क्षेत्रीय
05-Feb-2021

1 जिले के जुन्नारदेव थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या का प्रयास किया... जिससे पुलिस महकमे सहित समूचे जिले में हडक़ंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार 56 वर्षीय प्रधान आरक्षक आत्माराम सलामे ने थाना परिसर के पीछे बैरक क्वार्टर में गले में फंदा डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। समय रहते पुलिस के अन्य जवानों ने देख लिया और उसे उतार लिया। लेकिन गले में दवाब पडऩे से हालत खराब हो गई। और उसे पहले जुन्नारदेव अस्पताल एवं बाद में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घटना सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच की है जिसकी जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी संजीव उईके मौके पर पहुंच गए। जिला असप्ताल सूत्रों ने बताया कि फिलहाल वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। बताया जा रहा है कि वह अक्सर ही डिपे्रसन में रहता था। 2 यू तो छिंदवाड़ा के प्रधानमंत्री आवास को देश भर में दूसरे स्थान का तमगा मिला हुआ है लेकिन इन दिनों पानी की इतनी किल्लत हो चुकी है कि लोग सर फुटौव्वल को तैयार है। गुरूवार को एक हजार से अधिक फ लैटों के लिए तीन टैँकर भेजे गए। जो कि एक ब्लाक के सामने खड़े हुए लेकिन जब अन्य ब्लाक के लोग भी पानी लेने पहुंचे तो माहौल बिगड़ गया। और मारपीट जैसी स्थिति बनने लगी। बता दें कि विगत दो महीने से यहां महीने में कुल 5-6 बार ही पानी की सप्लाई हो रही है। पांच से सात दिन मे ंपानी सप्लाई करने के बाद अब बताया जा रहा है कि पानी की वह सप्लाई भी नहीं होगी टैँकर से ही लेकर तीन मंजील तक चढ़ाना होगा। 3 इतवारी बाजार, में अब शुक्रवार को दुकानों की बंदी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। कोरोना काल में पूरे शहर में रविवार को बंदी की घोषणा के बाद पहले तो रविवार को बंद किया गया लेकिन जब अनलॉक शुरू हुआ तो रविवार को बंद रखने की जगह शुक्रवार को फिर से बंद किया जाने लगा। जिससे इस स्थिति का फायदा उठाते हुए अब शुक्रवार एवं रविवार दोनों ही दिन दुकानदार दुकान खोलकर गुमास्ता कानून की धज्जियां उडा रहे हैं। बता दें कि शहर को अधिकृत रूप से रविवार को ही बंद करने के आदेश श्रम विभाग जारी कर चुका है। 4 शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकानों को चलाने वाले संघ मप्र राशन दुकान कल्याण संघ के द्वारा अब70 रुपए प्रति क्विंटल की जगह 200 रुपए क्विंटल कमीश्र की मांग की जाने लगी। राशन दुकानदारों का कहना है कि दुकान किराया, गोडाउन किराया, बिजली बिल , स्टेशनरी खर्च बढने के कारण अब उस कमीशन में काम करना मुश्किल हो चुका हेइसके साथ ही उन्होने एक क्विंटल अनाज पर एक किलो शार्टेज और संस्थााओं को क्षति पूर्ति अनुदान राशि 15 हजार रूपए प्रतिवर्ष दी जाने की मांग की है। 5 नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के सतत् पुनरीक्षण 2021 के कार्य के अंतर्गत जिले के सभी नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का आगामी 8 फरवरी को नगरीय निकाय के वार्ड और ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सार्वजनिक प्रकाशन किया जायेगा। इसी को लेकर आज अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) रानी बाटड की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में एसडीएम अतुल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के विजय झांझरी व अलकेश लांबा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आशीष त्रिपाठी, पवन शुक्ला व मो.आरिफ, सीपीआई के वीरेन्द्र सांधेलिया एवं बहुजन समाज पार्टी के संदीप गायकवाड़ तथा सहायक आयुक्त नगर निगम अनंत धुर्वे,की चर्चा हुई। 6 जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के सभागार में जनपद पंचायत के कार्यों की समीक्षा के दौरान ही मतदाता त्रुटिरहित मतदाता सूची के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही की प्रक्रिया के बार में चर्चा छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह द्वारा की गई। इस दौरान जनपद पंचायत छिंदवाड़ा सीएल मरावी, खंड पंचायत अधिकारी दिलीप नुन्हारिया सहित सचिव उपयंत्री पीसीओ, आदि मौजूद रहे। 7 जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत डूंगरिया में 13 फरवरी को क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके एवं एससी आयोग सदस्य गुरुचरण खरे की उपस्थिति में सुंदरकांड का आयोजन हनुमान मंदिर पुलिस चैकी डुगरिया के सामने किया जाना है द्य प्रोग्राम की रूपरेखा आज सरपंच के निवास पर बनाई गई द्यजिसमें दमुआ के कांग्रेस नेता छोटू पाठक शहजाद खान सुनील पाल वसीम खान सुनील वर्मा रमजान ,मनोहर ,इसरार, रमाकांत विनोद निरापुरे उपस्थित थेद्य 8 जुन्नारदेव जनपद पंचायत के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत के सरपंचों को विगत 2 वर्षों से 1750 रु महीने दी जाने वाली मानदेय राशि प्राप्त नहीं हुई है द्य जिसका ज्ञापन आज सरपंचों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जुन्नारदेव को सौंपा गया । ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रकाश कुमरे , अनिल अहाके सनीलाल ,लखन ,विकास सरेआम सहित कई सरपंच उपस्थित थे द्य 9 सौसर क्षेत्र के अधिक से अधिक बच्चों का चयन सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में हो इस उद्देश्य से रिधोरा में गुरुवार से माधवराव रगारे वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ सौसर एसडीएम आईएएस कुमार सत्यम, पूर्व प्राचार्य शीला डोंगरे, माधवराव रंगारे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल रंगारे,अशोक डोंगरे के द्ववारा किया गया। 10 लंबे समय के बाद ख्ेालों की बयार सी शुरू हो चुकी है। क्रिकेट के कई टूर्नामेंटों के बाद अब फुटबाल प्र्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि आज से वैभव चांदेकर मेमोरियल कप 2021स्थानीय ओलंपिक स्टेडियम में शुरू हो चुका है जानकारी के अनुसार शुभारंभ मैच शिवाजी क्लब जुन्नारदेव एवं न्यू युवा क्लब छिंदवाड़ा के बीच खेला गया । 11 गत दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार एव प्रशस्नि पत्र देकर युवा कॉंग्रेस ने सम्मानित किया। इस मौके पर राहुल मालवी ने बताया की गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वार्ड न 29 में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे बड़ी संख्या में छेत्र के छोटे छोटे बच्चों ने भाग लेकर देश भक्ति, स्वछ भारत सहित अलग अलग जागरूकता संदेश सुंदर पेंटिंग के माध्यम से लोगों तक पहुचाए थे जिन्हें पुरस्कार दिया गया। 12 स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा आयोजित सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच सीसीए क्लब ने बालाजी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें सीसीए क्लब ने बालाजी क्लब को 69 रनों से हराया।जबकि दूसरा मैचजीवीआईटी क्लब ने एकता क्लब को 62 रनों से हराया।युवक कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित आयोजक उमेश चैहान ,पिंचू बैस, एवम सांसद प्रतिनिधि खेल एवम युवा कल्याण अभिषेक वर्मा ने व्यवस्था सम्भाली.. 13 जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला की स्व सहायता समूह की 100 महिलाओं को नाबार्ड की आजीविका उघम विकास कार्यक्रम अंतर्गत छिंदवाड़ा की रुद्र आर्ट एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा टेराकोटा के सजावटी उत्पादनओं के निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्वेता सिंह ने महिलाओं से हुनर सीकर रोजगार अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया 14 शहर के आईटीआई के मुख्य गेट के बाहर आज एक आशिक मिजाज युवक की जमकर पिटाई हुई। सोशल मीडिया में दिन भर चले यह वायरल वीडियो दिन भर चर्चा का विषय बना रहा । बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई युवती द्वारा की जा रही है उस युवक के द्वारा अक्सर ही राह चलते मोबाइल दिखाते हुए फोटी खींची जाती रही है। वीडियो में पुलिस द्वारा भी युवक की पिटाई पहले कर दी गई लेकिन कारण बाद में जानने का प्रयास किया गया। फिलहाल कुछ लोग इस तरह युवती के द्वारा पिटाई करने के कदम को साहसिक भी बता रहे हैं।


खबरें और भी हैं