क्षेत्रीय
19-Jun-2022

भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशियों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम सामूहिक इस्तीफा भेजा है। भाजपा नेत्री और पूर्व पार्षद प्रीति बिसेन का कहना है कि यदि महापौर प्रत्याशी के लिए भाजपा जितेंद्र शाह का नाम फाइनल करती है तो सभी बागी पार्षद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। सभी जितेंद्र शाह के नेतृत्व में पार्टी को जीत दिलाएंगे। लेकिन यदि जितेंद्र शाह को टिकट नहीं मिलती है तो सभी प्रत्याशी 48 वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। आज जितेंद्र शाह और प्रीति बिसेन के नेतृत्व में छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के 48 बागी प्रत्याशियों के द्वारा दादाजी धूनीवाले दरबार में पहुंच कर माथा टेका गया। जहां से सभी रानी दुर्गावती चौक पहुंचे। जहाँ रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पत्रकारों से भाजपा के बागी प्रत्याशियों ने चर्चा की। उन्होंने साफ कहा है कि यदि जितेंद्र शाह पर सहमति बनेगी तो भाजपा में बगावत नहीं होगी। सौंसर में महा मुनिराज विश्व वंदनीय संत आचार्य श्री श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने स्व. शालिग्राम डोमाजी वंजारी शिक्षा परिसर मोहगांव हवेली में रात्री विश्राम के बाद सुबह गमन किया। जहाँ से वे ग्राम पंधराखेड़ी के शासकीय हाईस्कूल में रुके और भक्तों को मंगल प्रवचन दिया। जिसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला में आहारचर्या की। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन पहुंचे। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 2 दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट होगा। शतरंज प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। गौरतलब है कि ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड के हॉल में स्कूली बच्चों को शतरंज के दाव पेच सिखाने के लिए 25 दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया था। जिसके बाद बाद सोमवार और मंगलवार को शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अपैरल ट्रेंनिंग एंड डिजाइनिंग सेंटर के विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें अपैरल ट्रेनिंग के विद्यार्थियों के द्वारा इमलीखेड़ा चौक पर रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों के द्वारा एटीडीसी परिसर पर साफ सफाई भी की गई। एमएलबी स्कूल में रविवार को राज्यसेवा की परीक्षा आयोजित की गई। स्कूल के प्राचार्य भरत सोनी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। जिसमें 400 परीक्षार्थियों में से 278 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 122 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे। विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में बीते दिन कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें सिकल सेल से संबंधित बीमारी के विषय में विस्तार से विशेषज्ञों के द्वारा समझाइश दी गई। श्री सुुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा कसारी मोहल्ला वार्ड नं 18 में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । जिसमें ग्रुप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके एवं मेघा उइके हर घर भगवा छाएगा जैसे गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठेे । इस अवसर पर ग्रुप के शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर, कैलाश उइके, अंश पटेल सहित श्री सुंदरकांड ग्रुप के अन्य सदस्य मौजूद थे। स्टेडियम ग्राउंड में जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में स्कूली विद्यार्थियों को कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभागियों के लिए किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर कुश्ती के दांव पेच खेलें। इस मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है। बसों के अधिग्रहण को लेकर रविवार को एसडीएम कार्यालय में प्राइवेट बस संचालक और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें बस संचालकों के द्वारा विभिन्न बिंदुओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई है। फादर्स डे पर गौधुली वृद्धाश्रम में सर्वोदय अहिंसा टीम के द्वारा बुजुर्गों को फल वितरण करके उनका आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन,मालती जैन, आशा जैन, संगीता जैन, शिक्षक सुधीर जैन के साथ अन्य अहिंसा प्रेमी मौजूद थे।


खबरें और भी हैं