1 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन कंाड के मास्टर माइंड कहे जा रहे सिटी हास्पिटल के डायरेक्अर सरबजीत सिंह मोखा पर कानून का शिकंज और कसता जा रहा है। इस मामले की जाँच कर रही एसआईटी ने अब उसके परिवार और मोखा की सबसे बड़ी राजदार पर हाथ डाला है। सोमवार रात एसआइटी ने मोखा की पत्नी जसमीत कौर, सिटी अस्पताल की मैनेजर सोनिया खत्री को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर धारा 274, 275, 308 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 53, महामारी अधिनियम 3 और 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। धारा 201 का आशय साक्ष्य छुपाने और नष्ट करने से है। 2 आगामी 6 माह में मदनमहल से दमोहनाका तक बनने वाले प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का डेढ़ किमी का हिस्सा कंपलीट कर लिया जाएगा। यह लक्ष्य लोक निर्माण विभाग ने रखा है। दरअसल बाधामुक्त एरिया में उसे प्रेम नगर चौराहे से जहां से फ्लाई ओवर शुरू हुआ है से महानद्दा जहां पर इसका एक छोर उतरना है का हिस्सा मिलने से यहां पर पिलर्स पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। लिहाजा डेढ़ किमी का यह हिस्सा सबसे पहले बनकर तैयार होगा। 5.9 किमी लंबे फ्लाई ओवर का काम 3 साल में पूरा होना है यह 2020 में प्रारंभ हुआ था। 3 कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है। स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित जबलपुर इन्क्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप होम गुरुजी को 25 लाख की सीड फंडिंग हुई है। इस सेंटर में वर्तमान में 50 से अधिक स्टार्टअप कार्यरत हैं। इसमें कई स्टार्टअप पहले भी काफी सफल रहे हैं। जैसे नासा से पुरस्कृत शौर्य मोशन हो या ऑर्टिफिटियल इंटेलीफेंसस बेस्ड स्टार्टअप एडवेर्टो हो या फिर रिकूटी हो। इसी क्रम में नया नाम शहर के युवा उद्यमी निखिल भटनागर का ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में किया गया स्टार्टअप होम गुरुजी रोज सफलता के नए आयाम जोड़ रहा है। 4 हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर से लडऩे के लिए क्या इंतजाम हैं? निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की अधिकतम दर क्यों तय नही की गई? मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने कोर्ट मित्र वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ के इस सवाल पर भी राज्य सरकार से जवाब मांगा की राज्य के सरकारी अस्पतालों में बेकार पड़े वेन्टीलेटर्स को उपयोग में क्यों नहीं लाया जा रहा है? कोर्ट ने 19 मई तक जवाब मांगा है। 5 कृषि और इंजीनियरिंग छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें कृषि की नई तकनीकों से जोडऩे के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कृषि स्नातकों को उधमिता विकास विषय पर 15 दिवसीय कार्यशाला के दौरान कृषि में व्यवसाय और आधुनिक तकनीक से जुड़े विषयों की जानकारी अनुभवियों ने दी। 6 शराब तस्करों को पकडऩे के लिए घेराबंदी में जुटी पुलिस टीम को देखकर एक तस्कर चलती ऑटो से कूदकर भाग गया। जबकि दो तस्करों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। प्लास्टिक के छह कुप्पों में भरी 300 लीटर कच्ची शराब ऑटो से जब्त की गई। घटना रांझी थाना क्षेत्र की है। 7 दो भाइयों के झगड़े में धक्का लगने से ढाई माह पहले पुताई के दौरान गिरने से घायल मजदूर ने मंगलवार को मेडिकल में दम तोड़ दिया। मौत से गुस्साए परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने हंगामा किया। मौके पर एएसपी रोहित काशवानी पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शव का अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। घमापुर निवासी सुनील कोल ढाई माह पहले क्षेत्र के संजय शर्मा और अजय शर्मा के यहां पुताई करने गया था। वहां पर अजय और संजय का झगड़ा हो गया था। बीच-बचाव करने सुनील पहुंचा तो संजय शर्मा ने उसे लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसकी वजह से सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था। 8 कोरोना महामारी का कहर ऐसा बरपा है कि कई जानें चली गयी,,वही कोरोना की रोकथाम को लेकर किये गए लॉक डॉउन ने गरीबो के ऊपर मानो जले पर नमक छिड़कने का काम किया,,निचले स्तर के गरीब मजदूर वर्ग पिछले साल कोरोना के चलते लॉक डॉउन से उभर भी नही पाए थे,, की कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार फिर लॉक डॉउन लगा दिया,,,पहले से आर्थिक तंगी से जूझ रहा गरीब वर्ग की हालत बद से बदतर हो गयी,,काम धंदे छूट गए,,दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर पाना भी मानो समुद्र में से मोती ढूंढने बराबर,, गरीब परिवारों लॉक डॉउन की वजह से दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही हो,, 9 मझौली तहसील अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि बघेल छवि धूमिल करने के उद्देश्य सिहोरा निवासी अभिषेक पांडे और गोसलपुर निवासी करुणाकर पांडे द्वारा फेसबुक पर बिना किसी सबूत के आधार पर पोस्ट की गई जिसे लेकर युवा मोर्चा के जबलपुर ग्रामीण में कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है। जिसको लेकर युवा मोर्चा द्वारा मझौली थाने में कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया। 10 कोरोना क्रसंमण के बढ़ते प्रकोप के चलते सैकडों लोगों की जान चली गयी है। कोरोना संक्रमण से राहत पाने कोरोना वैक्सीन ही एक मात्र उपाय बचा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जबलपुर के युवा अधिवक्ताओ ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक को एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि 18 साल के ऊपर के अधिवक्ताओ को भी वैक्सीन लगाया जाए। देखने मे आया है कि 25 अधिवक्ताओ की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। जिनमे 18 साल से 45 वर्ष तक के युवा अधिवक्ता थे।