क्षेत्रीय
01-Apr-2021

भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री और मप्र स्काउड गाइड के जिला कमिश्नर राजेश लखेरा ने अपना 42वां जन्मदिवस अपने माता-पिता का आर्शीवाद लेकर मनाया। राजेश लखेरा ने जन्म दिवस के अवसर पर नगर के खेड़ापति हनुमान मंदिर बजरंग कुटी, पहुंचकर पूजा अर्चना की। उसके बाद प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान में आशीर्वाद लेकर पौधारोपण भी किया। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्व विद्यालय की दीदी माला बहन सहित अनेक बहनों ने सिर पर विजय का तिलक लगाकर उन्हें अपना आर्शीवाद प्रदान किया। नगर के अनेक समर्थकों द्वारा जगह जगह जन्म दिन पर लखेरा का स्वागत किया गया।। साथ ही बाबा खाटू श्याम की भजन संध्या आयोजित की गई । इससे पहले 30 मार्च रात 12 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा लखेरा के जन्म दिन पर नगर के दुर्गा मंदिर चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी गई।


खबरें और भी हैं