1.100 साल सत्ता में नही आएगी कांग्रेस , प्रभारी मंत्री कमल पटेल पहुंचे छिंदवाड़ा पत्रकारों से की चर्चा 2. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के नाम पर भ्रष्टाचार , कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन 3 अब हितग्राहियों को नहीं देना होगा निगम को 3.50 लाख रुपए , भाजपा जिलाध्यक्ष की पहल पर प्रभारी मंत्री ने निगम कमिश्नर को दिए निर्देश 4 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक , शासन की योजनाओं को लेकर दिया आवश्यक दिशा निर्देश 5 कलेक्ट्रेट परिसर के पास युवक ने खाया जहर, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज 1 प्रभारी मंत्री कमल पटेल मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे जहां पर उन्होंने कलक्ट्रेट सभाकक्ष पत्रकार वार्ता की। प्रभारी मंत्री ने ईवीएम मशीन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस डिप्रेशन में आ गई है इस कारण वह ईवीएम मशीन को गलत कह रही है।आने वाले 100 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि भारत सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आयी है जिसमे हमारे पूर्वजों के गौरवशाली इतिहास को पढ़ाया जाएगा। अब अकबर महान नही पढ़ाया जाएगा अब स्कूलों में महाराणा प्रताप महान पढ़ाया जाएगा। जिससे देश के लोगों में देश भक्ति की भावना आएगी 2 कांग्रेस के द्वारा मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री कन्या योजना के नाम पर भ्रष्टाचार करने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने हाल ही घोषणा की है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह में 55 हजार रुपये दिये जायेंगे। जिसके अन्तर्गत कन्या को केवल 11 हजार रुपयों की राशि दी जावेगी शेष राशि में 6 हजार रुपये विवाह सम्मेलन का खर्च और 38 हजार रुपये विभिन्न सामग्री में व्यय किये जाने की घोषणा की गई है। यह योजना भ्रष्ट्राचार को बढ़ावा देगी। साथ ही कन्याओं को घटिया सामग्री वितरित करने का रास्ता खोलेगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद थे। 3 साल 2019 में पीएम आवास योजना के तहत नगर निगम छिंदवाड़ा ने इमलीखेड़ा परतला और खजरी में मकान बनाकर बेचे थे 3 साल होने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ लेकिन नगर निगम ने इमलीखेड़ा प्रोजेक्ट में प्रत्येक हितग्राहियों से साढ़े तीन लाख रुपए बढ़ाने के नोटिस जारी किए तो वहीं परतला में 12 लाख रुपए बढ़ाने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद सभी हितग्राही भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू से मिले और विवेक बंटी साहू ने हितग्राहियों को राहत दिलाने का वादा करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कराई ।प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने इस मामले में निगम कमिश्नर से चर्चा करने के बाद हितग्राहियों से अनुबंध के आधार ही पैसे लिए जाने और इसके अलावा अन्य कोई दूसरी राशि नहीं वसूली करने के निर्देश दिए हैं। 4 कृषि विकास मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज जिले के विकास कार्यों और विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन की योजनाओं से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति और परिवारों को पात्रता के अनुरूप केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं का लाभ अनिवार्य रूप से मिले, एक भी पात्र शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित कराएं। फील्ड में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इस तरह का एक भी प्रकरण सामने आने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के साथ ही जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विवेक साहू भी मौजूद थे। 5 कलेक्ट्रेट परिसर के पास परासिया निवासी युवक प्रबल पिता धनलाल मालवी ने जहर खा लिया। जिसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। बताया जाता है कि युवक प्रबल मालवी ने अपने साथ धोखाधड़ी के कारण जहर खाया है। युवक को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रबल का कहना है कि सतीश बादशाह सहित कोयलांचल क्षेत्र के कुछ अन्य युवकों के द्वारा उसे पैसों के लेनदेन के कारण प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रताड़ना से तंग आकर युवक कलेक्ट्रेट पहुंचा था जहां पर उसने जहर खा लिया। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के आज रेल्वे स्टेशन छिंदवाडा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा पुष्पहारों व पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली और अंकुर शुक्ला सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री कमल पटेल के आज सर्किट हाऊस छिंदवाडा पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा पुष्पहारों और पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया। प्रभारी मंत्री का जिला प्रशासन की ओर से प्रभारी कलेक्टर हरेन्द्र नारायण के साथ ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल और अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। बिजली और पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा नगर पालिक निगम का घेराव किया गया। और निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का कहना है कि वार्ड क्रमांक 22 इमलिया बोहता और वार्ड नंबर 3 खजरी में बिजली और पानी की समस्या बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी निगम के द्वारा क्षेत्रवासियों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ग्राम पंचायत अंबाबानी तहसील मोहखेड के ग्रामीण मंगलवार को क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने और सरपंच सचिव पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि सरपंच सचिव के द्वारा कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके कारण ग्राम में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इसीलिए उन्होंने गांव में पानी की सप्लाई करने और सरपंच सचिव पर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की। पांढुर्ना के ढोलनखापा के एक विवाह समारोह में सोमवार को खाना खाने के बाद 12 लोगों की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान 2 लड़कीयो की मौत हो गई है । सभी बीमार पांढुर्ना अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा गर्मी के चलते भोजन खराब हो गया होगा और उसके कारण ही लोगों ने खा लिया होगा जिससे ऐसी स्थिति बनी । सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना सिविल अस्पताल लाया गया था जहां उनका इलाज जारी है । । मिशन नवोदय के अंतर्गत 2100 करोड़ के विकास कार्य और हितग्राहियों के लाभ को लेकर स्थानीय दशहरा मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह सहित भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। चार फाटक स्थित ओवर ब्रिज में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार दो कारो में भिड़ंत हो गई। जिसके कारण यहां पर घंटों ट्रैफिक जाम रहा। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के दादाजी और प्रसिद्ध सराफा व्यवसाई नरेंद्र साहू के पिताजी जयशंकर साहू का बीते दिनों निधन हो गया था। प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल आज उनके निज निवास स्थान पहुंचे जहां पर प्रभारी मंत्री के द्वारा शोकाकुल परिवार से मुलाकात की गई।