1 कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज आज मेडिकल कॉलेज में ली गईं। कलेक्टर सुमन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के 14 दिन बाद इम्युनिटी डेवलप होना शुरू होती है इसलिए लोगों को वैक्सीन लगने के बाद भी लगातार मास्क लगाए रखना है। हैंड सेनेटाईज करते रहना है उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़ रही है इसलिए जब तक आवश्यक ना ना हो तब तक घर से बाहर ना निकले। 2 लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे छिंदवाड़ा जिले के लोगों को जल्द ही छिंदवाड़ा चैरई के बीच ब्रॉड गेज लाइन पर ट्रेन की सौगात मिल सकती है दरअसल नैरोगेज के बाद छिंदवाड़ा नैनपुर मंडला फोर्ट लाइन का विस्तारीकरण ब्राडगेज शुरू हुआ। जिसके दूसरे चरण में छिंदवाड़ा से चैरई के बीच की लाइन का सीआरएस 20 मार्च को किया जाएगा। इसके पूर्व नैनपुर से भोमा का सीआरएस हो हो चुका है भोमा से सिवनी और सिवनी से चैरई के बीच की दूरी पर जल्द ही लाइन का काम पूरा होने के बाद छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ट्रेन संचालन को हरी झंडी मिल जाएगी। 3 जिले में होली के जुलूस/गैर/मेले आदि के आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगें। खुले मैदान, स्थान में आयोजित होने वाले सभी सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे, की पूर्वानुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी/तहसीलदार से विधिवत लिया जाना अनिवार्य रहेगा। दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/सावर्जनिक स्थलों पर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य होगा। मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों पर 100 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। बंद हॉल में आयोजित सभी प्रकार के कार्यकर्मों में 50 प्रतिशत हॉल की क्षमता (अधिकतम 200 व्यक्ति) के ही आयोजन हो सकेंगे ।बता दे कि आज भी जिले में 24 कोरोनॉ संक्रमित मिले है। पिछले 5 दिनो में अब तक 110 संक्रमित मिल चुके है 4 स्वच्छता का संदेश देने के चक्कर में कोरोना के संक्रमण के खतरे को भुला दिया जा रहा है दरअसल इन दिनों स्वच्छता के अभियान के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नगर निगम में द्वारा किया जाता है कही पर नाटक तो कही पर रंगोली प्रतियोगिताओं हो रही है पर वीडियो लेने के दौरान भी कोरोनॉ संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला मास्क गम्भीरता से इस्तेमाल नही किया गया। पिछले दिनों टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में तो कही मास्क नही दिखा तो आज वार्ड 42 में भी लापरवाही बरती गई। 5 लोकतंत्र सम्मान यात्रा के अंतर्गत कांग्रेस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए आज कांग्रेस भवन में बैठक कर रूपरेखा बनाई गई। बैठक में प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, अमित सक्सेना, किरण चैधरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 6 बालाजी स्पोर्टिंग क्लब छिन्दवाड़ा द्वारा बालाजी कप 2021 टूर्नामेंट का आयोजन पिंक लैदर बॉल से किया जा रहा है । उद्घाटन मैच में समर्थ जूनियर ने जिमखाना क्लब को 79 रनों से हराया। जबकि दूसरे मैच मेंफ्रेंड्स क्लब ने एम एस कारपोरेट रेंजर्स को 3 विकेट से हराया।स्थानीय इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आज बालाजी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।शुभारंभ के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जेपी सिंग, सचिव आशीष त्रिपाठी ने दोनों ही टीमो से परिचय प्राप्त किया और टॉस कराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। 7 स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में साइकिल रैली का आयोजन एनसीसी, एनएसएस एवं क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. वाय.के. शर्मा के निर्देशन एवं अगुवाई में किया गया। उक्त रैली में महाविद्यालय स्टाॅफ सहित लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। 8 कोरोना के प्रकोप को देखते हुये आज प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की गई दमुआ में व्यापारियों की सार्वजनिक बैठक में आम सहमति से प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण बाजार बंद रखने का फैसला लिया गयाद्य बैठक में एसडीएम मधुबन्त राव धुर्वे, नायब तहसीलदार एसडीओ पुलिस एसके सिंह, थाना प्रभारी दमुआ, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबांके एवं व्यापारी गण उपस्थित थेद्य 9 राजमाता सिंधिया शासकीय पीजी कन्या महाविद्यालय में आज आजादी का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अंतर्गत दांडी यात्रा साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें एन सी सी एवं एनएसएस के प्रभारी अधिकारी एवं उक्त इकाइयों की छात्राओं ने भाग लिया। 10 ग्राम रामाकोना में प्रतिवर्ष होली के पंचमी से शासकीय एकनाथ षष्ठी मेले का आयोजन किया जाता था। परंतु कोरोना महामारी निरंतर बडती जा रही है जिसे देखते हुये सभी मेले के आयोजन को निरस्त किये गये है। बुधवार को ग्राम पंचायत रामाकोना में बैठक ली गई ।जिसमें किरण कुमार धुर्वे सरपंच,मुन्ना भाई अब्दुल कलाम अंसारी उपसरपंच, अनिल ईधाते सचिव की मौजूदगी में सर्व सहमति से एकनाथ षष्ठी मेले को निरस्त करने के निर्णय लिया गया ।