क्षेत्रीय
20-Mar-2021

भाजपा विधायक का भाई कर रहा अवैध खनन मध्यप्रदेश में माफिया राज को खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां अभियान चलाकर पूरे प्रदेश से अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं को समाप्त कर रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी के छोटे भाई यश राज उर्फ गोलू गिरी इन दिनों आरोपों के घेरे में है। कांग्रेस ने गोलू पर टीकमगढ़ में मुरम का अवैध खनन का काम करा रहे हैं। इनकी राजनितिक रसूक के चलते प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। मामला टीकमगढ़ के पास स्थित टिंचिंग ग्राउंड के सामने स्थित भूमि का है। इस शासकीय भूमि की कोई लीज न होने के बावजूद भी यहां धड़ल्ले से अवैध मुरम का कारोबार जारी है। कई बार शिकायत के बाद भी किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि विधायक के भाई की पहुंच के सामने प्रशासन भी नतमस्तक बना हुआ है। प्रदेश कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार ने भी शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज माफिया राज समाप्त करने की दुहाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके ही विधायक ऐसे अवैध कारोबार कर तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं। अब यहाँ सवाल है शिवराज सरकार विधायक के भाई के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगी या फिर गोलू गिरी धड्ड्ले से अवैध उत्खनन करते रहेंगे । बयूरो रिपोर्ट


खबरें और भी हैं