क्षेत्रीय
विधानसभा लोकसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है । गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है । जिसके बाद पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिया है । जिसके लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को पार्टी की ओर से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी । और पूरे प्रदेश में स्थानीय मुद्दों को लेकर पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी । साथ ही पार्टी में अपराधी , भ्रष्टाचारी नेताओं को टिकट बिल्कुल नहीं दिया जाएगा ।