1 नगरीय चुनाव की तैयारी को लेकर प्रदेश कंाग्रेस द्वारा जबलपुर के लिये प्रभारी नियुक्त की गईं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने आज लगातार दूसरे दिन भी नगर कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेकर तैयारियों के लिये निर्देश दिये। आज भी दावेदार उनसे मिलने आते रहे। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि महापौर पद के चुनाव के लिये पार्टी की गाइड लाइन में बदलाव भी हो सकता है। 2 जबलपुर की जेल में कैदी अब पढ़ाई कर डिग्री भी ले रहे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेंट्रल जेल में ऐसे 220 बंदी विभिन्न पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी कर अब उनकी परीक्षाएं दे रहे हैं। इन बंदियों में 30 महिलाएं भी शामिल हैं। बंदियों की परीक्षाएं 13 मार्च तक आयोजित होगी। जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार के मुताबिक सेंट्रल जेल में 20 जनवरी 2010 को इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी का सेंटर खुला था। अब तक 1800 बंदी यहां विभिन्न पाठ्यक्रम से डिग्री-डिप्लोमा ले चुके है। 3 मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। अग्रवाल बारातघर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश और विधायक विनय सक्सेना ने एक पत्रकारवार्ता में दी। दोनों नेताओं ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में बीमारियों की जांच के साथ दवायें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। 4 पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने कटनी मुड़वारा रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया। सुबह से शुरू हुए निरीक्षण के इस कार्य मे महाप्रबंधक ने साफ सफाई, यात्री सुविधाएं, यात्री प्रतीक्षालय,और खानपान के स्टाल का निरीक्षण किया। रेलवे जीएम ने इसके बाद दमोह, सागर और बीना रेलखंड का निरीक्षण किया। जबलपुर पहुचने पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि ये एक वार्षिक निरीक्षण है जो कटनी से बीना रुट पर किया गया।निरीक्षण में रेलवे के ब्रिज, लाईन और व्यवस्थाओ को देखा गया। बाइट-शैलेन्द्र कुमार सिंह महाप्रबंधक 5 पुलिस को गाँजा की एक बड़ी खेप पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने गाँजा तस्करी के आरोप में विकास चैरसिया नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोहलपुर नर्मदा नगर के पास एक युवक जिसके कंधे पर बैग टंगा है उसमें गाँजा भरा हुआ है। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर जब घेराबंदी कर युवक की तलाशी की तब उसके बैग से 10 किलो से अधिक गाँजा भरा हुआ था । पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की है। एडिशनल एसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकडे गए गांजे की कीमत एक लाख रुपये है। बाइट-अमित कुमार एएसपी सिटी 6 दबंगो के खिलाफ एक महिला ने बार- बार थाने में शिकायत की पर पुलिस ने उनकी एक न सुनी आखिरकार सिस्टम से थक हार कर एक महिला अपने दो मासूम बच्चो के साथ कोतवाली थाने के बाहर धरने पर बैठ गई,इतना सब होने के बाद भी कोतवाली पुलिस का महिला के ऊपर दिल नही पसीजा,महिला थाने के बाहर बैठी रही और पुलिस तमाशबीन बनी सब कुछ देखती रही...... .कोतवाली थाना के बाहर धरने पर बैठी महिला का आरोप है कि इलाके के ही कुछ लोग उसके परिवार वालो को परेशान कर रहा है इतना ही नही जबरन उसके मकान पर कब्जा भी जमाना चाह रहे है,जिसको लेकर पीडि़ता ने थाने में अनेकों शिकायतें कि पर पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंग रही थी, पुलिस की लापरवाही के कारण दबंग के हौसले इतने बढ़ गए कि अब वह आए दिन घर में आकर रेप करने की धमकी दे रहे हैं। 7 आबकारी विभाग के दो एसआई और दो आरक्षकों द्वारा गोरखपुर स्थित कंट्रोल रूम से 172 बॉटल अंग्रेजी शराब चोरी मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर टीआई सारिका पांडे ने मौके पर पहुंच कर वहां लगे सीसीटीवी की सीडीआर जब्त की। टूटी हुई आलमारी को देखा और इसके बाद इसे सील किया। जब्त शराब का रिकॉर्ड देखा। पुलिस जब्त सीडीआर को फारेंसिंक लैब भिजवाएगी। वहां से रिपोर्ट प्राप्त करेगी कि सीडीआर में किसी तरह का छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। गोरखपुर टीआई ने आबकारी निरीक्षकों के साथ आबकारी कंट्रोल रूम में जांच करने पहुंची थी। इस दौरान कंट्रोल रूम में प्रभारी जीएल मरावी भी मौजूद रहे। टीआई ने पूछताछ की कि उस रात कंट्रोल रूम में किसकी ड्यूटी थी। अलमारी की चाबी किसके पास रहती है। चोरी शराब किस ब्रांड की थी और उसकी कीमत क्या थी? विवेचना में इन सारे तथ्यों को शामिल किया है। 8 कौशल विकास संचालनालय का कार्यालय जबलपुर में ही रहेगा। उक्ताशय का जवाब सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दिया गया। उक्त जवाब उस जनहित याचिका में दिया गया है, जिसमें कौशल विकास संचालनालय कार्यालय को जबलपुर से भोपाल स्थानांतरित किए जाने की संभावना के मद्देनजर दायर की गई थी। चीफ जस्टिस मोह. रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने उक्त जवाब का अवलोकन करने के बाद मामलों का पटाक्षेप कर दिया। यह जनहित के मामले कौशल विकास संचानालय जबलपुर कर्मचारी संघ तथा मदन मोहन शकरगाए की ओर से दायर किए गए थे। जिसमें कहा गया था कि संचालक भोपाल में बैठक कार्यालय का संचालन कर रहे हैं। संचालनालय होने के बावजूद भी संचालक यदा-कदा ही जबलपुर आते हैं। कौशल विभाग संचानालय का कार्यालय भोपाल स्थानांतरित किए जाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश किए गए हलफनामे में बताया गया कि कौशल विकास संचालनालय जबलपुर से भोपाल स्थानांतरित किए जाने की कोई योजना नहीं है। सरकार की ओर से युगलपीठ को बताया गया कि कौशल विकास के डायरेक्टर पद पर स्थाई नियुक्ति प्रदान नहीं की गयी है। इसका अतिरिक्त प्रभारी दिया गया है 9 ओमती थाना क्षेत्र में अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार पर पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 13 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं पुलिस के अनुसार कार्तिक होटल के पीछे छोटे साहब द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग का कार्य किया जा रहा था जहां मौके पर दबिश देने पर छोटे साहब एक ऑटो में गैस भरते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया जबकि ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि छोटे साहब के पास गैस कनेक्शन भी नही था,,उसके बावजूद भी जानते हुए ज्वलनशील पदार्थ गैस भरने का अवैध काम किया जा रहा था,,मौके से तीन गैस सिलेंडर पुलिस ने बरामद किए हैं ,,वहीं दूसरी कार्रवाई में ओमती पुलिस ने नागरथ चैक में टिंकू सोनकर द्वारा अवैध रूप से 10 गैस सिलेंडर रखे गए थे,,जो खुलेआम अवैध रूप से ऑटो में गैस रिफलिंग का काम कर रहा था, जिनको भी पुलिस ने जप्त किया है जिसमें से 5 सिलेंडर खाली और 5 भरे हुए थे,, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है बाइट सतीश झारिया एस आई 10 सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पकड़े गए केंट बोर्ड के बर्खास्त जालसाज कर्मी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घमापुर थाना क्षेत्र स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर पर छापामारी की। कार्रवाई के दौरान सेंटर संचालक ने पुलिस को बताया कि उक्त आरोपी केंट बोर्ड की वर्दी पहनकर उसके सेंटर पर आता था और धौंस दिखाकर ऑनलाइन फर्जी नियुक्ति पत्र बनवाकर बेरोजगारों को थमाकर उनसे पैसे ऐंठता था। इस संबंध में टीआई विजय तिवारी ने बताया कि मिलिट्री इंटेलीजेंस द्वारा पकड़े गए जालसाज राजबंधु गोंड के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह घमापुर स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर से फर्जी नियुक्ति पत्र निकलवाता था। संचालक के पूछने पर वह अधिकारियों की धौंस दिखाता था और प्रति नियुक्ति पत्र का प्रिंट निकलवाने के 20 रुपए शुल्क देता था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने घमापुर क्षेत्र स्थित सौरभ कम्प्यूटर सेंटर पर छापा मारकर कम्प्यूटर व कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं।