क्षेत्रीय
04-May-2022

बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और मुकदमे वापस से नहीं होने पर एक बड़े आंदोलन की बात कही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे वह अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह के बेटे के मुंडन के कार्यक्रम में गांव में शामिल हुए। मंगलवार रात उन्होंने अपने गांव पर ही गुजारी जहां उन्होंने मां के साथ वक्त गुजारा और भाई के साथ पारंपरिक भोजन ग्रहण किया कल वे हरिद्वार पहुंचेंगे जहां भागीरथी होटल का उद्घाटन करेंगे और उत्तर प्रदेश के अधीन पूर्व में रह चुके होटल अलकनंदा को उत्तराखंड को सौंपने भागीरथी होटल उत्तर प्रदेश के अधीन रहेगा और भव्यता के साथ साथ होटल में बैंकट हॉल रेस्टोरेंट सहित कई सुख सुविधा मौजूद रहेंगी प्रशासन द्वारा समूची व्यवस्था तैयारी को लेकर की गई है कोतवाली विकासनगर के डाकपत्थर क्षेत्र के शक्ति नहर में एक युवती ने अपने हाथ की नस काटकर शक्ति नहर में छलांग लगाई,जहां नहर में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम की छात्रा थी जो कि मूल रूप से बरोटीवाला की रहने वाली थी, बताया जा रहा है युवती ने अपने पिता से कहा था कि मै कालेज से जल्दी घर वापस आऊंगी आप मुझे लेने गीता भवन मार्ग विकासनगर पर लेने आ जाना बैखोफ शराब तस्करो के हौसले इस कदर बुलन्द होते जा रहे हैं कि वो ग्रामीणों को धमकी के साथ ही अब हमलावर होते जा रहे हैं ।ताजा मामला लालकुआँ कोतवाली के अन्तर्गत बेरी पड़ाव क्षेत्र का है जहां शराब तस्करी कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने लोगों पर हमला कर दिया जिसके बाद एक व्यक्ति का हाथ टूट गया जबकि दूसरे व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान आए हैं वही आज आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव करते हुए कोतवाल को ज्ञापन सौंपा पुलिस ने विधानसभा, सचिवालय और अन्य सरकारी सेवा में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा विधानसभा और सचिवालय समेत कई सरकारी नौकरी लगाए जाने के नाम पर लोगों से तीन करोड़ की ठगी की है।एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी का नाम रितेश पांडे है, जो कि लंबे समय से लोगों से विधानसभा सचिवालय और अन्य सरकारी सेवाओं में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा था, जिसके खिलाफ नैनीताल और उधम सिंहनगर जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं। वैष्णो माता हेलीकॉप्टर सर्विस के माध्यम से कई सारे अपराध ऑनलाइन हो रहे हैं जिसमें कई मासूम लोग इस ठगी का शिकार हो रहे हैं अभी तक कई सारे लोगों ने ऑनलाइन हेली सर्विस बुक की लेकिन उनके साथ साइबर अपराध हो गया ना ही उनकी बुकिंग हो पाई और ना ही उन्हें पैसे वापस मिल पाए तो वही डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि आज के समय साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है जिससे हमें सतर्क रहने की बहुत जरूरत है उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा गढ़वाल भ्रमण के बाद राजधानी देहरादून पहुंचे जहां प्रदेश कार्यालय में करन माहरा ने मीडिया से मिलते हुए जानकारी दी, उन्होंने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र में काशी विश्वनाथ के दर्शन कर यात्रा पड़ाव का भी जायजा लिया है । वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार यात्रा चलाने में पहले दिन ही विफल हो गई है, माहरा ने कहा कि पहले दिन ही तीन महिलाओं की मौत यह बताती है कि सरकार यात्रा व्यवस्था को बनाने में असफल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ाव पर पियाऊ की भी व्यवस्था नहीं की गई हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह करते हुए कहा कि यात्रा 2 साल बाद फिर से चल रही है इसके लिए चारों धाम में यात्रियों के लिए भरपूर व्यवस्था की जाए ताकि उत्तराखंड के स्थानीय लोगों को भी रोजगार में मिल सके


खबरें और भी हैं