शिवपुरी जिले में लगातार बारिश के बीच नदी नाले उफान पर हैं। जिले में छर्च के पास कूनो नदी उफान पर होने से कई गांवों का संपर्क कट गया है। इसी तरह सिंध नदी के कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ा है। पोहरी के पास पवा का बरसाती झरना पर्यटकों को लुभा रहा है। शिवपुरी जिले के पोहरी के पास मौजूद प्राचीन पवा झरना झरने पर पानी का तेज भाव देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर पोहरी के जंगल में स्थित पवा एक बरसाती झरना है। बरसात के दिनों में आसपास के क्षेत्र से एकात्रित पानी झरने का रूप लेकर करीब 50 फीट ऊचाई से गिरता है। घने जंगल में स्थित इस प्राकृतिक जलप्रपात की 50 फीट से पानी गिरने का नजारा इस समय देखने लायक है। तेज बारिश के बीच जंगल के क्षेत्र में चारों ओर से पानी का भराव इस जलप्रपात की ओर होने से जल प्रपात और बड़ी मात्रा में पानी का एकत्रीकरण हो गया है। बारिश से पवा का बरसाती झरना अपने पूरे शबाब पर है। इस प्राकृतिक जल प्रपात को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है। जिले मेंअभी तक 653.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 608.9 मि.मी. वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है।