क्षेत्रीय
19-Apr-2021

उज्जैन श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने सामाजिक संस्था को गरीबो व कोरोना पॉजिटिव मरीजो के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर भेंट किये ,आवश्यकता पड़ने पर सामाजिक कार्यकर्ता भानु भदौरिया से नि:शुल्क ले सकते है । श्री राजपूत करणी सेना मूल ने कोरोना काल में बढ़ती ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए ,आक्सीजन कि कमी के कारण किसी की मौत न होये ,इसको देखते हुए श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने सामाजिक कार्यकर्ता भानु भदौरिया को 50 ऑक्सीजन के सिलेंडर भेंट किये है , जो कि किसी भी कोरोना के मरीज को आवश्यकता पड़ने पर वे नि:शुल्क सामाजिक कार्यकर्ता भानु भदौरिया से सम्पर्क करके सिलेंडर ले सकता है या 91740 04526 पर सम्पर्क करके ऑक्सीजन के सिलेंडर ले सकता है। शिवप्रताप सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना मूल भानु भदौरिया, सामाजिक कार्यकर्ता


खबरें और भी हैं