ड वितरित किए । 5.कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता सभी एकजुट नजर आ रहे हैं सोमवार को पिछड़ा वर्ग की बैठक में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एक मंच पर नजर आए । बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया , सज्जन सिंह वर्मा ओबीसी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय यादव , राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे इस बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संबोधित किया । और 2023 के चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की । 6.मध्यप्रदेश में सूरज आग उगल रहा है जिसके चलते प्रदेश के अनेक जिले भीषण गर्मी की चपेट में है इतना ही नहीं प्रदेश के खजुराहो दतिया और नौगांव में सबसे ज्यादा 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया । इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है ।