क्षेत्रीय
21-Dec-2020

1. नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन की मांग को लेकर नर्मदा संत समर्थ भैया जी सरकार का आमरण अनशन 60 दिनों से अधिक बाद भी जारी है इस बीच नर्मदा के संरक्षण और संत के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले के पातालकोट के आदिवासी भील सामने आए हैं. गौरतलब है कि पातालकोट छिंदवाड़ा जिले के घने जंगलों में स्थित है जो काफी घने और गहरे इलाकों में से एक है. यहां के आदिवासी बहुत कम शहरी इलाकों की तरफ रुख करते हैं..पातालकोट के आसपास से निकलने वाली कई छोटी नदियां है जो नर्मदा की सहायक नदियों के रूप में जानी जाती है. सोमवार को नर्मदा के सिद्ध घाट में अनशन रत संत समर्थ भैया जी सरकार के पास ये आदिवासी काफी संख्या में पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया. आपको बता दें कि अमरकंटक से लेकर संपूर्ण नर्मदा के किनारे तटों पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने और नर्मदा से अवैध रेत खनन को रोकने की मांग को लेकर समर्थ भैया जी सरकार आमरण अनशन में है. 2 साइबर केस के नाम पर अवैध वसूली में बुरी तरह फंसे जबलपुर पुलिस के कारनामे सामने आने लगे हैं। नोएडा से जुड़े साइबर फ्रॉड मामले को रफा-दफा करने के एवज में 28.70 लाख रुपए वसूलने के बाद पुलिस वाले 20 लाख और मांग रहे थे। आरोपी पुलिस वालों ने शिकायतकर्ता को भी ठगी के इस प्लान में शामिल कर लिया था। यूपी पुलिस द्वारा मामला उजागर करने के बाद अब एमपी पुलिस ने पूरे मामले में प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं। यूपी पुलिस ने एमपी के दो एसआई और एक आरक्षक समेत पांच लोगों को अरेस्ट किया है। 3 जबलपुर के गोहलपुर सम्भाग की सीएसपी अखिलेश गौर और उनकी पुलिस टीम ने साल 2020 में कोरोना काल के बावजूद जुआ,सट्टा, अवैध हथियार,शराब समेत प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों को बड़ी तादात में अंजाम दिया है। ताजा जारी हुए आंकड़ों में करीब 3 हजार आदतन अपराधियो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई वही इनके उल्लंघन पर 32 ओवर किये गए।आबकारी और जुआ सट्टे के खिलाफ मुहिम की बात की जाए तो 1000 से अधिक प्रकरण बनाए गए है। 4 15 साल की उम्र में लिये देहदान के संकल्प को अमली जामा पहनाने के लिए मुकेश हिड़ाऊ अपने 45वें जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गए। मेडिकल के शरीर रचना विभाग पहुंचकर कोष्टा मोहल्ला शहीद उदयचंद वार्ड मंडला निवासी हिडा़ऊ ने मरणोपरांत अपनी देह दान करने का फार्म भरा जिसके लिए उनकी पत्नी व बच्चों ने सहमति दी। 5 आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने में की जा रही हीलाहवाली पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है। जगह-जगह शिविर आयोजित कर योजना के कार्ड बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। रविवार को बरगी विकासखंड के देवरी पटपटरा ग्राम पंचायत भवन में शिविर लगाकर महज पांच घंटे के भीतर 129 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्ड बनाने में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए तथा कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न होने पाए इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया के निर्देश पर डीपीएम विजय पांडेय ने बरगी पहुंचकर शिविर का जायजा लिया। 6 जबलपुर स्थित गधेरी के जंगली में कच्ची शराब बनाने एकत्र किए गए 6400 लीटर को लाहन को पुलिस ने फिर नष्ट कर दिया, अवैध कारोबारी इतने लाहन से करीब 25 सौ लीटर क च्ची शराब बनाने की तैयारी में रहे. पुलिस की दबिश से अवैध कारोबारियों में भगदड़ मची रही.गौरतलब है कि गधेरी के घने जंगलों को अवैध कारोबारियों ने कच्ची शराब बनाने का अड्डा बना रखा है, जहां पर जगह जगह इस तरह का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गधेरी के घने जंगल में भारी मात्रा में लाहन एकत्र कर कच्ची शराब बनाने की तैयारी की जा रही है, इस बात की खबर मिलते ही खमरिया पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही शराब बनाने में जुटे कारोबारियों में भगदड़ मच गई, पुलिस ने मौके पर देखा कि 32 ड्रमों में करीब 64 सौ लीटर लाहन भरा है, जिसकी मदद से कच्ची शराब तैयार की जाती, पुलिस ने उक्त लाहन को जंगल में ही नष्ट कर दिया. 7. दो अग्नि दुर्घटनाओं में 20 लाख का कपड़ा और पांच लाख के फल स्वाहा हो गए। पहली घटना गोहलपुर क्षेत्र में आजाद पार्क के सामने की है। यहां कपड़े की दुकान में आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे आग लग गई। वहीं दूसरी घटना रामपुर आजाद चैक स्थित फल मंडी की है। यहां रविवार देर रात करीब 3 बजे भड़की आग में छह फल की दुकानें स्वाहा हो गईं। फायर ब्रिगेड की मदद से दोनों ही हादसों पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार रामपुर आजाद चैक स्थित फल व सब्जी मंडी रविवार देर रात ठेलों में आग भड़क गई। चीता मोबाइल ने कंट्रोल रूम को खबर दी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के दो वाहन पहुंचे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया। सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें हादसे की जानकारी हुई। 8. स्टेशन का ड्रॉप एंड गो.. एरिया यात्रियों को उतार कर जाने के लिए होता है.. वाहन खड़ा कर सामान लेकर उन्हें स्टेशन तक छोड़ने जाने के लिए... यह समझाइश सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया के निरीक्षण के दौरान ड्रॉप एंड गो एरिया में खड़े वाहन चालकों से कही.. उन्होंने ड्रॉप एंड गो एरिया में वाहन लेकर खड़े लोगों को वाहन स्टैंड में वाहन पार्क करने की सलाह दी। 9 कोरोनाकाल में मेट्रो बसों के मंथली व त्रैमासिक पास नहीं बन पा रहे हैं। इससे रोज के सफर करने वाले परेशान हो रहे हैं। इधर कुछ दिनों से बसों के कंडक्टर्स द्वारा तय किराए से अधिक वसूलने की शिकायतें भी आ रही हैं। इससे भी सवारियाँ मेट्रो बसों से तौबा कर रही हैं। उन्हें इस विपरीत समय में अधिक किराया देने से बेहतर खुद के वाहन से जाना ज्यादा सुरक्षित लग रहा है।यही वजह है कि ज्यादातर मेट्रो बसें सड़कों पर खाली ही दिखती हैं। जेसीटीएसएल ने दावा किया था कि 50 मेट्रो बसों का संचालन दिसम्बर के दूसरे सप्ताह तक शुरू हो जाएगा। लेकिन अब भी 35 बसें ही सड़कों पर दौड़ रही हैं। 10 शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीती रात रामपुर में घटी दुर्घटना को लेकर गोरखपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया । आपको बता दें कि रामपुर चुंगी चैकी के पास रात्रि में शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना हो जाने के कारण यहां की गरीब फल एवं सब्जी अकेले लगाने वाले व्यवसाई हैं की दुकानें जलकर राख हो गई एवं ठेले पर रखी सामग्री भी खराब हो गई इन्हें शीघ्रता शीघ्र शासन की ओर से मुआवजा दिया जाए यह मांग शिवसेना द्वारा की गई । 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 दिसम्बर को 54 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 322 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 36 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 54 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 449 हो गई है और रिकवरी रेट 95.67 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं