क्षेत्रीय
09-May-2022

बिजली गुल होने पर बदल गईं दुल्हनें मामला उज्जैन के चंदूखेड़ी के पास असलाना गांव का है। जहां एक शादी समारोह के दौरान बिजली गुल हो गई। जिससे शादी में चल रही रस्मों के दौरान दो दुल्हनें आपस में बदल गईं। अंधेरा होने के कारण रस्म के दौरान वे अपने होने वाले पति के साथ नहीं बैठकर एक-दूसरे के दूल्हे के साथ बैठ गईं। जब फेरे के लिए दुल्हन को दूल्हे के पास बैठाया गया तब परिवारवालों की नजर पड़ी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। दोनों परिवार में विवाद भी हुआ। हालांकि बाद में आपस में बैठकर जिस दूल्हे से दुल्हन का रिश्ता तय हुआ था, उसके साथ फेरे करवाकर विदाई कराई। सागर में पानी का टैंकर पलटा सागर जिले के शाहगढ़ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें पानी का तेज रफ्तार टैंकर सड़क पर पलट गया। देखने वालों को एक पल के लिए लगा कि वहां खड़े महिला-पुरुष और बच्चा टैंकर की चपेट में आ जाएंगे। मौत को सामने से आता देख तीनों की सांसें थम गईं। लगा कि बच पाना मुश्किल है, लेकिन ऐन वक्त पर तीनों पीछे हट गए। इससे वे चपेट में नहीं आ पाए। तीनों सुरक्षित हैं। लखनऊ के डुप्लीकेट 'सल्लू भाई' लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान को यूपी पुलिस ने हिरासत मे लिया है। सलमान खान के हमशक्ल आजम अंसारी को घंटाघर पर रील बनाते वक्त पुलिस ने हिरासत में लिया। दरअसल, जब वह रील्स बनाते थे, तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगती थी, जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग जाता था। 20 जिलों में तीन दिन लू का अलर्ट मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अगले तीन दिन तक मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है। इंदौर-उज्जैन में 44 डिग्री तापमान जा सकता है। वहीं, भोपाल में भी तापमान 45 डिग्री पार कर सकता है। इस दौरान प्रदेश भर में तेज लू चलेगी। मौसम विभाग ने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।


खबरें और भी हैं