भोपाल एक्सप्रेस 1. शिवराज सरकार की नई शराब नीति को लेकर विरोध शुरू हो गया है महिला कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने शिवराज सरकार की नई शराब नीति के विरोध में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नई शराब नीति को वापस लेने की मांग की । 2. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने उत्तर प्रदेश चुनाव पर बयान देते हुए कहा कि जहां जिस नेता की उपयोगिता होगी वहां उस नेता को पार्टी पहुंचाएगी और पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है । और उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने खुद कमान संभाल रखी है । 3. कांग्रेस ने मिशन 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं । पार्टी द्वारा 1 फरवरी से घर चलो घर-घर चलो अभियान किस शुरुआत करने जा रही है जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच कर लोगों को अपनी पार्टी का सदस्य बनाएंगे और अपनी पार्टी की विचारधारा से उन्हें अवगत कराएंगे । 4. भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे वूथ विस्तारक अभियान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से खानापूर्ति कर रही है क्योंकि अब भारतीय जनता पार्टी से जनता परेशान हो चुकी है । 5. मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम लगातार जारी है मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है ।