क्षेत्रीय
19-Oct-2020

खबरों से खेलने वाले, खबरों को आम करने वाले तीन बेहतरीन खबरनवीस जहीर अंसारी, हरीश चौबे और गोपाल अवस्थी खास हो गए।इन तीनों का स्मरण करते हुए शहर के पत्रकारों, राजनीतेक, प्रशासनिक, समाजसेवियों और साहित्यकारों ने इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। खबरों की दुनिया को असमय अलविदा कहकर चले गए नगर के इन तीन प्रतिष्ठित पत्रकारों को शहर ने दिल से याद किया और भावांजलि अर्पित की। सिविक सेंटर स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें नगर के कलमवीरों, समाजसिवियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों ने दिवंगत पत्रकार जहीर अंसारी, हरीश चौबे और गोपाल अवस्थी के प्रति शोकसंवेदनाएं एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके साथ जुड़ी यादों, उनके व्यक्तित्व और उनके कृतित्व को अपने शब्दों में मौजूदजनों से साझा किया। वक्ताओं ने कहा कि इन तीनों पत्रकारों की अपनी-अपनी खासियत थी जिसकी भरपाई अब नहीं हो सकती। इन सभी ने अप्रत्याशित रूप से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इनके निधन से पत्रकार जगत स्तब्ध है। सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों ने इस अवसर पर घोषणा की हर वर्ष इन तीनों पत्रकारों की स्मृति में सामाजिक सरोकार और ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा।


खबरें और भी हैं