क्षेत्रीय
20-Feb-2021

1 पूर्व मुख्यमंत्री एवम पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश अनुसार छिन्दवाड़ा सहित पूरे मध्यप्रदेश में सुबह से लेकर 1 बजे तक बंद रखा गया । जिले में सुबह से ही कांग्रेसियों के द्वारा शहर में प्रदर्शन शुरू कर दिए गए थे ।पेट्रोल और डीजल के साथ गैस के बढ़ते दामो से त्रस्त हो चुकी जनता ने बन्द का समर्थन करते हुए दुकाने बन्द रखी। 2 कोआपरेटिव बैंक के करीब पौने दो करोड़ के गबन के मामले में आज सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी कृष्णा साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। अब उससे गबन के तरीकों की जानकारी खंगाली जा रही है।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से न्यायालय में पेश कर रिमांड ली गयी है ताकि गबन के मामले में और भी जानकारी जुटाई जा सके। 3 समानता के अधिकार और निजीकरण के विरोध में युवा विद्युत कर्मियों के द्वारा प्रत्येक शाम 1 घण्टे धरने के 20 दिन हो चुके हैं, अब विद्युत कर्मी अपने आंदोलन के नये चरन में पहुच रहे हैं, जिसके अंतर्गत 21 फरवरी ,रविवार को इंजीनियर पूरे दिन अनशन करेंगे। मुकेश चैरे, जितेंद्र कड़वे, दिनेश गुनहरे, टिक्कम सिंह कुशवाहा, पंजाब नागले, दुर्गेश मालवी, निखिल गावंडे ने बताया कि 22 फरवरी को कैंडल मार्च और 23 फरवरी को 1 दिन के काम बन्द हड़ताल के बाद 72 घण्टे का नोटिस देकर अनिश्चितत कालीन काम बन्द हड़ताल कर दिया जाएगा। 4 जिले के युवाओं के समग्र विकास और उन्हें व्यापक ज्ञान से युक्त करने के लिए श्ज्ञानाश्रयश् की शुरुआत सोमवार 22 फरवरी से की जा रही है। इस संबंध में जिले भर के महाविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की उपस्थिति में एक वर्कशॉप इमलीखेड़ा नागपुर रोड स्थित एफडीडीआई के सभाकक्ष में संपन्न हुई जिसमें जिले भर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और कलेक्टर श्री सुमन से सीधे चर्चा कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मंत्र जाने। इस अवसर पर कलेक्टर यूपीएससी की तैयारी के दौरान के अपने अनुभव भी साझा किए और युवाओं को समग्र व्यक्तित्व विकास के महत्व के बारे में बताते हुए प्रतिदिन अपने व्यक्तिव में सकारात्मक बदलाव लाने की समझाईश भी दी। 5 संभागीय मीडिया कार्यशाला कटनी मे उत्‍कृष्‍ट मीडिया कार्य के लिए कटनी में जिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाडा सम्मनित हुआ। इस अवसर पर कटनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्यामाचरण उपाध्याय ने कहा कि पीडित को न्याय दिलाने में लोक अभियोजन की भूमिका जितनी महत्वपूर्ण है, उस संदेश को पीडित और समाज में पहुँचाने में मीडिया का रोल भी उतना ही महत्वपूर्ण है। 6 शनिवार को नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का वेक्सीनेशन किया गया। सबसे पहले निगम आयुक्त हिमांशु सिंह को टीका लगाया गया बाद में उपस्थित निगम कर्मचारी राजेन्द्र सोनी, प्रशान्त घोंगे, सन्तोष सोलंकी, मुकेश द्विवेदी, नरेश फ़र्कसे, आदि को वैक्सीन लगाई गई। 7 कोरोना की वैक्सीन आज नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी लगाई गई। जिला अस्पताल में निगम आयुक्त हिमान्शु सिंह, सहायक आयुक्त अनंत धुर्वे, सहित राजेन्द्र सोनी, प्रशान्त घोंगे, सन्तोष सोलंकी, मोहन नागदेव, मुकेश द्विवेदी, नरेश फ़र्कसे, दीपक पाटणकर आदि ने वेक्सीनेशन करवाया। 8 पेंशनर्स एसोसिएसन के दो धड़े आमने सामने आ चुके हैं पिछले दिनों एक ग्रुप में मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को फर्जी सदस्य होने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर क ार्रवाई की मांग की थी। शनिवार को उसी एसोसिएसन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपने वाले एसोसिएशन को फर्जी घोषित करते हुए ज्ञापन सौंपा। उन्होने बताया कि फर्जी प्रदर्शन करने वालों में से तीन चार पेंशनर्स और बाकी गैर पेंशनर्स शामिल थे। 9 निगम छेत्र अंतर्गत वार्ड 48 के पोआमा में सीसी रोड एवम मोक्ष धाम और सर्वाेत्तम नगर में सीसी रोड के लिए भाजपा संगठन द्वारा भुमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पंचबटी वार्ड में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह,पूर्व महापौर कांता सदारंग, पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र मिंगलानी सहित वार्ड वासी एवं नेतागण उपस्थित थे 10 जुन्नारदेव में महँगाई के विरुद्ध प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शनिवार को पूरे मध्यप्रदेश में  आधे दिन का बन्द किया गया। जिले के सांसद नकुलनाथ, जिला कांग्रेस अध्यक्ष  गंगाप्रसाद तिवारी एवं पर्यवेक्षक के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी एवं समस्त अनुसांगिक संगठनों के द्वारा 20 फरवरी को आधे दिन का जुन्नारदेव एवं पालाचैरई  सहित सम्पूर्ण ब्लाक में स्वैच्छिक बन्द रखा गया। जुन्नारदेव में बन्द के दौरान कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर में बैलगाड़ी यात्रा, रसोई गैस की टँकी एवं मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली एवं चूल्हे में चाय बनाकर आमजनता को वितरित करने के साथ धरना प्रदर्शन भी किया।। 11 आज जिला युवा कांग्रेस द्वारा छिन्दवाड़ा बंद करवाया गया बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल,गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी का पुर जोर विरोध किया गया ।युवक कांग्रेस जिला महा सचिंव एकलव्य अहाके ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर महंगाई के विरोध में कंग्रेस यंद आधे दिन तक दुकाने नही खुलने दी। 12 शनिवार को मोहखेड ब्लाक कांग्रेस कमेठी के नेतृत्व में आधे दिन के बंद का आह्वान किया गया था। सुबह से ही कांग्रेसी बंद को सफल बनाने के लिए कवायद में जुटे दिखे। इस दौरान दुकान बंद करवाने को लेकर कहीं गांधीगिरी नजर आई तो कहीं, नाराजगी भी. जनपद पंचायत मोहखेड अध्यक्ष पति एंव क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय गांवडे का कहना था कि भाजपा सरकार में लगातार मंहगाई बढ़ रही है। पेट्रोल 100, गैस टकी 850 रुपए, डीजल 90 रुपए होने के कारण आम आदमी और गरीब जनता को इनके उपयोग के बारे में अब सोचना पड़ रहा है। घर का बजट भी बिगड़ रहा है। 13 प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम छिंदी में मार्ग निर्माण के लिए पैकेज क्रमांक , एम ,पी, 07-703 के मार्ग बी,सी,के, एच, छिंदी से झुरेमॉल मार्ग निर्माण का कार्य प्रगति रत है जिसके निर्माण कार्य को लेकर काफी अनिमित्ताए सामने आ रही है जिसमें ठेकेदार ओर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी यहां देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम छिंदी में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से पुलिया ढाना से लेकर मस्जिद मोहल्ला तक कांक्रीट रोड का निर्माण एवं चैड़ीकरण का कार्य प्रारंभ है जिसमें घटिया तरीके से निर्माण किया जा रहा है पुरानी सीसी सड़क के दोनों ओर चैड़ीकरण के लिए खोदी गई नाली में सूखी गिट्टी का भराव कर सी, सी, सड़क के बराबर कर सेटिंग लगाकर बगैर बेस के कांक्रीट किया जा रहा है जिसमें सीमेंट, रेत ,गिट्टी का मसाला भी शासन के निर्धारित माप दंड के विपरित परिस्थितियों में लगाया जा रहा है वहीं कांक्रीट करते समय बाइब्रेटर का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है इस ओर प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी का जरा भी ध्यान नहीं है ।


खबरें और भी हैं