01 जिला जेल में विचाराधीन कैदी जितेंद्र ठाकरे ने खुद के हाथ और गर्दन के पास ब्लेड मारकर स्वयं को चोटिल कर दिया। घटना सुबह लगभग ११ से ११.३० बजे के बीच की बताई जा रही है। घायल कैदी को जेल प्रबंधन द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब हो कि विचाराधीन कैदी वही है जिस पर ३ साल पहले बीमा की राशि पाने हमशक्ल मजदूर को जलाकर मार डालने का आरोप है। फिलहाल स्वयं को चोटिल करने की वजह अब तक सामने नही आ सकी है। 02 बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और व्यापम घोटाले के विरोध में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज पटेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने सोमवार को सड़क पर उतर हल्ला बोला। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने आबेडकर चौक स्थित उद्यान में एकत्रित होकर रैली निकाल बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर बढ़ती महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी में खाली सिलेण्डर रखकर कालीपुतली चौक, अवंतीबाई चौक का भ्रमण कर केन्द्र व मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज पटेल ने कहा कि देश सहित प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसके अलावा रसोई गैस के भी दाम आसमान छू रहे हैं जिससे आम जनों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। देश में बेरोजगारों की सं या बढ़ रही है सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल साबित हो रही है। व्यापम घोटाले की निष्पक्ष जांच न कर सरकार दोषियों को बचा रही है। इस आंदोलन के दौरान बड़ी सं या में युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे 03 आज ११ अप्रेल को कटंगी से तिरोड़ी रेल मार्ग भूमि अधिग्रहित पीड़ित किसान रेल रोको आंदोलन करने के लिए बायपास रेलवे क्रॉसिंग में इकट्ठा हुए और अपनी माँगो को लेकर सरकार, सांसद एवं रेल्वे प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए तिरोड़ी से गोंदिया जाने वाली रेल को रोकने का भरसक प्रयत्न किया किंतु भारी पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया आंदोलनकारियों ने रेल के जाने के बाद वही सड़क पर बैठकर चकाजाम कर दिया,इस आंदोलन की सूचना आंदोलनकारी किसानों ने रेल विभाग एवं स्थानीय अधिकारियों को दे दी थी। । दरअसल, रेल प्रशासन ने कटंगी से तिरोड़ी रेल परियोजना के लिए 207 किसानों से साल २०15 में भूमि अधिग्रहित की थी। जिसमें से 42 किसान परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी मिल चुकी है, लेकिन 163 किसानों को मात्र मुआवजा ही प्रदान किया गया है। इन किसानों के परिवार के एक सदस्य ने भी नौकरी के लिए आवेदन किया था। मगर रेल प्रशासन इन्हें अब तक नौकरी नहीं दे पाया है। जबकि बेरोजगार युवा कई बार डीआरएम कार्यालय नागपुर और बिलासपुर के चक्कर काट चुके है। नौकरी नहीं मिलने से आक्रोशित बेरोजगार युवा और किसान रेल रोको आंदोलन करने को मजबूर हुए। आंदोलन में अधिग्रहित किसानों के परिवार की महिलाओं बच्चों सहित किसान शामिल हुए 04 मरार माली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती ११ अप्रैल को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के सरेखा चौक से बाईक रैली निकाली गई जिसमें मरार समाज के युवा एवं बहुतायत सं या में महिलाएं भी शामिल रही। सुबह सभी महिला एवं पुरुष सरेखा चौक पहुंचे जहां पर महात्मा ज्योतिबा फुले के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा वंदना की गई। तत्पश्चात बाईक रैली का शुभारंभ किया गया यह रैली सरेखा चौक से होते हुए बैहर चौकी एवं बस स्टैंड, काली पुतली चौक, अवंती बाई चौक, अंबेडकर चौक, हनुमान चौक होते हुए वाापस सरेखा चौक पहुंच संपन्न हुई। 05 ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत ग्राम खुरसोड़ी में सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम ग्राम बरबसपुर से बारात ग्राम गोदरी हट्टा गई हुई थी। बारात में पंकज पिता मुन्नालाल सोनबिरसे २२ वर्ष, परमानंद पिता रामेश्वर घटरे 19 वर्ष व दीपक पिता रामलाल मेश्राम 38 वर्ष भी गये थे जो बारात से सोमवार की सुबह वापस बाईक से अपने घर बरबसपुर लौट रहे थे, इस दौरान ग्राम खुरसोड़ी के पास सड़क दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को स्थानीयजनों की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। 06 बालाघाट सिवनी सांसद ढाल सिंह बिसेन अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान फॉरेस्ट रेस्ट हाउस परसवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा कर केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। जनपद पंचायत परसवाड़ा के सभागार में आयोजित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए जलाभिषेक अभियान के शुभारंभ वर्चुअल कार्यक्रम में बालाघाट सिवनी सांसद ढाल सिंह बिसेन शामिल हुए। जिनके द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलित पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी 7 अप्रैल से लेकर २० अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अभियान चलाएगी। सांसद बिसेन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के लिए तालाब, कुआं नल, जल अभियान को लेकर विशेष आह्वान किया है। 07 परसवाड़ा में स्थित राम मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल खंड परसवाड़ा एवं राम भक्तों द्वारा सुंदरकांड किया गया साथ ही आरती व भजन संध्या एव महाआरती की गई साथ ही प्रसादी वितरण किया गया ।