कोरोना पकड़ रहा रफ्तार, महाराष्ट्र के रास्ते आवाजाही नहीं हुई बंद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण ट्रेकर ऐप का जताया विरोध, मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन वन सुरक्षा श्रमिक को काम से बंद करने का निर्देश वापस लेने कलेक्टर से गुहार 1 कोरोना के संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के उपाय अपनाने सरकार और प्रशासन आपदा नियंत्रण की तैयारी में जुटा है। दूसरी तरफ लोग बिना मास्क और अन्य सुरक्षा की अनदेखी कर सडकों पर घूम रहे हैं। सतर्कता में चूक कहीं जिले वासियों को महंगी न पड़ जाए। जिले में ४८ घंटे में २० मरीज पॉजीटिव आए हैं। दिनो-दिन मरीजों की बढ़ती संख्या से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। इसी कड़ी में बालाघाट में प्रशासन सीमा पर सतर्कता बरतने के साथ जिले वासियों से सुरक्षा और बचाव के लिए अपील कर रहा है लेकिन महाराष्ट्र के रास्ते जिले में रोजाना कोरोना दस्तक दे रहा है। यात्री वाहनों की आवाजाही बंद होने से यात्री पैदल सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। आवाजाही पर पाबंदी नहीं होने से कोरोना का खतरा भी बड़ता जा रहा है 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताध्सहायिका के पोषण ट्रेकर ऐप के आदेशों को निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर म.प्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ताध्सहायिका संगठन ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच मु यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर आयुषी जैन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष योगिता कावड़े ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं के स मान में राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सशक्त बनाने के दावे निराधार साबित हो रहे है। 3 मध्यप्रदेश वन सुरक्षा श्रमिक संघ जिला बालाघाट के द्वारा वन सुरक्षा श्रमिकों को कार्य से बंद करने का विरोध करते हुये काम पर रखे जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष जी.सी मर्सकोले ने कहा कि दक्षिण सामान्य व उत्तर सामान्य वन मंडलाधिकारी के द्वारा निर्देश जारी किया गया कि सभी रेंजों में हर सुरक्षा श्रमिक को काम से बंद कर दिया जाए। 4 सिक्ख यूथ फेडरेशन बालाघाट के सभी युवाओं द्वारा देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह का बलिदान दिवस २३ मार्च को मनाया गया। सुबह करीब ९ बजे जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रांगण में स्थापित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई और उनके बलिदान को याद किया गया। इस दौरान गुरूद्वारे के पुजारी जितेन्दरसिंघ बंजारा द्वारा सर्वप्रथम अरदास की गई। 5 बिरसा कोरोना महामारी को लेकर बिरसा प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है बिरसा क्षेत्र से हजारों की संख्या में मजदूर लोग कमाने के लिए महानगरी की ओर पलायन कर गए थे लेकिन होली त्यौहार में दोबारा अपने गांव घर की ओर अपने गांव में वापस लौटना शुरू कर दिए हैं ऐसी परिस्थिति में प्रशासन को अभी से सख्त कदम उठाना पड़ेगा नहीं तो स्थिति बिगडने में तेरी नहीं लगेगी अनु विभागीय अधिकारी तहसीलदार और थाना प्रभारी स्वयं साथी नगर पालिका सीएमओ सारा अमला सारा अमला इस कार्य में मुस्तैदी से दिखाई दे रहा है 6 तिरोड़ी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम धनकोसा में १०८ एम्बुलेंस वाहन से मास्क का वितरण एवं कोरोना से बचाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी की एम्बुलेंस सेवा द्वारा ग्राम धनकोसा में कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया गया एवं सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में बताया गया। 7 कोरोना सक्रमंण के बढते आंकडो को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जिले में सतर्कता एवं सावधानी बरतने की अपील प्रारंभ कर दी है। पड़ोसी महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या बालाघाट जिले के लिए भी चिंता की बात है। क्योंकि बालाघाट जिले के लोगों का नागपुर, गोंदिया एवं अन्य सीमावती क्षेत्रों में अधिक आना-जाना होता है। ऐसी स्थिति में हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोविड गाईड लाईन का सख्ती से पालन करें, जिससे लाकडाउन जैसे कठोर कदम उठाने की आवश्यकता न पड़े। समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है कि वे सभी लोगों को कोरोना के इस नये संक्रमण के प्रति जागरूक करे और लोगों को मास्क, सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेंशिंग का पालन कड़ाई से करे। इसी तारतम्य में भारतीय जनता युवा मार्चो के पदाधिकारियों ने नगर मुख्यालय के चौक चौराहो में लोगो को मॉस्क का वितरण किया और उन्हे कोरोना गाईड लाईन का पालन करने हिदायत दी।