क्षेत्रीय
06-May-2021

गुरूवार को एक बार फिर कोरोना ने षहर में 23 जिंदगियां छीन ली। जिसमें 17 षव मचर््युरी से और 6 षवों को निजी अस्पतालों या घरों से लेकर मोक्षधाम पहुंचाया गया। मई माह में अब तक छह दिनों करीब डेढ सौ मौते हो चुकी हैं जबकि सरकारी आंकड़ों में यह करीब करीब 6-7 ही है। बता दें कि अभी भी करीब 40-50 पाजिटिव हर दिन मिल रहे हैं। सू़त्रों की माने तो अब आसानी से आरटीपीसीआर जांच भी नहीं होती है इसके लिए पहले एसडीएम से अनुमति लेनी होगी इसके बाद ही कोरोना जांच का यह टेस्ट हो सकेगा जिसके चलते इन दिनों जांचों की संख्या में भी कमी आई हैं। बताया जा रहा है कि जानकारी के अभाव में कई संक्रमित मरीज यहां से वहंा भटकते रहते है। बाद में निजी पैथालाजी जाकर जांच करवाते है छिन्दवाड़ा कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन करने दुकानदारों पर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के आदेशानुसार निगम राजस्व अमले द्वारा शहर के मुख्य बाजार, इतवारी, बुधवारी, गल्ला बाजार‌ की दुकानों पर आपदा प्रबंधन नियमों का उल्लघंन करने पर कार्रवाई की गई एवं छः दुकानदारो पर 9500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही पर मौके पर राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी धर्मेंद्र माहौर, अमित सारवान, शेखर पटेल, सरानि ऋषभ स्थापक, नीलेश भट्ट, दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल माजिद अंसारी आदि शामिल रहे। खनिज एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से तहसील छिंदवाड़ा एवं चांद की अचानक जांच के दौरान छिंदवाड़ा तहसील अंतर्गत नगर निगम भरतादेव फिल्टर प्लांट के अंदर लगी कुलबेहरा नदी के किनारे पर खनिज रेत का लगभग 10 ट्राली (30 घनमीटर) अवैध खनन कर भंडारण मिला।। साथ ही तहसील चांद अंतर्गत ग्राम लालगांव में शासकीय भूमि 429/1 क्षेत्र में खनिज रेत का लगभग 25 ट्राली (75 घनमीटर) अवैध भंडारण किया जाना पाया गया है। उक्त दोनो क्षेत्रों पर खनिज रेत का लगभग 35 ट्राली (105 घनमीटर) अवैध स्टॉक किए जाने के फलस्वरुप शासकीय रूप से खनिज रेत को अज्ञात रूप से जप्त किया गया। जिसे जिले के वैध रेत ठेकेदार मेसर्स शिशिर खंडार के प्रतिनिधि को आगामी आदेश तक सुपुर्दगी में दिया गया है। उक्त कार्यवाही खनि निरीक्षक महेश नगपुरे, पटवारी ग्राम लालगांव अमन तिवारी, के द्वारा की गई। सुबह 7 बजे से 2 बजे तक गाँधीगंज के व्यापारियों को लोडिंग अनलोडिंग कराने की छूट रहेगी। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम ने गांधी गंज व्यापारी प्रतिनिधि मंडल के साथ मीटिंग में निर्णय लिया कि गांधी गंज खाद्य सामग्री की दुकाने गुरैया सब्जी मंडी की तरह सप्ताह में 5 दिन खुलेगी , वह भी सुबह से दोपहर 2 बजे तक। फुटकर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। घरों तक निर्धारित 70-80 दुकानो से होम डिलीवरी के द्वारा ही सामान पहुचेगा। पी.जी.कॉलेज रासेयो स्वयंसेवक चंचलेश डेहरिया ने अपने जन्मदिन पर अपने ग्राम अंडोल मे मास्क बांटे व लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। इसके साथ ही रोको टोको अभियान अन्तर्गत कोविड़ गाइडलाइन पालन करने हेतु ग्रामीणो को समझाइश दी । जुन्नारदेव :नगर पालिका द्वारा कोरोना वायरस को नष्ट करने के युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। नगर के प्रत्येक वार्ड को सेनेटेराइज किया जा रहा है ।पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्येन्द्र सिंह शालवार की उपस्थित में निकाय के कर्मचारियों की सेनेटेराइज की एक टीम आज नगर के संपूर्ण वार्डो के लिए रवाना की गई ।जिसमें लक्ष्मण, रंजीत, देवेश, पंचम, मोहसिन ड्राइवर, नगर पालिका कर्मचारी मधुकर खादीपुरे, शामिल थे | जिले में कुल 8 निजी अस्पताल कोविड-19 का इलाज कर रहे हैं. बुधवार को एसडीएम अतुल सिंह ने सभी संचालकों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया है कि कोविड-19 के इलाज के नाम पर अधिक राशि न वसूली जाए। साथ ही जरूरी सामान का उचित दाम और अस्पताल की लागत के हिसाब से मरीज के परिजनों को उचित बिल दिया जाएं, नहीं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में पदस्थ वार्ड वाय सुनील असराठी ने बुधवार को रघुवंशी पूरा दतोत्र मन्दिर के पास घूम रहे भूखे प्यासे बन्दरो को पानी पिलाया एवं उन्हें खाना खिलाकर भूख मिटाया। सुनील असराठी ने लोगों से अपील की हैं की अगर आपके घर आस पास कोई पशु पक्षि घूमते नजर आए तो उन पर करुणा दिखाकर खाना पानी जरूर दे। लॉक डाउन के दौरान एक माह से लगातार आदिशक्ति दुर्गापीठ एवं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर समिति लालबाग ने हमेशा की तरह चिन्हित स्थानों पर भोजन प्रदान किया। समिति को आज भोजन के लिए स्वर्गीय श्रीमती चम्पा बाई चौहान की स्मृति में उनके उनके सुपुत्र नंद किशोर सिंह चौहान, विजेंन्द्र सिंह चौहान लालबाग द्वारा प्राप्त हुआ। साथ ही समिति को भोला मिगलानी, कमल मदान, पूरन राजलानी, मनजीत सिंग बेदी, सुधीर भाँवरकर, कीर्ति प्रजापति,लखन सिंह ठाकुर का भी लगातार सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा ने सेवा भारती संस्था के तहत नरसिंहपुर रोड के संकट मोचन सरस्वती शिशु मंदिर में कोविड-19 से ठीक होने के उपरांत लोगों के लिए आइसोलेशन केंद्र बनाया है। स्वयंसेवक अंकुर शुक्ला ने बताया कि आइसोलेशन के 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है जिसमें ऐसे लोग जिनके घरों में अलग से ऑपरेशन के लिए कमरे नहीं होते हैं इलाज प होने के बाद यहां आकर हो सकते हैं यहां सेवा भारती द्वारा सुविधाएं दी जाती है। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ हमेशा से ही सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहा है इस बार भी संघ के द्वारा अपना योगदान दिया गया है। संघ अध्यक्ष प्रतीक कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे बीच के व्यापारी आशु तोष डागा , छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ (विशेष सहयोगी ,पूर्व अध्यक्ष) द्वारा अपने स्वम के व्यय से ज़िला प्रशासन को 10 ऑक्सि मीटर एवं रोगी कल्याण समिति को 50 हजार/- रुपय का सहयोग किया गया ।


खबरें और भी हैं