क्षेत्रीय
10-Dec-2020

1. केन्द्र सरकार की अति महत्वकांक्षी प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना पर अब गड़बड़ घोटाले के आरोप लगाए जाने लगे हैं। इन आरोपों की जांच की आंच योजना के तहत नए आवासो के आवेदनों पर दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार योजना की शुरूआत में लक्ष्य को हासिल करने और वरिष्ठों के सामने अपनी कॉलर ऊंची करने योजना के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा रेवड़ी की तरह आवास मामले स्वीकृत कर दिए गए। जब ऐसे मामलों की शिकायत हुई तो सकते में आए अधिकारियों ने दिखावे के लिए कुछ एक मामले में फर्जीवाड़ा करने वाले आवेदक की एफआईआर तक करवाकर उसे सलाखो के पीछे पहुंचा दिया। लेकिन अन्य ऐसे ही फर्जीवाड़े वाले मामलों की जांच वर्तमान में ढाक के तीन पात कर दी गई है। 2. वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम गर्रा वार्ड नंबर १० चमन नगर में एक दशक से रहने वाले झुग्गी वासियों को ग्राम पंचायत गर्रा के द्वारा हटाने का आदेश जारी किया है। यहां के रहवासियों ने बताया कि दूसरे जगह मकान बनाकर रहने जमीन भी नहीं दी जा रही है। इसके पूर्व यहां के रहवासियों ने रोड़ व पानी की समस्या का निराकरण करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था।ज्ञापन सौंपने पहुंचे महमूद शेख ने बताया कि चमन नगर में करीब १० वर्ष से झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे है। माह नवंबर २०२० में इस वार्ड में सीमेंट सडक़ का निर्माण करवाया गया। लेकिन सडक़ निर्माण कार्य में करीब ६०० मीटर दूरी जहां लगभग २० से २४ मकान है रोड़ का निर्माण नहीं कराया गया। 3. उत्तर सामान्य वन मंडल के वन मंडल अधिकारी उत्तर सामान्य बालाघाट के निर्देशन में पंकज शर्मा परीक्षेत्र अधिकारी दक्षिण लामता शिव कुमार पंद्रे अध्यक्ष की उपस्थिति में शहद प्रसंस्करण केंद्र चरेगाव में स्व सहायता समूहों के सदस्यों को शहद निकासी बाबत प्रशिक्षण आयोजित किया गया । 4. लांजी थाना क्षेत्र के ग्राम पौसेरा में भूषा के नाम पर किसानो के साथ धोखधडी किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसकी शिकायत लांजी थाने में कराई गई वही जिला मुख्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। वही शिकायतकर्ताओ के द्वारा ईट निर्माण कार्य हेतु लाखो रूपए की राशि भूषा लेने के लिए बतौर एड़वांस के रूप मे वर्ष भर पहले जमा किया गया है। इसके पूर्व भी अतुल आसटकर के पास से भूषा लिया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष भी धान की फसल निकलने के पश्चात धान अतुल आसटकर को विक्रय किया गया है। जिसमें सभी किसानो को धान की राशि अदा नही की गई है और धान की राशि प्राप्त करने के लिए सभी किसान अतुल आसटकर के चक्कर काट रहे है। 5. किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों व दलालों के शोषण से बचाने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के व्यापक इंतजाम किये गये है। जिले में १६ नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर १८६ खरीदी केन्द्रों पर धान की खरीदी प्रारंभ हो गई है। किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही हैं कि वे निर्धारित अवधि में उपार्जन केन्द्र पर धान का विक्रय करने लायें। किसानों के धान की व्यवस्थित व मापदंड के अनुसार खरीदी हो सके इसके लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। 6. बालाघाट जिले के नवेगांव ग्रामींण थाना क्षेत्र के गोदियां रोड आंजन वन के सामने हुई दो बाइकों में आपसी भिडंत में एक बालक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायलों को सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जय पिता रविन्द्र छोटे ६ वर्ष जो कि अपने माता-पिता के साथ महाराष्ट्र के वर्धा जिले में रहता है। छुट्टिया मनाने हट्टा थाना क्षेत्र के कडक़ना में अपने ननिहाल आया हुआ था। गुरूवार को जय अपने मामा के साथ बाइक से घूमने निकले था। इसी दौरान आंजन वन के पास सामने से आ रही एक बाइक के साथ जबरदस्त आमने सामने की भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में जय की मौके पर मौत हो गई।


खबरें और भी हैं