बालाघाट में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन लॉकडाउन से शहर में पसरा सन्नाटा, थम गई जिंदगीयां, जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार वैवाहिक कार्यक्रम में अनुमति से अधिक लोगों के शामिल होने का मामला, कलेक्टर के निर्देश पर चार कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही 12 से 22 अप्रैल तक जिले में बढ़ेंगा लाकडाउन, सीएम ने ली आपदा प्रबंधन समितियो की बैठक 1 देश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश सहित जिले में कोरोना की र तार लगातार बढ़ रही है। देश में कोरोना महामारी जब से प्रारंभ हुई है तब से पहली बार जिले में 9 अप्रैल को एक साथ 112 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजेटिव पाए गए है , और इसके एक दिन पूर्व 8 अप्रैल को 91 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजेटिव पाए गए , जो जिले के लिए चिंता का विषय है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले में भी शुक्रवार की शाम 6बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक 60 घंटे का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन के चलते नगर मु यालय सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में भी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और लोग घर से बाहर बहुत कम निकले जिससे शहर की गलियों में दिन-भर सन्नाटा पसरा रहा। नगर के प्रमुख चौक चौराहों में पुलिस के जवान व नपा के कर्मचारी तैनात रहे जिनके द्वारा आने-जाने वाले लोगों को रोक उनसे पूछताछ की गई।श् 2 बालाघाट तहसील के ग्राम मानेगांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में ५० लोगों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई थी। इस पर उन्होंने संबंधित पटवारीए पंचायत के सचिवए कोटवार एवं ग्राम रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी ने ग्राम पंचायत मानेगांव के सचिव श्री रामचंद बाहेश्वर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी मामले में बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे ने अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण पायलीध्मानेगांव हल्का के पटवारी सुखचंद धारणे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और ग्राम पंचायत मानेगांव के कोटवार देवेन्द्र उके को निलंबित कर दिया गया है और उसका मुख्यालय तहसील कार्यालय बालाघाट नियत कर दिया है। 3 मप्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों की आपदा प्रबंधन समितियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बात की। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों में लाकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया भी लिया गया है। वही बालाघाट जिले में १२ अप्रैल की रात से २२ अप्रैल की सुबह तक रहेगा लाकडाउन रहने का यह निर्णय एक शहर मे चर्चा बन गई। लेकिन देर शाम तक जिला प्रशासन की ओर से इस संबध में कोई सूचना नही मिली है। हांलाकि मुख्यमंत्री की आपदा प्रबंध समितियों के साथ १० अप्रेल को हुई वीडियो कांफ्रेस में आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया फैसला। सम्बंधित जिले के कलेक्टरध्दंडाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा १४४ के तहत में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे। 4 बालाघाट जिले मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सरकार अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए कदम उठती है। किस जिले में कोरोना की क्या परिस्थिति है। इसके लिए जिला आपदा प्रबधन समिति का गठन किया गया है। १० अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के हर जिले के आपदा प्रबधंन समिति के सदस्यो से वर्चुृअल मिटिंग की, बालाघाट आपदा प्रबधंन समिति की भी बैठक आयोजित की गई। परंतु इस समिति पर सवालिया निशान लगने लगे है। समिति में कौन सदस्य होंगे इसका स्पष्ट उल्लेख है। परंतु बालाघाट में जहां एक ओर समिति के अनिवार्य सदस्य होने की पात्रता रखने वाले विधायको को बैठक की सूचना नही दी जा रही है। वही दूसरी ओर अपात्र सदस्य बैठक मे हिस्सा ले रहे है। कोरोना जैसे संक्रमण के चलते जहां आमजन मानसिक रूप से परेशान है। बढ़ते पाजीटिव की संख्या और हो रही मौतो से एक तरीके से दहशत में है। एैसे में आपदा समिति की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। 5 ग्राम पंचायत गुदमा के वार्ड नंबर 14 मे बिजली के तार की चपेट में आने से दो गाय एंव एक बछडे की मौत हो गई प्राप्त जानकारीनुसार गुदमा बारंग की नर्सरी में पेड़ की शाखा गिरने से बिजली के तार नीचे झूल गए थे जिससे वहा चर रहे तीन मवेशी 3300 के वी बिजली तार की चपेट मे आ गए जिससे दो गाय एवं एक गाय के बच्चे की मौत हो गई दो मवेशी रमेश गोंडाने के बताए जा रहे है। बिजली विभाग उकवा के ई विश्वकर्मा का कहना है कि तार टूटने की जानकारी नहीं मिली थी जानकारी लगते ही बिजली काट दी गई थी एवं घटना स्थल पहुंच कर मवेशियों का पीएम कराकर मुआवजा दिलाने की कारवाई की गई है । 6 कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार पूरे राज्य में शुक्रवार 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 12 अप्रैल तक पूर्णता लाक डाउन किया गया है एवं हाट बाजार भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं इसी तारतम्य में शुक्रवार को उकवा का हाट बाजार बंद कराया गया तो व्यापारियों ने सडकों चौराहो पर अपनी दुकानें लगा ली पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद सभी दुकानें बंद कराई गई व्यापारियों ने बताया कि उकवा क्षेत्र का सबसे बड़ा हाट बाजार है जहां बालाघाट बैहर सालेटेकरी मंडला जैसे दूर.दूर से व्यापारी अपनी दुकानें लेकर आते हैं आज बाजार बंद रहेगा इसकी जानकारी व्यापारियों को नहीं थी अब व्यापारियों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा 7 प्रदेश में कोरोना के मरीजों की बढती संख्या को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में शुक्रवार की शाम ६ बजे से सोमवार की सुबह ६ तक के लिए लाकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं कोरोनो पाजेटिव मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के संबंध में १० अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो काफ्रेंस में कहा कि कोविड के मरीजों के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड का इंतजाम किया जा रहा है। मरीजों के लिए आक्सीजन एवं रेमडीविसियर इन्जेक्शन की कमी नहीं होने दी जायेगी। कोविड मरीजों को अच्छा भोजन मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाये।