क्षेत्रीय
13-Feb-2021

1 पांढुर्ना में युवक पंकज सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि हत्या के आरोप में मृतक पंकज की पे्रमिका एवं उसके जीजा का ही हाथ है। जिसमें प्रेमिका के द्वारा अपने घर बुलाकर उसके सिर पर लाठी मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में यही लोगपांढुर्ना अस्तपाल लेकर पहुंच गए। 2 छिंदवाड़ा मॉडल स्टेशन की दीवारों को और अधिक सुंदर बनाने के लिए आधी दीवालों को उधेडने का काम चल रहा है जिसमें इस स्टेशन के पुराने काम की कलई भी खुल रही है। दरअसल मजदूर द्वारा हथौड़ा चलाकर उपर का प्लास्टर निकाला जा रहा है जिसके बाद उसमें चिकनी मार्बल लगाई जाएगी। लेकिन प्लास्टर निकालने के दौरान कुछ ईटों में जुडाई की हकीकत दिखाई दी। जहां कम मात्रा में लगाई गई सीमेंट के कारण प्लास्टर के साथ कमजोर जुडई मसाला भी बाहर आ गया। वहीं जहां सीमेंट अधिक थी वहां प्लास्टर ने अपनी पकड बनाई रखी। इस मामले में डीईएन एके सिंह ने बताया कि स्टेशन को और साफ सुथरा बनाने के लिए मार्बल लगाया जा रहा है और छपाई निकालते समय कुछ नुकसान होता ही है। बहरहाल उनके तर्क गले से नहीं उतर रहे हैं। 3 मप्र वन कर्मचारी संघ द्वारा वन से जुड़े आपराधिक मामलों में वन माफिया गिरोह के द्वारा वनरक्षकम से लेकर उच्च अधिकारियों पर हो रहे हमले के विरोध में एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में संघ ने बताया कि इन घटनाओं में वन अधिकारी व कर्मचारी कई बार गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। और कुछ शहीद भी हुए हैं। उन्होने बताया कि अब तक मप्र के नेपानगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, रायसेन, देवास, आदि वनमंडलों में वन कर्मचारियों पर प्राणघातक हमले किए गए हैं। 4 रात को दुकान में ताला लगाकर बंद किये लेकिन जब सुबह पहुचे तो दूकान पहले से खुली हुई थी। ऐसा कहना है राज टाकीज के पास स्थित केशव पान पैलेस के मालिक का। उंन्होने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे डेढ़ लाख रुपये भी पार कर दिय्ये। 5 देश मे चल रहे किसान अन्दोलन के समर्थन मे दमुआ ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापुरे एवं कांग्रेस परिवार द्वारा विधायक सुनील उइके के द्वारा हनुमान मंदिर में चल रहे सुंदरकांड में पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया गया। सुबह 11रू30से जीएम आॅफिस से पैदल पद यात्रा की गई किसानों के समर्थन में नारे लगाए। आंदोलन का समापन डुंगरिया ग्राम पंचायत में हुआ स 6 श्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा शनिवार को दुर्गा माता मंदिर कालीवाड़ा के सामने साहेब सिंगोड़ी में ग्रामीण जनों के लिये दंत एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया । जिसमें चिन्हित मरीजों को परासिया लायंस अस्पताल में मोतियाबिंद का आपरेशन निः शुल्क करवाने की व्यवस्था की शिविर में ग्रुप प्रमुख शुभम कसार, अक्षय ठाकुर,शिवराज यादव उर्फ जग्गू ,मनोहर अहरवार ,राहुल प्रजापति रितेश अहरवार, प्रशांत प्रजापति मिथलेश चंद्रवंशी,नेपाल चंद्रवंशी, विजय गोली, आदि मौजूद रहे। 7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ मप्र बुलंद आवाज नारी शक्ति के द्वारा आज रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करने के साथ मोबाइल व डाटा दिए जाने सहित 12 सूत्री मांग शामिल है। 8 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दी गईं विधायक निधि से छिंदवाड़ा नगर निगम के सभी वार्डों में अलग अलग तरहः के कार्य स्वीकृत किये जा चुके है । इसी कड़ी में ढिमराधाना ,खापाभाट में भी टीन शेड के निर्माण के लिए किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अमित सक्सेना, जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, ग्रामीण महिला अध्यक्ष मनीषा पाल उपस्थित थे । 9 जुन्नारदेव में विधायक सुनील उईके द्वारा ग्राम पंचायत डूंगरिया में मनधान डैम से आने वाले पानी के लिए डूंगरिया एवं पनारा में ओवरहेडटैंक निर्माण का भूमि पूजन किया गयाद्य इस दौरान डूंगरिया ,पनारा , कोलिया , पंचायतों में खाने के बर्तन कढ़ाई और प्लेटें शासन योजना अंतर्गत प्रदान की गई द्य इस अवसर पर डूंगरिया सरपंच दशरथ रावत, नगर अध्यक्ष सुनील पाल ब्लॉक अध्यक्ष दमुआ विनोद निरापुरे सरपंच पनारा भागवती धुर्वे आदि मौजुड़ रहें । 10 जुन्नारदेव में नेहरू स्टेडियम में नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिदिन छोटे बच्चे एवं युवाओं में खेल के प्रति नई जागरूकता लाने का प्रयास कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है द्य खेल प्रशिक्षको में नानेद्र शर्मा ,जीएस खान , संतोष बड़ोदिया, अतीक सिद्धकी, तनवीर सिद्दीकी, बिस्मिल खान, कुलदीप जायसवाल, गुरु प्रसाद चैरसिया, अक्कू यादव अजय लामा नंदकिशोर टेकरी रशीद भाई पुलिस विभाग से खेल प्रेमी के रूप में राकेश एवं अजय सिंह भी अपना भरपूर योगदान दे रहे हैद्य 11 भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू द्वारा शनिवार को देवरे कालोनी में आलोक जैन ब्। के मकान से ठाकुर मधुरसिंह के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विजय झांझरी वरिष्ठ नेता भाजपा रोहित पोफली, मंडल अध्यक्ष नगर मंडल श योगिता मनोहर गेडाम पूर्व पार्षद आदि मौजूद रहे । 12 छिंदवाड़ा पीजी काॅलेज के वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक प्रिंस कुमार रघुवंशी ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिजूली खर्च न करते हुए पी जी कॉलेज प्राचार्य डॉ अमिताफ पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह पुषाम, डॉ लक्ष्मीकांत चंदेला,डॉ शालिनी पाटिल के मार्गदर्शन मे अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के गौधुली वृध्द आश्रम मे मिठाईयाँ और बिस्किट बाटे और वृद्धजनो से आशीर्वाद लिए और अपनी खुशियों को उनके बीच मे मिलकर बांटा । 13 परासिया विकासखंड के ग्राम बड़ढाना में स्वयं सेवी संस्था मातृ सेवा संघ एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्यामल राव ने उपस्थित ग्रामीण जनों को नशा करने के नुकसान के बारे में बताया। 14 नगरनिगम छेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड 29 में शनिवार को आधार कार्ड शिविर संपन्न हुआ, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने इसका लाभ लिया और अपना अपना आधार कार्ड बनवाया, छेत्र के युवा समाज सेवी एवं युवा कांग्रेस नेता राहुल मालवीय ने बताया कि विगत तीन सप्ताह से वार्ड के अलग अलग इलाको में आमजन की सुविधा के मद्दे नजर इसी प्रकार से आधार कार्ड बनाये जाने हेतु विषेश शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नए आधार कार्ड बनाये जाने के साथ साथ कार्ड अपडेट किये जाने का कार्य किया जा रहा हैं। 15 जुन्नारदेव में अल जामी फाउंडेशन के तत्वधान में मस्जिद गरीब नवाज वार्ड नंबर 6 में अल जामीअतुल हनफिया मदरसे की संज्ञा बुनियाद शिलान्यास एवं गरीब नवाज कान्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गयाद्य जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके, मौलाना मुफ्ती गुलफाम साहब (रामपुरी) मौजूद रहे। यहा मदरसे के निर्माण   के बाद  मुस्लिम बच्चों को  इस्लामी तालीम  एवं सामान्य शिक्षा दी जावेगी । 16 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा प्रतिदिन धरने के 13वे दिन भी प्रदर्शन करते हुए अपनी 6 सूत्रीय मांगों के लिए 1 घण्टे का आंदोलन किया। धरना स्थल पर संगठन पदाधिकारी टिक्कम सिंह कुशवाहा, लवकेश उइके, पंजाब नागले, दुर्गेश मालवी, निखिल गावंडे आदि उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं