क्षेत्रीय
16-Mar-2021

सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी ने किया निस्तारी जलाऊ चट्टे में हेरा फेरी, ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर लगाया आरोप नक्सल क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने पुलिस दिला रही प्रशिक्षण पीएम आवास की राशि के लिए दर-दर भटक रहा ग्रामीण 1 उतर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सफी कुरैशी द्वारा निस्तारी जलाऊ चट्टे वितरण में लगातार ३ वर्षाे से हेरा फेरी किया जा रहा है । जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत भोंडवा के ग्रामीण जनता ने लिखित शिकायत वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सामान्य अधिकारी लामता को किया गया है । सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सफी कुरेशी द्वारा निस्तारी जलाऊ चट्टे के नाम पर व्यापार कर रहा है । जिस कारण निस्तार के जलाऊ चट्टे की मनी रसीद हितग्राहियो के बजाये सीधे सरपंचो को दिया जाता है उनके द्वारा अपने हिसाब से अपने ट्रेक्टरों से प्रति ट्रेक्टर ३ हजार रुपये में परिवहन किया जा रहा है । 2 बालाघाट मंडला जिले के नक्सली प्रभावित क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खासकर दक्षिण बैहर क्षेत्र के नव युवकों जो बेरोजगार है और कम पढ़े लिखे है उन युवाओं को रोजगार देने प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्हें कंपनी में भर्ती भी दी जा रही है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक केपी वेंकटेश्वरराव ने बताया कि नक्सल क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने की मंशा से एलएनटी कंपनी के सौजन्य से जो पांचवी व उससे अधिक शिक्षित व आईटीआई के लडक़े-लड़कियां है उन्हें प्रशिक्षण दे रहे है। जिसमें कारपेंटर, इलेक्ट्रिकल, मोटर बाईडिंग व लड़कियों को जबलपुर में मोबाईल रिपेरिंग कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 3 ग्राम पंचायत रट्टा के सर्रा निवासी अपने पीएम आवास की राशि की मांग को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है । बताया गया कि पीएम आवास योजना अंतर्गत लगभग २ से ३ वर्ष पूर्व से मकान बना है लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की चौथी किस्त आज दिनांक तक नहीं मिली है सरपंच सचिव के द्वारा आश्वासन व टालमटोल किया जा रहा है। जिससे पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचकर समस्या का निवारण करने की मांग की गई है। 4 वनो से बाहुल्य बालाघाट जिले में पदस्थ एक एसडीओ और एक रेंजर के बीच वार्तालाप का आडियों वायरल हो रहा है जिसमें एसडीओ के द्वारा रेंजर से भोपाल में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी के सेवानिवृत के मौके पर आयोजित बिदाई कार्यक्रम के लिये 5 हजार रूपये की मांग की गई है। यह ऑडियों वन विभाग के अलावा अन्य सोशल गु्रपो में भी जमकर वायरल हो रहा है। यह वार्तालाप दक्षिण सामान्य वनमंडल के पूर्व लांजी सामान्य वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर शिशुपाल अहिरवार और उन्ही के एसडीओ राजा खरे के बीच की है। जिसमें तेंदूपत्ता शाखा में पदस्थ प्रबंधक संचालक के सेवानिवृति के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये जिले में पदस्थ एक सीनियर अधिकारी के द्वारा पांच हजार रूपये की मांग की है। ऑडियों में एसडीओ के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि पश्चिम सामान्य वनपरिक्षेत्र के रेंजर के द्वारा व्यवस्था कर दिया गया है। 5 आगामी 20 मार्च को रानी अवंती बाई का शहादत दिवस मनाया जा रहा है जिसमें रानी अवंती बाई को लेकर जो फिल्म तैयार की जा रही है उसकी की दोनों अभिनेत्री व डायरेक्टर महेंद्र लोधी 20 मार्च को बालाघाट पहुंच रहे हैं व दोनों अभिनेत्री नगर में निकाली जाएगी भव्य रैली का नेतृत्व घोड़े पर सवार होकर करेंगी। उक्ताशय की जानकारी मंगलवार को नगर के गुलमोहर होटल में लोधी समाज ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। पत्रकारवार्ता में लोधी समाज जिला अध्यक्ष उमेन्द्र लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि २० मार्च को रानी अवंती बाई का शहादत दिवस लोधी समाज मना रहा है जिसमें नगर के अवंती बाई चौक में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। 6 जनपद पंचायत बालाघट की ग्राम पंचायत बड़ी कुम्हारी में एक महिला विगत १४ वर्षाे से निवास करने के बाद भी आज तक पंचायत के द्वारा राशन कार्ड नही बनाया गया जिसके कारण उक्त महिला प्रशासन के समक्ष पहुचकर राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। वही जानकारी के अनुसार ग्रामीण महिला ने बताया कि लगभग १४ से १५ वर्षों से निवास कर रहे हैं लेकिन आज तक राशन कार्ड नहीं बनाया गया है सरपंच एवं सचिव को कई बार बताया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। 7 जिले के लांजी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारी कला जहां ग्रामीणों के सामने जल संकट की समस्या वर्षों से है जिसकी ना जनप्रतिनिधि सुध ले रहा और ना ही जिला प्रशासन समस्या का निवारण कर रहा है जिसको लेकर पीड़ित ग्रामीण मंगलवार जनसुनवाई में पहुंचकर समस्या का निराकरण करने की मांग जिला कलेक्टर से की गई है।वही जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पीने के पानी के लिए ग्रामीणो को लगभग २०० से ३०० मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। 8 तिरोड़ी मॉयल में एक दिवसीय नशामुक्ति पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों के लिए किया आयोजित किया गया जिसमें तिरोड़ी मॉयल और सितापठौर मॉयल के कर्मचारि उपस्थित रहेशराब और नशे में ड्राइविंग के दंडात्मक प्रावधानों पर विशेष ध्यान देने के साथ थाना प्रभारी तिरोड़ी चौनसिंह उइके द्वारा भाषण दिया तत्पश्चात विशेष महिला भाषण परामर्श महिला सेल प्रभारी तिरोडी पीएस की एचसी रबिया शैख द्वारा दिया गया।शराब के पोस्ट कोरोना स्वास्थ्य प्रभाव को मॉयल तिरोडी के डॉ.ए.खान द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। 9 तिरोड़ी खदान के श्रमिकों के लिए एक विशेष संगोष्ठी जीवन जीने की शैली एवं अनुपस्थिति पर नियंत्रण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें व्याख्यान और परामर्श डॉ ए.खान, डीवी रतनपरखी, मंगलू कठौते और अमित सिंह द्वारा किया गया


खबरें और भी हैं