क्षेत्रीय
20-Feb-2021

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल एवं रसोई गैस के दामों में की जा रही मनमानी वृद्धि के विरोध में शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर 1 बजे तक बालाघाट पूरी तरह बंद रहा। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रांतीय आव्हान पर बालाघाट जिला बंद का आव्हान किया गया था। जिससे नगर मुख्यालय में पेट्रोल पम्प, बस सेवा, शराब दुकान, सब्जी बाजार, सराफा बाजार, चाय-पान दुकान, होटल सहित अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। दोपहर 1 बजे के बाद पेट्रोल पम्प और बस सेवा सहित अन्य दुकाने खुल गई । बालाघाट बंद को व्यापारिक संगठनों का समर्थन रहा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने कहा कि पिछले 20 दिनों में पेट्रोल का दाम 20 रूपये से अधिक बड़ा है और रसोई गैस में एक माह में 150 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। बाईट - विश्वेश्वर भगत , जिलाध्यक्ष , कांग्रेस, बालाघाट वहीं कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने बंद में मिले व्यापारियों व विभिन्न संगठनों के समर्थन को लेकर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कांग्रेस सडक़ पर उतर सरकार के खिलाफ आमजनों के हितों की लड़ाई लडऩे का काम कर रही है। बाईट - श्याम पंजवानी, शहर अध्यक्ष कांग्रेस


खबरें और भी हैं