विगत दिनो से शहर के अलावा ग्रामीण अंचलो में चल रही कोलोनाईजरो के द्वारा प्लाटिंग करने का कारोबार के संबध मे गत दिनों ईएमएसटीवी ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। जिस पर प्रशासन ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने चार व्यक्तियो पर २५-२५ हजार रूपए का जुर्माना लगाकर कालोनाईजरो पर कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने मानेगांव के इस मामले में ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया है कि वे कालोनाईजर एक्ट का उल्लंघन होने पर किसी भी तरह के निर्माण की अनुमति न दें। वन्यप्राणियों का मांस खाने की मंशा लिये शिकार किये जाने की घटना दिन ब दिन बढती जा रही है। लेकिन अब शिकारियों की नजर विशाल बायसन पर भी आ पडी है। जी हां गत दिनो ओदा से धनसुंआ के बीच ओदा बीट क्रमांक ०२ में वन विभाग की टीम ने एक नर बायसन का शव बरामद किया थाए जो लगभग ६-७ वर्ष का बताया जा रहा है। जिसका बिजली करंट बिछाकर शिकार किया गया और शिकारी उसका मांस काटकर ले गये थे। इस घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौका स्थल से बायसन के शव के पास से बिजली करंट बिछाने हेतू उपयोग में लाई गई जीआई तार व केबल वायर बरामद किया था। जहां सुत्रो की सुचना पर वन अमले ने पिपरटोला निवासी झनकलाल बैगा और धनसुआ निवासी प्रेमसिंह बैगा को बायसन के कच्चे व पके मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे हुई पूछताछ में उन्होने मांस खाने के लिये बिजली तार बिछाकर बायसन का शिकार करने की घटना को स्वीकार किया। बिरसा क्षेत्र के धोपघट बीट अंतर्गत ग्राम बोरी के वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पुलिस बल प्रदान करने की मांग को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कक्ष क्रमांक १७०६ धोपघट बीट अंतर्गत बोरी के करीब १५० से २०० एकड़ वन भूमि पर ९ से १० दबंगों ने करीब तीन वर्ष से अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमणकारियों द्वारा वन भूमि से पेड़ों की अंधा धुंध कटाई कर खेत बना लिया है। जिससे गांव वालों को निस्तार व मवेशियों के लिये चारागाह की समस्या हो रही है। चारागाह नहीं होने से मवेशियों को अपने घर में बांधकर रखना पड़ रहा है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि अभिभावकों या छात्रों द्वारा फीस भुगतान न करने अथवा बकाया होने के आधार पर, कक्षा ९वीं से १२वीं की परीक्षा में भाग लेने से किसी भी विद्यार्थी को वंचित नहीं किया जाएगा। बकाया फीस के भुगतान के लिए संबंधित अभिभावक या छात्र से अंडरटेकिंग ली जाकर उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के समस्त सीबीएसई, आईसीएसई, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अन्य बोर्ड से संबद्ध गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। मेरा आधार मेरी पहचान कहने को तो आधार कार्ड भारत की नागरिकता व पहचान पत्र की मुख्य रीढ है। सरकारी काम काज में आधारकार्ड को ही मूल पहचान पत्र माना जा रहा हैए लेकिन इन दिनो आधार कार्ड में भी कई खामिया उभरकर सामने आ रही है। काफी समय पहले बनायें गये आधार कार्ड में जन्म तिथि को लेकर कई अटकले सामने आती रही जिसमें सुधार कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन अब समस्या मेल फिमेल वर्ग को लेकर आने लगी है जिससे लोग बेहताशा परेशान हो रहे है। कई मर्तबा सुधार कार्य करने के बाद भी तकनीकी खामियों के चलते आधार कार्ड में सुधार नही हो रहा हैए बिरसा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मछुरदा सर्किल में वनों की रक्षा के लिये फेंसिंग एवं बारवेट तार लगाये जा रहे है। लेकिन सीमेंट का पोल व तार घटिया स्तर का होने के कारण फेंसिंग तार क्षतिग्रस्त हो रहे है। जिसकी सुरक्षा के लिये विभागीय अमला जिम्मेंदारी पूर्वक कर्तव्य नही निभा पा रहा हैए जबकि विभाग के पास पर्याप्त कर्मचारी मौजूद है। इसके बावजूद भी जंगलों में हो रहे अंधाधुंध दोहन पर रोक नही लग पा रही है। सुत्रो की माने तो वन माफिया प्रवृति के लोग आज भी जंगल में अपनी सक्रियता दर्शातें नजर आते है। यदि यही हाल रहा तो भविष्य में वनो पर माफियाओं का कहर बरपता नजर आयेगा। भारती सुरजीत ठाकुर ने आज मध्यप्रदेश सरकार के पारित बजट पर प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि यह पूर्णतरू जनहित में आया है और विशेषकर बालाघाट वालियों के लिये ऐतिहासिक बजट है जिसमें १५० करोड़ से अधिक की राशी बालाघाट शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए रेल्वे ओवरब्रिजों सरेखा रेल्वे क्रासिंगएभटेरा चौकीए गर्रा रेल्वेएबैहर रोड रेल्वे क्रासिंगों में स्वीक्रत किये गये हैं वहीं जागपुर घाट में बैनगंगा नदी में उच्चस्तरीय पुलिया स्वीकृत हो गया है। जिसके लिये हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंहएहमारे लाड़ले नेता जिनके अथक प्रयासों व संकल्प से बहुप्रतिक्षित माँग पूरी हुईं हैंप्रदेश के इस कल्याणकारी बजट में किसी भी प्रकार का नया कर लागु नहीं किया गया हैएजो की सभी जन मानस के लिए राहत वाला और हर्ष का विषय है। ..................