क्षेत्रीय
19-Nov-2020

1 116 दिन तक चली सुनवाई, 31 साक्षियों का न्यायालय के समक्ष हुआ परीक्षण। अंततरू विशेष न्यायालय ने मासूम के साथ दरिंदगी करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया। अमरवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुनिया में बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी क ेा फांसी की सजा सुनाई गई। इस मामले में, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने जहां साक्ष्यों को जुटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वहंी ट्रायल के दौरान संचालक लोक अभियोजन मप्र विजय यादव एवं संयुक्त संचालक एलएस कदम ने हर पल सतत निगरानी एवं वीसी से समीक्षा करते हुए मार्गदशर्न दिया। जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक, एडीपीओ लोके श घोरमारे, एडीपीओ संजय शंकर पाल और एडीपीओ दिनेश कुमार उईके ने लगातार मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लडी। अंततरू22 साल के आरोपी रितेश उर्फ रोशन धुर्वे को अन्य धाराओं में सजा के साथ धारा 302 एवं लैंिगक अपराधों में बालको से संरक्षण अधिनियम की धारा 5एम ,6 में मृत्युदंड की सजा के साथ जुर्माना हुआ । जबकि सहयोगी आरोपी धनपाल उईके को दो धाराओं में सात सात साल की सजा व जुर्माना से दंडित किया गया। 2 मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लोन लेना हितग्राही के गले की फांस बन चुकी है। लोन के लिए स्वीकृति तो 6 लाख80 हजार की हुई। लेकिन लोन दो लाख रुपए का पास हुआ परंतु हितग्राही के खाते में पहुंचे 56 हजार । शेष राशि किसी आटोपाटर्स दुकानदार के खाते में चली गई। जिसकी हितग्राही को जानकारी नहीं थी। अब हितग्राही सोनू सनरकार बैंक एवं लोन पास कराने वाले एजेंट पर आरोप लगा रहा है कि उसे सिर्फ ५६ हजार मिले लेकिन उससे दो लाख रुपए वसूलने के लिए बैंक दबाव डाल रहा है। 3 जुन्नारदेव तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार के रीडर अवधेश कैथवास एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गजानंद द्वारा अधिवक्ता एमएस सोनारे से गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करने के विरोध में जिसकी शिकायत एसडीएम एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की गई द्य अधिवक्ता संघ ने अपने ज्ञापन में कॉरवाई की माग की गई है। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राव, सचिव सलीमुद्दीन, अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, अभिषेक राजेश संतोष पवार सहित अनेकों अधिवक्ता उपस्थित थेद्य 4 जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला स्व इंदिरा गांधी जी की जन्म जयंती मनाते हुये याद किया गया। इस दोरान उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी कॉंग्रेसियो ने लिया। 5 गुरूवार को कोरोना संक्रमण से प्रभावित दर्जन भर लोग मिले। जिसके बाद कुल पाजिटिवों की संख्या 1984 हो चुकी है। आइसोलेशन में अभी भी 59 मरीज उपचार करवा रहे हंै। जबकि 263 सैंपल रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। 6 नर्सिंग स्टॉफ द्वारा जिले की संगठन के पदाधिकारियों हेतु निर्वाचन किया गया जिसमें मंजू बारी को अध्यक्ष, रश्मि वर्मा को उपाध्यक्ष, फातिमा को सचिव तथा विमल राॅउत को सहसचिव पद हेतु चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को संगीता गिडीयान, स्मृति टाइटस, भावना मोहोड, प्रियंका सौमकुँवर, संगीता चैहान, रश्मि सोलंकी, आकांक्षा साठे, दीप्ति रगाड़े, अनीता सोनी, चंद्रकला पटवा, प्रियंका अवारे, पुष्पा बगदारे, दुर्गा पीपले ललिता डाण्डोरै, रश्मि नैल्सन, आभा डेनियल आदि नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित दी। 7 जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के एवं पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू के द्वारा ओपन जिम एवं वाकिंग ट्रेक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरुणेश जयसवाल, सभापति, पार्षद गण एवं सतीश नारायण शुक्ला,घनश्याम तिवारी, विष्णु प्रसाद शर्मा, कमल मदान,अशोक विश्वकर्मा ,प्रदीप शर्मा, रमेश साहू,जितेंद्र अग्रवाल, आर .के. बैग नवीद सिद्दीकी रुपेश विश्वकर्मा इनातउल्ला खान पार्षद सोनिया कुमरे सीएमओ सत्येन्द्र सिंह शालवार, उपयंत्री देवेन्द्र डेहरिया, लेखापाल मुकेश चोरसिया, राजस्व निरीक्षक आर के सोनी सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठकों का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया है। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक दोपहर 3 बजे से और शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शाम 4रू30 बजे से आयोजित की गई । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारी पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहे। 9 महारानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती के अवसर पर अखिल विद्यार्थी परिषद के द्वारा गणेश चैक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये, इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि निगम की पूर्व सभापति आरती खंडेलवाल रही। 10 अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गुरुचरण खरे द्वारा राजीव गांधी भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती एवं केंद्रीय मंत्री पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्म दिवस मनाया । इस अवसर पर गुरुचरण खरे, जिला अध्यक्ष गंगा तिवारी विश्वनाथ एवं महिला मोर्चा के अध्यक्ष अरुण ति लंते सहित सभी सदस्यगण उपस्थित थे। 11 इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क एवम जेल तिराहा में स्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस ने श्रध्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। जिला अध्यक्ष के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला द्वारा स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जन्म जयंती मनाई गई एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 12 जुन्नारदेव ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती मनाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित जनों ने इंदिराजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, सतीश नारायण शुक्ला, शाहिदा बेगम, सानिया खार, रंजना सिंह, शकीला अंसारी, प्रेमशा भलावी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 13 इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क एवम जेल तिराहा में स्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस ने श्रध्धांजली अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला द्वारा स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जन्म जयंती मनाई गई एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए । 14 जुन्नारदेव में जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी ने क्षेत्र की महिलाओं के साथ स्व. इंदिरागांधी की जयंती मनाई । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंगूरी नागवंशी के साथ सुसीला पवार , शिवकुमारी पगारे, रीना साहू ,बबिता साहू ,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं उपस्थित थी। 15 भांड पिपरिया को ग्राम नोनी बर्रा में विद्युत लाइन सुधारते समय करंट लगने से घायल और बाद मेमौत होने के बॉद जिम्मेदार आपरेटर की जमानत आवदेन न्यायायालय द्वारा निरस्त कर दिय्या गया। विगत 8 अगस्त को पोल पर काम करते हुए लोकेश को आरोपी अखिलेश ने 11 के वी की लाइन चालू कर दी थी जिससे घायल होकर करीब 15 दिन बाद लोकेश की मौत हो गयी।अपर सत्र न्यायाधीश ने मामले को गम्भीर मानते हुए जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। 16 नेहरू युवा केंद्र ने अपना 48 वा स्थापना दिवस नेहरू युवा केंद्र में एनसीसी के कमान अधिकारी 24 एमपी बटालियन एस कोले के मुख्य आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक के के उरमरिया, समाजसेवी श्यामल राव ,स्काउट गाइड जिला संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी ,एन एस एस अधिकारी रविन्द्र नाफ डे ,बाल संरक्षण अधिकारी चन्द्रशेखर नागेश सहित लेखापाल कु प्रीतम सिरोहा मौजूद रहे। 17 राष्ट्रीय हिंदू सेना छिंदवाड़ा के तत्वधान में जिलाध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, जिला सचीव सागर सरसवार, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग बंटी श्रीवास्तव, ने वृद्धआश्रम व अनेक स्थानों पर स्वल्पाहार व मिठाइया वितरण की। इस कार्य मे राष्ट्रीय हिन्दू सेना के शुभम साहू, अभय वासनिक, शुभम गड़ेवाल गोपाल साहू, मुख्य पदाधिकारी समेत राष्ट्रीय हिन्दू सेना के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं