क्षेत्रीय
शिवपुरी आबकारी विभाग ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा का विक्रय और परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। आबकारी विभाग ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वह ऑटो व इंडिका कार के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार करते थे।एक अन्य प्रकरण में पडोरा पुल के पास से एक इंडिका कार जिसमें 30 पेटी प्लेन मदिरा वाहन एवं मदिरा की जप्त की गई है। दोनों ही प्रकरणों में लगभग 7 लाख की अवैध मदिरा व अन्य सामग्री जब्त की गई है। इस कार्यवाही में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।