क्षेत्रीय
17-Mar-2022

कोरोना संक्रमण काल के बाद इस बार होली बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी वही शरारती तत्वों की हरकतों को रोकने के लिए जबलपुर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। जबलपुर पुलिस द्वारा एक फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से निकाला गया जोकि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए दोबारा पुलिस कंट्रोल रूम में समाप्त हुआ जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि इस बार होली बड़े धूमधाम से जबलपुर शहर में मनाई जा रही है वहीं शरारती तत्वों की हरकतों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी किसी भी प्रकार की घटना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाएगी। मोबाइल नंबर की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी प्रत्येक VIP नम्बर के बदले 41 हजार रुपये वसूलते थे , पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुम्बई निवासी रवि मिश्रा के साथ जबलपुर के युवाओं ने 500 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना लगाया है । आरोपी 60 से ज्यादा बैंक खातों के जरिये ट्रांसेक्शन करते थे। 1990 में कश्मीर में हिंदुओं के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी अपनी पत्नी और मित्रों के साथ फ़िल्म देखने पहुंचे, द कश्मीर फाइल्स फ़िल्म देखने के दौरान हिंसा भरे दृश्य देखकर वे कई बार भावुक भी हो गए। भेड़ाघाट थानांतर्गत चौकी ताल स्थित एक फ्लेट में महिला पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मूलत: गोटगांव की रहने वाली सितिका पटवारी वर्तमान में चरगवां हल्का में पटवारी के पद पर पदस्थ थी और चौकीताल के एक फ्लैट में अकेले रहती थी। गुरुवार सुबह जब वह बाहर नहीं आई तब दूध वाले और अन्य पड़ोसी को शक हुआ और उन्होंने डोर बेल बजाई। दरवाजा न खुलने पर किसी तरह दरवाजा खोला तो सितिका फांसी पर झूल रही थी। लोगों ने उसे आनन-फानन में नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि सितिका की पति से विवाद चल रहा था। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने होली के पर्व पर प्रशासन की ओर से जिले के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामना दी हैं । उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में इस पवित्र त्यौहार को शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना से उमंग एवं उत्साह के साथ मनाने का आग्रह जिले के सभी निवासियों से किया है । डॉ इलैयाराजा ने कहा कि रंगो के इस त्यौहार पर नागरिक पर्यावरण का भी ध्यान रखें तथा हर्बल कलर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें । उन्होंने अपने शुभकामना सन्देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का उल्लेख भी किया ।


खबरें और भी हैं