क्षेत्रीय
03-Feb-2022

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार 1 जबलपुर में लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ी है। गिरोह के चारों सदस्यों को ओमती पुलिस ने देर रात तक गिरफ्तार कर लिया। रेनू पटेल ने खुद को अनाथ बताकर दशरथ पटेल से कोर्ट कैंपस के शिव मंदिर में ब्याह रचाया। जब दूल्हा दशरथ बाइक से नई दुल्हन को घर ले जा रहा था, तो रास्ते में वह बोली कि मुझे बैठने में दिक्कत हो रही है। दशरथ ने जैसे ही बाइक रोकी, इतने में वो पीछे से आ रहे अपने प्रेमी भागचंद की बाइक पर बैठकर उसके साथ फरार हो गई। महिला गहने और कैश भी साथ ले गई। 2 शहर के विजय नगर थाना के अंतर्गत पुलिस ने एक चोर को वाहन चोरी करने से पहले धर दबोचा । थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अहिंसा चौक में एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा है जो वहान चोरी की फिराक में है,जहा सूचना पर तत्काल कार्यवाही के लिए टीम गठित करते हुए बताये हुए स्थान पर दबिश देते हुए युवक को हिरासत में लिए गया जिसका नाम भरत बर्मन है जो पहले भी चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है। 3 सोशल मीडिया में हिंदू समाज के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन व राजनैतिक संगठनो में हड़कम्प व आक्रोश है। वायरल वीडियो के बाद हिन्दू संघठनो द्वारा एसपी को ज्ञापन देते हुए उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई है 4 जीआरपी और आरपीएफ ने आज संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चलती ट्रेन में बुजुर्ग और भोले भाले लोगों को अपना निशाना बनाने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है,ठग का नाम पंकज चौकसे बताया जा रहा है जो कि मूलता होशंगाबाद जिले का रहने वाला है, बीते कुछ दिनों के भीतर ही इस ठग ने ट्रेनो में सफर करने वाले यात्रियों को ठगने का काम किया है, आज जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने मदन महल रेलवे स्टेशन से ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है......... 5 आज नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा मेन रोड रांझी में नाली निर्माण के नाम पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान भेदभाव पूर्ण रवैया से कार्य करने का आरोप मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामदास यादव ने लगाया है ।


खबरें और भी हैं