क्षेत्रीय
10-May-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्यप्रदेश में पंचायत एवं निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है । कोर्ट ने दो हफ्तों के अंदर चुनाव कराने के आदेश दिए हैं । सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है । एक तरफ सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर शिवराज सरकार को दोषी ठहराया है । 2.राजधानी भोपाल की करोंद मंडी में गेहूं की आवक लगातार बनी हुई है । मंगलवार को करोंद मंडी में गेहूं की नीलामी हुई । जिसमें गेहूं का न्यूनतम मूल्य 21 सो रुपए लेकर अधिकतम 24 सौ तक नीलाम हुआ । जबकि सरकार समर्थन मूल्य पर 2015 रूपए में किसानों से गेहूं खरीद रही है । किसानों को सरकार की अपेक्षा व्यापारी अच्छा पैसा दे रहे हैं और भुगतान भी नगद किया जा रहा है । करोंद मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी ने बताया कि शादियों के चलते मंडी में गेहूं की आवक कम हो रही है और इसके अलावा सरकार ने गेहूं के एक्सपोर्ट करने की नीति को भी मंजूरी दे रखी है जिसके चलते गेहूं के अच्छे दाम किसानों को मिल रहे हैं ‌। इसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन को धन्यवाद भी दिया है 3.भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं । लेकिन इस बार उन्होंने विश्व हिंदू महासंघ संगठन को फर्जी कहकर हिंदू संगठन को नाराज किया है । आपको बता दें कि विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संगठन है और यह संगठन पिछले कई वर्षों से मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में लगातार काम कर रहा है । इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी जब सहारा स्टेट चौराहा पर शिव मंदिर के भूमि पूजन का निमंत्रण देने विधायक रामेश्वर शर्मा के निवास पर पहुंचे तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ के इस संगठन को फर्जी बता दिया । उनके इस बयान के बाद से विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों में खासी नाराजगी है और उन्होंने इस पूरी घटना की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , को की है । 4.अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ और मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति द्वारा 25 मई को राष्ट्रव्यापी आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा । आंदोलन की जानकारी देते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक उदित भदोरिया ने बताया कि उन्हें प्रदेश भर के मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त 54 अधिकारी कर्मचारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है । और वह पुरानी पेंशन बहाली व 19 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 मई को मुख्यमंत्री को मुख्य सचिव के नाम राजधानी भोपाल में ज्ञापन सौंपेंगे । इसके अलावा प्रदेश भर में कलेक्टर एवं तहसील स्तर पर भी ज्ञापन सौंपा जाएगा । भदौरिया ने बयान देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली , 3% महंगाई भत्ता , पिछले कई वर्षों से रुकी पदोन्नति , रिटायरमेंट की आयु 65 वर्ष करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।


खबरें और भी हैं