क्षेत्रीय
27-Apr-2021

1 राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जबलपुर से निश्चित ही कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा मेरा जबलपुर, मेरा मध्यप्रदेश और मेरे देश की अव्यवस्था को लेकर मेरे दर्द की झलक। मैं निश्चित ही जबलपुर से कोई चुनाव नहीं लडूंगा पर शहर के हक और अधिकारों के लिए आवाज जरूर उठाऊंगा। ऐसे में शहरवासी खुद को अकेला और बेबस महसूस ना करे, वह इस दर्द में उनके साथ हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जरूरत, जनसंख्या और मरीजों के आधार पर रेमेडिसिविर का संभागीय कोटा निर्धारित किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि इंदौर को 30त्न का कोटा दिया जा रहा है तो जबलपुर का अनुपात क्या होना चाहिए ? 1 लाख रेमेडिसिवर 30 अप्रैल तक मप्र को मिलेगी, जबकि लगभग 92 हज़ार मिल चुकी हैं। इसमें जबलपुर को क्या दिया महज चंद हज़ार इंजेक्शन? उन्होंने कहा कि यह जबलपुर के साथ सौतेला व्यवहार है। 2 कोरोना सक्रमण के बीच में आज पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने अत्याधुनिक एम्बुलेंस की सौगात दी। मझौली सीएचसी को यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस दिया गया है। इसका संचालन हो सके, इसके लिए क्षेत्र के 21 बीजेपी कार्यकर्ता पांच-पांच हजार रुपए हर साल देंगे। इससे पहले इसी तरह की एम्बुलेंस वह पाटन अस्पताल को भी दे चुके हैं। पाटन विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि यह एक हाई एंड एम्बुलेंस है। एसी युक्त इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन, मॉनीटर, सब मशीन लगाने की व्यवस्था है। दो मरीज और चार अटेंडर एक साथ इसमें बैठ सकते हैं। डॉक्टर इसमें खड़े-खड़े इलाज कर सकते हैं। इसमें दवाओं के लिए कम्पार्टमेंट बनाए गए हैं। पाटन विधायक के मुताबिक दो महीने पहले वह पाटन को भी इसी तरह का अत्याधुनिक एम्बुलेंस दे चुके हैं। 3 जबलपुर में लॉकडाउन में घर से निकलने पर गोली मारने का आदेश की अफवाह फैलाने वाले युवक कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने सोशल मीडिया पर यह खबर फैलाई थी, जिससे हड़कम्प मच गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसबीआई कालोनी चेरीताल क्षेत्र में रहने वाले दुर्गेश चौधरी नामक युवक ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैला दी थी 4 कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए रेलवे इन दिनों पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटा है। न सिर्फ स्पेशल ट्रेन चलाकर वह यात्रियों की मदद कर रहा है बल्कि इस बार शहर के लोगों की मदद के लिए भी रेलवे आगे आया है। उसने पहले ही मदनमहल रेलवे स्टेशन पर 21 आइसोलेशन कोच तैयार कर खड़े कर दिए हैं और अब रेलवे ने भेड़ाघाट में ऑक्सीजन एक्सप्रेस से आक्सीजन के ट्रक उतारने के लिए रैम्प भी बना लिया है। रेलवे द्वारा चलाई जा रही आक्सीजन एक्सप्रेस को यदि जरूरत पडऩे पर जबलपुर लाया जाता है तो उसे भेड़ाघाट में खड़ा कर यहां पर एक्सप्रेस से ट्रैक आसानी से उतारा जाएगा। 5 मदन महल क्षेत्र स्थित शुभम अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति अवरुद्ध होने से कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वजन ने हंगामा कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया गया। बताया जाता है कि कालीमठ निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला करीब 20 दिन पहले दशमेश द्वार के समीप स्थित शुभम अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। उपचार के दौरान अस्पताल में बिजली गुल हो जाने से ऑक्सीजन की आपूर्ति कुछ देर के लिए ठप्प हो गई। इस दौरान वहां भर्ती तमाम मरीजों का दम घुटने लगा। अस्पताल प्रबंधन ने जेनरेटर चालू किया परंतु वह ऑक्सीजन सप्लाई का लोड नहीं ले पाया। इसी बीच महिला की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित स्वजन ने हंगामा कर दिया। इस दौरान एसडीएम आशीष पांडेय ने अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जांच भी की। 6 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की पोट्रेट रंगोली को देखकर हर किसी को आश्चर्य हो रहा है कि ये रंगोली है या फिर स्वयं विद्यासागर जी महाराज हैं। रंगोली में काफी बारीकि से काम किया गया है। जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इसे 16 घंटों की मेहनत से तैयार किया गया है। कलाकार रजत गढ़ेवाल ने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देने के लिए इसे तैयार किया था। सभी को उनका यह अनोखा अंदाज पसंद आया। इंटरनेट मीडिया पर इसे साझा करते ही, कुछ ही मिनटों में यह रंगोली इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। 7 कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर और प्रशासन द्वारा सख्ती बरतें जाने का परिणाम यह है कि शादियां तो हो रही हैं, लेकिन इनमें कई शादियां ऐसी हैं कि इसमें दुल्हन मेकअप आर्टिस्ट को बुक नहीं कर रही हैं, बल्कि अपना मेकअप स्वयं ही कर रही हैं। हाल ही में विवाह बंधन में बंधने वाली चारू चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी का मेकअप स्वयं ही किया, इन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर जरा सी भी लापरवाही आपके व अपनों के लिए मुसीबत बन सकती है। इसलिए बेहतर यही है कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर सजग हो जाएं। 8 कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की हद दर्जे की लापरवाही सामने आई है। रिज रोड स्थित लेखा नगर में रहने वाली 25 वर्षीय वुशू खिलाड़ी के घर 20 दिन बाद टीम पहुंची और कोरोना संक्रमित बताते हुए होम क्वारैंटाइन का पोस्टर चिपका गई। इसी तरह राइट टाउन में भी टीम ने तब होम क्वारैंटाइन का पोस्टर चिपकाया, जब संक्रमित ठीक हो गए। 9 कोरोना संक्रमण के बीच कई तरह की सकारात्मक पहल भी हो रही है। लोग अपने-अपने स्तर से इस लड़ाई में सहयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयास गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने किया है। उन्होंने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। सीएम को पत्र लिखते हुए कहा है कि ऐसा वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर कर रहे हैं। 10 जिले में 26 अप्रैल तक होम क्वारैंटाइन रहने वालों की संख्या 6491 पहुंच गई है। इससे कहीं अधिक संख्या ऐसे मरीजों की है, जो रैपिड टेस्ट कराने के बाद लोकल डॉक्टरों की सलाह पर घर में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। ऐसे में होम क्वारैंटाइन और संदिग्धों के चलते बाजार से जरूरी उपकरण गायब हो चुके हैं। जिसके पास हैं, भी वह दो से ढाई गुना महंगे कीमत पर बेच रहा है। जानकारी के अनुसार अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की कमी झेल रहे कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरी संसाधन की किल्लत बढ़ गई है। घर पर रहते हुए जांच व उपचार के लिए आवश्यक पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जैसे उपकरण बाजार में ढूंढे नहीं मिल रहे। कुछ दवाइयों की किल्लत भी सिरदर्द बन गई है। ऑक्सीजन के लिए भी लोग इधर-उधर भटक रहे हैं।


खबरें और भी हैं